पैन कार्ड चेक करना है UTI | पैन कार्ड स्टेटस चेक | पैन कार्ड स्टेटस पोस्ट ऑफिस | मेरा पैन कार्ड नहीं आया | पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर
आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप चेक कर सकते हैं पैन कार्ड स्टेटस चेक l आपने चाहे UTIITSL से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया हो या NSDL से l अगर आपने पैन कार्ड को reprint भी कराया है, तो उसकी स्थिति भी आप चेक कर सकते हैं l पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी है और Acknowledgement no. या Application no. जिसकी सहायता से आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक कर सकेंगे l
पैन कार्ड स्टेटस चेक
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप अपने पैन कार्ड की वर्तमान स्थिति जानना चाहते हैं, तो यह भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं l पैन कार्ड की वर्तमान स्थिति जानने से पहले यह निश्चय कर ले की आपने पैन कार्ड के लिए NSDL से आवेदन किया है या UTIITSL से l
- आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन
बहुत से लोग इमरजेंसी में पैन कार्ड के लिए UTIITSL से e pan card के लिए आवेदन कर देते हैं और उसके बाद जब पता चलता है कि इससे केवल उन्हें e pan card दिया जाएगा, फिजिकल पैन कार्ड नहीं दिया जाएगा और ना ही घर के पते पर पहुंचाया जाएगा, तो वह पुनः फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं l
पैन कार्ड स्टेटस चेक overview
Topic | पैन कार्ड स्टेटस चेक |
Company | UTI Infrastructure Technology & Services Limited |
Services | Pan card |
Article type | Pan card status |
Checking process | Online |
Tracking process | Online |
Tracking by | mentioned in below |
Official website | utiitsl.com |
पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें
यदि आपने स्वयं पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आपकी रजिस्टर्ड ईमेल में Acknowledgement no. आया होगा, उस नंबर की सहायता से आप पैन कार्ड को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और पैन कार्ड का आवेदन आगे बढ़ाया गया है या नहीं, यह भी पता लगा सकते हैं l साथ ही पैन कार्ड की वर्तमान स्थिति, या वह घर के पते पर पहुंचा है या नहीं, यह भी आप देख सकते हैं l तो दोस्तों बिना देरी किए आइए जानते हैं पैन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया –
- पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले utiitsl.com पर जाएं
- उसके बाद Pan Card Services वाले टैब से Track your Pan Card पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नीचे दिखाए गए फॉर्म की तरह नए पेज में फॉर्म खुलेगा –
- अब Pan No. और D.O.B. (जन्म तारीख) डालकर submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पैन कार्ड की वर्तमान स्थिति खुल जाएगी
तो दोस्तों देख लिया है आपने कितनी आसानी से हम ऑनलाइन पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं l इसके लिए हमारे पास केवल पैन कार्ड की जानकारी होना चाहिए और एक मोबाइल l इस पोस्ट से संबंधित सुझाव या प्रश्न हेतु कमेंट करें l यदि आपको अन्य कोई सहायता चाहिए तो उसके लिए कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट करें l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पैन कार्ड चेक करना है UTI | पैन कार्ड स्टेटस चेक | पैन कार्ड स्टेटस पोस्ट ऑफिस | मेरा पैन कार्ड नहीं आया | पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर यदि पैन कार्ड स्टेटस से सम्बन्धित कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट करके ज़रूर पूछें l
FAQs – पैन कार्ड स्टेटस चेक
पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा ?
पैन कार्ड तो मात्र 3 दिन के अंदर बन जाता है और उसे मेल भी कर दिया जाता है, ताकि पैन कार्ड धारक इमरजेंसी में उसका इस्तेमाल कर सके l
पैन कार्ड घर में कब तक आएगा ?
पैन कार्ड बनते ही उसे पैक करके कोरियर कंपनी में भेज दिया जाता है l अब यह उस कंपनी के ऊपर और उसकी सर्विस पर निर्भर करता है कि वह पैन कार्ड को कितने दिन में संबंधित पते पर पहुंचाएगा l