मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP : आवेदन, वैधता, फीस | MP domicile certificate online apply | मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज MP | मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP | domicile certificate mp jabalpur | MP Domicile certificate validity | mp domicile certificate by cm helpline number
क्या आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं? क्या आप मध्यप्रदेश में जन्म से ही रह रहे हैं? क्या आपको मध्य प्रदेश की योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है? क्या आपके पास कोई सबूत है जिससे यह पता चले कि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं? अगर नहीं, तो आज आपको हम आपके मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का सबूत देंगे l
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP
दोस्तों जब भी हमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई योजनाओं का लाभ लेना होता है, तब हमें एक बहुत ही अहम प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है, जिसका नाम मूल निवासी प्रमाण पत्र है l यह प्रमाण पत्र क्या होता है, मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP, मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online, मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज MP और इसे कैसे बनाया जाता है; आज के आर्टिकल में आप यही जानने वाले हैं l
दोस्तों मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं, आज के आर्टिकल में आप यही जानने वाले हैं l आपको हम मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने का इतना आसान तरीका बताएंगे कि आपने इससे पहले कभी उस तरीके से, मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं बनवाया होगा l दोस्तों अगर आपके परिवार में से किसी का भी मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं बना है, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और एक – एक करके अपने सभी सदस्यों का (जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है) मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा लें l
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP overview
Topic | मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP |
Organization | लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश |
Portal | MP e district |
State | Madhya Pradesh |
Article type | certificte apply |
Certificate | Domicile Certificate |
Apply process | Online |
Session | 2023 |
Charge | nill |
Approval | within 1 -2 days |
Official website | mpedistrict.gov.in |
मूल निवासी प्रमाण पत्र क्या होता है
दोस्त आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर मूल निवासी प्रमाण पत्र होता क्या है? तो दोस्तों आपको बता दें कि प्रमाण पत्र का मतलब होता है, प्रमाणित करना और मूलनिवासी का मतलब स्थाई रूप से निवास करना l तो मूल निवासी प्रमाण पत्र का अर्थ हुआ स्थाई रूप से निवास करने वाला प्रमाण पत्र l
मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है
दोस्तों आपको जब भी कोई योजना का लाभ लेना होता है या अपने बच्चों के लिए स्कूल में प्रवेश लेना होता है या अन्य किसी भी प्रक्रिया में आवेदन के समय, आपसे मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने वाला सबूत मांगा जाता है l कई ऐसी योजनाएं होती हैं जिनमें केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं l ऐसी योजनाएं विशेष रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की जाती है l तो अगर आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और बनवाना चाहते हैं मूल निवासी प्रमाण पत्र, तो आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं l
MP Domicile certificate eligibility
मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए –
- आपको मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- सबूत के तौर पर आपकी आधार कार्ड में आपके घर का स्थाई पता होना चाहिए
मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज MP
मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, तभी आप मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं l नीचे जो अभी जी से हमने बताई है उसे आप मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के पहले तैयार रखें l
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एक बात का खास ध्यान रखें कि मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online वही बनवा सकता है जिसके आधार कार्ड में स्वयं का मोबाइल नंबर लिंक हो l क्योंकि मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा l
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP
दोस्तों पहले यह निश्चय कर ले कि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं या आपके माता-पिता जन्म से ही मध्यप्रदेश में निवास करते हैं और आगे भी आप यहीं पर जिंदगी गुजारना चाहते हैं l मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं l आज हम जानेंगे कि किस प्रकार आप केवल 5 मिनट के अंदर मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं l
MP domicile certificate online apply
मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online बनवाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं l पहला तरीका – आप mpedistrict की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते हैं l दूसरा तरीका है कि आप CM helpline number पर कॉल करके भी मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online बनवा सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको MP domicile certificate online apply CM helpline number के द्वारा बनवाने का तरीका बताएंगे l
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP by cm helpline number
मध्य प्रदेश के सभी निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, वह अपना और अपने परिवार वालों का मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं l यदि आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर नहीं है तो आप CM helpline number पर कॉल करके मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online बनवा सकते हैं l जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे हमने बताई है
- मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले CM helpline number पर कॉल करें
- उसके बाद Customer care को बताएं कि आप मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं
- अब आपसे आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा
- उसके बाद घर का सही पता और परिवार में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के बारे में विवरण लिया जाएगा
- सारी जानकारी की जांच होने के बाद, दिए गए मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजी जाएगी
- उस लिंक पर क्लिक करके आपको आधार नंबर को वेरीफाई करना है
- उसके बाद जो लिंक भेजी जाएगी, उसमें आपको सभी जानकारी ध्यान से पढ़ना है
- अब आपको जानकारी पढ़ने के बाद submit पर क्लिक करना है
तो दोस्तों इस प्रकार से आप सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online बनवा सकते हैं l मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 2 दिन का समय लगता है l यदि आपने आज दोपहर को मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है, जो कल सुबह आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा l
मूल निवासी प्रमाण पत्र बनने के बाद क्या करें
जैसे ही मूल निवासी प्रमाण पत्र बढ़ा दिया जाता है तो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजी जाती है, जिस पर क्लिक करके आप मूल निवासी प्रमाण पत्र निकलवा सकते हैं l इसके अलावा आप mpedistrict वेबसाइट पर जाकर प्रमाण पत्र क्रमांक डालकर भी मूल निवासी प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं l मूल निवासी प्रमाण पत्र का डिजिटल रूप मिलने के बाद आपको इस प्रमाण पत्र को लेमिनेशन करवा लेना है, उसके बाद आप मूल निवासी प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं l
- बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- HDFC Bank Account close kaise kare
- l bank me kyc kaise kare
MP Domicile certificate validity
मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र की वैधता लाइफ टाइम होती है l मतलब कि एक बार मूल निवासी प्रमाण पत्र बन जाता है तो उसके बाद आपको दोबारा से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं पड़ती l हां लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाती है, तब आपको स्वयं का मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना होगा l जिसे बनवाने की प्रक्रिया एक समान होगी l
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश के लिए MP domicile certificate online apply करने का तरीका बताया है l साथ ही मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज MP और मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP तथा MP Domicile certificate validity व mp domicile certificate by cm helpline number किस प्रकार बनाना है l यह भी बता दिया! यदि आपको मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र online बनाते समय कोई परेशानी आए, तो हमें कमेंट जरूर करें l
FAQs – मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश online
मूल निवासी प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है
वैसे तो मूल निवासी प्रमाण पत्र का कार्य दिवस 7 दिनों का है l लेकिन आमतौर पर मूल निवासी प्रमाण पत्र 2 दिनों के अंदर बना दिए जाते हैं l
छोटे बच्चों का मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
इसके लिए अभिभावकों को अपने मूल निवासी प्रमाण पत्र में पुत्र एवं पुत्री के नाम (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है) दर्ज करना होगा l
स्थानीय निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
इसके लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र, CSC center या MP Online shop जाकर स्थानीय निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं l
मध्यप्रदेश मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
यह रही आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |