2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है | 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है | ITR – 1 form किसे भरना चाहिए | आयकर रिटर्न भरने के फायदे | आयकर रिटर्न किसे भरना है
इस आर्टिकल में हम आपको 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है या नहीं एवं 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है या नहीं l इसकी जानकारी देंगे l साथ ही आपको बताएंगे कि आयकर रिटर्न किसे भरना है और कैसे भरना चाहिए l तो अगर आप भी एक व्यापारी, सर्विस मैन या सैलरीड पर्सन है और आपकी सालाना इनकम ढाई लाख से 500000 के बीच है तो ही इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें l
2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है
अगर आप अपने बिजनेस से या नौकरी से प्रतिवर्ष ढाई लाख रुपये या इससे अधिक रुपया कमाते हैं तो आपके मन में जरूर एक सवाल आ रहा होगा कि क्या 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है! तो आपको इसका जवाब इस आर्टिकल में दिया जा रहा है l दोस्तों एक सैलरी वाले पर्सन या व्यापार कर रहे व्यक्ति की सामान्यत: वार्षिक आय ढाई लाख रुपये होती है या इससे अधिक भी होती है l
तो इन लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या उन्हें भी 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है l तो आपको बता दे की यदि आप अपने व्यापार या सर्विस से सालाना ढाई लाख रुपए कमाते हैं तो आपको 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है l और करना भी चाहिए l इससे आपका सिविल इसको भी बढ़ता है और बैंक से लोन लेने में भी आसानी होती है, वैसे तो इसके और भी बहुत से फायदे हैं जो कि हमने नीचे बताया है l
5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है
अब बात करें ₹500000 इनकम वाले पर्सन की, तो दोस्तों आप चाहे बिजनेस से या नौकरी करके अगर महीने का 50,000 या साल का ₹500000 कमाते हैं और जानना चाहते हैं कि 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है तो दोस्तों आपको बता दें ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक इनकम ढाई लाख से अधिक है चाहे वह 500000 ही क्यों ना हो, तो ऐसे व्यक्ति को भी 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है l जिसकी प्रक्रिया हमें दूसरे आर्टिकल में बता दी है l
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
- MP domicile certificate online apply
- PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया
दोस्तों आप इनकम टैक्स रिटर्न दो तरह से भर सकते हैं पहला तरीका ऑनलाइन है एवं दूसरा तरीका ऑफलाइन है l ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी आसान है l हमने पिछले आर्टिकल में बताया है कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें l पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और उसके बाद ITR filling के लिए Login करना है l
आयकर रिटर्न भरने के फायदे
दोस्तों आयकर रिटर्न भरने के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं l यदि आप अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं तो आपको आयकर रिटर्न जरूर भरना चाहिए l ITR क्या होता है और कैसे भरना है, इस पर हमने दूसरे आर्टिकल पर बात की है l आइए अब जानते हैं कि आयकर रिटर्न भरने के फायदे क्या क्या है –
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आपके कारोबार और लेन – देन की सारी जानकारी सरकार की निगरानी में होती है
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आपको अच्छा खासा रिफंड भी मिलता है
- इनकम टैक्स रिटर्न समय-समय पर भरने से आपका Cibil Score बढ़ता है
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने से बैंक से लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने से बड़े व्यापार शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होती
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने से व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से मदद की जाती है
ITR – 1 form किसे भरना चाहिए
जब आप ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर ITR फॉर्म भरना शुरू करते हैं, तो आप से पूछा जाता है कि आप कौन सा ITR फॉर्म भरना चाहते हैं, तो दोस्तों आपको बता दें कि ITR – 1 फॉर्म उनके लिए होता है जिनकी इनकम सैलरी से हो रही हो, या जो जॉब करते हैं और प्रतिमा या प्रतिशतता सैलरी लेते हैं l
ITR – 4 form किसे भरना चाहिए
बात करें ITR – 4 फॉर्म की, तो ऐसे लोग जिनकी इनकम व्यवसाय अथवा उद्योग करने से हो रही है या जो स्वयं का छोटा मोटा या बड़ा ही व्यवसाय करते हैं, जो उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए ITR – 4 फॉर्म भरना चाहिए l हमने आर्टिकल में बताया है कि किस प्रकार आप ITR – 1 एवं ITR – 4 फॉर्म भर सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है | 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है | आयकर रिटर्न किसे भरना है | इसके साथ-साथ ITR – 1 एवं ITR – 4 form किसे भरना चाहिए l आर्टिकल पढ़कर कुछ जानने को मिला तो एक कमेंट जरूर करें l
FAQs – 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है
जिसकी इनकम ₹1 लाख प्रति वर्ष है तो क्या उसे ITR भरना चाहिए या नहीं?
दोस्तों बेहतर है कि अगर आप इनकम अच्छी खासी कर देते हैं तो ITR हर साल भर दिया करें l अगर नहीं भरते तो कोई नुकसान की बात भी नहीं है l
क्या इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर टैक्स देना होता है
जी नहीं दोस्तों जो भी पैसे लगते हैं, वे रिफंड कर दिए जाते हैं l
क्या हम नजदीकी कार्यालय जाकर भी ITR फॉर्म भर सकते हैं
जी हां दोस्तों आप नजदीकी कार्यालय जाकर भी ऑफलाइन मोड में आइटीआर भर सकते हैं l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |