बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर | बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर | *99# se paise kaise transfer kare | s.m.s. के माध्यम से पैसे ट्रांसफर बिना इंटरनेट के पैसे होंगे ट्रांसफर यह रहा तरीका | s.m.s. का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर कैसे करें | यूएसएसडी से ट्रांसफर कैसे करें | 99 का उपयोग कैसे करे
बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर
ऑनलाइन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वह हर काम को कुछ ही समय में जल्द पूरा करें l ऐसे में उसे सबसे अच्छा माध्यम इंटरनेट लगता है l इंटरनेट के द्वारा मनुष्य घंटों का काम कुछ सेकेंड में ही कर देता है l लेकिन देखा गया है कि जब इंटरनेट कनेक्शन बंद रहता है तो हमारा कार्य भी रुक जाता है l क्योंकि आज पूरी दुनिया अपने कार्य को लेकर इंटरनेट पर निर्भर हो गई है l हालांकि अभी भी बहुत से ऐसे काम है, जो बिना इंटरनेट के किए जाते हैं और किए जा रहे हैं l उन्हीं में से एक काम पैसे ट्रांसफर करना है l
*99# se paise kaise transfer kare
दोस्तों आपको अगर नहीं पता होगा, जो हम बताने जा रहे हैं l उसे जानने के बाद आप को बड़ी हैरानी होगी, क्योंकि हम आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के मनी ट्रांसफर करने का तरीका बताने वाले हैं l जी हां दोस्तों आपने सही सही सुना, अब आप अपने मोबाइल से ही बिना इंटरनेट के चुटकियों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं l इसके लिए आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा l आप जितने पैसे ट्रांसफर करेंगे उतने पैसे का लेनदेन आपके बैंक खाते से किया जाएगा l
- Freeze account ko unfreeze kaise kare
- Pan card ko aadhar card se link kaise kare
- Aadhar card me email id kaise link kare
मुमकिन है कि जो लोग भी आर्टिकल पढ़ रहे हैं उनमें से कई लोग यह चीज पहले से ही जानते होंगे l तो उनसे गुजारिश है की पोस्ट को आखिर तक पढ़े, ताकि हमारी टॉपिक से संबंधित आपको तमाम जानकारी मिले और आप इसका भरपूर लाभ ले सके l आपको बता दें कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के मनी ट्रांसफर तो हो जाएगा, लेकिन इसमें सबसे अहम यह है कि आपके मोबाइल में सिम लगी होना चाहिए और सिम एक्टिवेट होना चाहिए, तभी आप बताए गए तरीके के मुताबिक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं l
बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे होगा ट्रांसफर overview
Topic | बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे होगा ट्रांसफर |
Article type | Money Transfer |
Transfer mode | Offline |
Code | *99# |
Bank Account type | Savings or any Bank account |
Transfer method | Mentioned in Below |
Transfer by | SMS |
Registration mode | Offline (by sms) |
s.m.s. का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर कैसे करें
आप लोग सोच रहे हैं कि जब मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं होगा, तो हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या एप्लीकेशन जैसे Phonepe, GooglePay, PayTm, BHIM UPI इत्यादि चीजों का उपयोग नहीं कर सकते l तब हम किस का उपयोग करके बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर करेंगे l तो दोस्तों आपको बता दें कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको Phonepe, GooglePay, PayTm की जरूरत नहीं पड़ने वाली, आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे ट्रांसफर करने के लिए sms की जरूरत होगी l मतलब कि आप s.m.s. के माध्यम से पैसे भेजेंगे और s.m.s. के माध्यम से बैंक खाते से लेन-देन करेंगे l
आप जानते ही होंगे कि s.m.s. का उपयोग करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती l हम केवल sms से अब पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं l यह बहुत ही कमाल का तरीका है, क्योंकि ऐसे में से हम चाहे UPI आईडी के माध्यम से पैसे भेजे, या मोबाइल नंबर से, पैसे जिसे पहुंचाना चाहेंगे उसे ही पहुंचेगा या उसे ही ट्रांसफर होगा l इसमें लापरवाही होने के खतरे कम है l
बिना इंटरनेट के पैसे होंगे ट्रांसफर यह रहा तरीका
दोस्तों s.m.s. का इस्तेमाल करके अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे भेज सकते हैं l जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है l कृपया आप पूरी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही इसे पहले अपने घर परिवार के सदस्यों पर आजमाएं, जब आप s.m.s. का इस्तेमाल करके मनी ट्रांसफर करने में माहिर हो जाएंगे, तो आपको यह खेल लगने लगेगा l बहरहाल चलिए जानते हैं कि s.m.s. का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर कैसे करें l
- सबसे पहले आपको डायल करना है *99#
- ध्यान रहे आपको उसी मोबाइल नंबर से यह कोड डायल करना है, जो आपके बैंक खाते से लिंक हो
- उसके बाद आपके सामने 7 ऑप्शन खुलेंगे –
- अब आपको 1 को टाइप करके सेंड करना है
- अब आपके सामने 5 ऑप्शन खुलेंगे –
- Mobile No.
- UPI ID
- Saved Beneficiary
- IFSC AC No.
- इनमें से आप जिस भी method का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस नंबर को टाइप करके सेंड करें
- अगर आप 4th ऑप्शन चुने हैं तो, अब आपको बेनेफिशरी का IFSC code डालना है
- अब आपको बेनेफिशरी का Account No. दर्ज करके सेंड करना है
- अब आपको जितना पैसा ट्रांसफर करना है, उतना पैसा लिखें
- अब आप रिमार्क देना चाहते हैं, तो रिमार्क देकर सेंड करें
- अब आपको UPI Pin डाल कर सेंड करना है
- अब आपने सफलतापूर्वक बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर कर दिया है l
Conclusion
तो दोस्तों आपने जाना बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर, जो कि हमने लाइव करके दिखाया है l यदि आपने इस मेथड को पहली बार इस्तेमाल किया है तो पहले आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा, जिसकी प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l उम्मीद करते हैं कि *99# का उपयोग करके बिना इंटरनेट के मनी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अच्छी तरह समझ आ चुकी होगी l इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव या कन्फ्यूजन हो तो हमें कमेंट करें l
FAQs – बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर
*99# काम नहीं कर रहा, कैसे सही करें
दोस्तों आप इंटरनेट कनेक्शन बंद करके इसका इस्तेमाल करें l एक बार मोबाइल को Offline mode पर कर दें l उसके बाद दोबारा ट्राई करें l
बिना इंटरनेट कनेक्शन के मनी ट्रांसफर करने के लिए कितना चार्ज लगता है
दोस्तों इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता l आप जितना भी पैसा ट्रांसफर करते हैं उतना ही पैसे आपके बैंक अकाउंट से काट लिए जाते हैं l
*99# के लिए रजिस्टर कैसे करें
इसके लिए आपको उस मोबाइल नंबर से USSD code (*99#) send करना है, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है l उसके बाद की प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |