Airtel payment Bank में मत खोलना खाता वरना डूब जाएगा पैसा | Hidden secrets | Airtel Payment Bank के नुकसान – disadvantage | लोन और fixed diposit FD सुविधा नहीं | आपको किस Bank में खाता खोलना चाहिए जिसमें आपके पैसे सुरक्षित हो
Airtel payment Bank क्या है
आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति अपने पैसों की सुरक्षित करने और ऑनलाइन transaction करने के लिए digital banking की ओर बढ़ रहा है और इन्हीं सब में एक Airtel payment Bank है जो Airtel द्वारा शुरू किया गया एक payment Bank है शुरू में लोगों ने ऐसे बहुत पसंद किया क्योंकि इसमें मोबाइल के जरिए Bank Open करना बहुत आसान था लेनदेन करना आसान था लेकिन अब इसके कई नुकसान और शिकायत के सामने आने लगी है जिसमें लोगों का भरोसा नहीं बना रहा l
- Aadhaar QR Scanner App Launch
- Update Aadhaar card without proof
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें : बिल्कुल फ्री
Airtel payment Bank overview
| topic | Airtel payment Bank |
| service type | digital payment banking |
| founded by | Airtel (Bharti Airtel Ltd) |
| Website | https://www.airtel.in/bank |
| services | recharge bill pay money saving account |

Payment Bank ek payment Bank hai जिसमें भारतीय रिजर्व Bank आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है इसका उद्देश्य था की छोटे और बड़े लेनदेन को आसान बनाया जाए जैसेम mobile recharge Bijli bill DTH recharge money transfer or digital payment लेकिन यह Bank नहीं केवल payment Bank है जिसकी कुछ सीमाएं होती है जिसके कारण इसकी बहुत सी नुकसान होने लगे जैसे कि हम आगे बात करते हैं
Airtel Payment Bank के नुकसान – disadvantage
पहले तो आप इसमें 2 लाख से ज्यादा balance नहीं रख सकते Airtel payment Bank में अधिकतम 2 लाख तक ही पैसे रखे जा सकते हैं और अगर आपका balance इससे अधिक हो जाता है तो यह राशि आपकी ब्लॉक हो जाती है खुद भी खुद मतलब अगर आपको बड़ी राशि की जरूरत है या आप ज्यादा पैसे रखना चाहते हैं तो यह Bank आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है l
लोन और fixed diposit FD सुविधा नहीं
Airtel payment Bank आपको fixed diposit एफडी की सुविधा नहीं देता क्योंकि यह एक payment Bank है इसलिए इसमें आप लोन क्रेडिट कार्ड HD रिकरिंग डिपॉजिट जैसे सुविधा का लाभ नहीं ले सकते, जिसको साफ मतलब यह होता है कि Airtel payment Bank केवल छोटे लेनदेन तक सीमित है या आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है कोई मददगार नहीं है l
Server error or technical problem
Airtel payment Bank कई बार users को सर्वर एरर फील्ड transection जैसे पैसे फसना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ा है कई बार पैसा अकाउंट से कर जाता है लेकिन रिसीवर तक नहीं पहुंचता ऐसे मामले में रिफंड आने में कई दिन लग जाते हैं और कई बार तो यह पैसे डूब भी जाते हैं
Customer support और customer care
Customer support इस Bank मैं की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है क्योंकि कई users की शिकायत है कि उनके पैसे फंस जाने के बाद ग्राहक सेवा से बात करना बहुत मुश्किल होता है call center में I mail support पर सही जवाब नहीं मिलता जिससे costomer बहुत परेशान होते हैं और उनके पैसे फंस जाते हैं जिससे उनका भरोसा टूटा जाता है costomer सपोर्ट में कॉल रिसीव नहीं होते कॉल कट जाते हैं और काफी देर तक उनके आंसर का कोई जवाब नहीं मिलता
Refined or complaint process बहुत धीमा
अगर आप गलती से किसी नंबर पर पैसे भेज दें या tranjection फेल हो जाए तो Airtel payment Bank refund भी बहुत धीमी करता है कई बार तो ग्राहक को महीना तक इंतजार करना पड़ जाता है और कंपनी कोई रिप्लाई नहीं करती जिससे costomer के मन में फ्रॉड का ख्याल भी आता है
Mostly जगह पर योजना available ही नहीं होती है
कई सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री मेवाड़ी विद्यार्थी योजना स्कॉलरशिप transaction के लिए Airtel payment Bank खाता मान्य नहीं होता है ऐसे में स्टूडेंट्स या लाभार्थी को अपनी राशि नहीं मिल पाती इसलिए सरकारी योजनाओं के लिए SBI PNB union Bank या कोई भी सरकारी Bank अच्छा विकल्प होता है इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना अकाउंट किसी सरकारी Bank या अच्छे Bank में ही रखें
आपको किस Bank में खाता खोलना चाहिए जिसमें आपके पैसे सुरक्षित हो
अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Bank बेहतर होंगे आपके विकल्प के लिए
इन बैंकों में खाता खोलने से ना तो केवल आपको सुरक्षा मिलती है बल्कि आप लोन FD या अन्य Bank सुविधा की सुविधा भी उपलब्ध होती हैं आपको ट्रांजैक्शन भी इसे जल्दी मिल जाता है इसका costomer सपोर्ट बहुत फास्ट होता है यह सभी Bank भारतीय रिजर्व Bank से लाइसेंस प्राप्त है इसलिए इसमें कोई फ्रॉड का झांसा नहीं होता l
Airtel payment Bank एक digital payment सुविधा जरूर है लेकिन इस मुख्य Bank के रूप में इस्तेमाल करना अच्छा नहीं होता और अगर आप इसको सिर्फ मोबाइल रिचार्ज है छोटे transection करने के लिए उसे करना चाहते हैं तो यह ठीक है लेकिन बड़ी राशि स्कॉलरशिप या बचत के लिए इसका उपयोग न करें पैसों की बचत के लिए हमेशा आपको अच्छे Bank चाहिए l
| Telegram Group | Click Here |
| WhatsApp Channel | Click Here |
| Right 50 Home | Click Here |
