Aadhaar Card Download kaise kare | 2024 में आधार कार्ड का पीडीएफ ऐसे प्राप्त करें , Original दिखाने की झंझट ख़त्म | Aadhaar Card PDF Password क्या है
दोस्तों आज के समय में लोगों के पास मोबाइल फोन हो या ना हो लेकिन उनके पास आधार कार्ड ज़रूर होता है l अब ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई तो आधार कार्ड अपने पास हर समय नहीं रखता है l कई बार होता ऐसा है कि हम कही जा रहे होते हैं और वही हमें आधार नंबर या आधार कार्ड की ज़रुरत पड़ जाती है जिस कारण या तो हमें घर से लाना होता है या फिर मोबाइल से ही निकालना पड़ता है l
Aadhaar Card Download kaise kare
दोस्तों आधार कार्ड हमारी पहचान है जिसमे हमारे नाम के साथ-साथ जन्मतिथि; पिता का नाम; जेंडर और घर का पता भी लिखा होता है l साथ ही एक बार कोड भी बना होता है जिसे हम आसानी से स्कैन कर सकते हैं l आइये जानते हैं कि हम अपने आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं l
Aadhaar Card Download kaise kare overview
Topic | Aadhar card me date of birth change karne ke liye document |
Organization | Unique Identification Authority of India |
Session | 2023 |
Document | Aadhar card |
Article type | Update Aadhar card |
Process | Online |
Offcial website | uidai.gov.in |
- E Riksha लेना हुआ और भी आसान
- Update Aadhaar card without proof
- mAadhaar app क्या है इससे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें
2024 में आधार कार्ड का पीडीएफ ऐसे प्राप्त करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Aadhaar Card Download kaise kare 2024 में आधार कार्ड का पीडीएफ ऐसे प्राप्त करें और किस प्रकार इसे अपने मोबाइल में सुरक्षित रखें l आइये जानते है कि Aadhaar Card Download kaise kare :
- दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए
- उसके बाद भाषा का चयन करें
- इसके बाद Get Aadhaar सेक्शन पर जाएँ
- अब Download Aadhaar पर क्लिक करें
- अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भरना है
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें
- OTP डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करें
- अब आपका आधार डाउनलोड होना शुरू हो गया है l इसके बाद आप पीडीएफ को खोल सकते हैं l
Aadhaar Card PDF Password क्या है
दोस्तों जब आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड हो जाता है और आप उसे खोलते है तो उसमे पासवर्ड पुछा जाता है l पासवर्ड का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होता है – यदि आपका नाम Rahul Kumar है और जन्मतिथि 28/03/1998 है तो आपके पीडीएफ का पासवर्ड : RAHU1998 होगा l ध्यान रहे कि प्रथम नाम के 4 अक्षर कैपिटल लेटर में होगा और बिना स्पेस के आगे जन्मतिथि का वर्ष लिखना है 4 डिजिट के साथ l
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Aadhaar Card Download kaise kare | 2024 में आधार कार्ड का पीडीएफ ऐसे प्राप्त करें , Original दिखाने की झंझट ख़त्म | Aadhaar Card PDF Password क्या है ,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |