Aadhaar card update email id | Aadhaar card change email id | Aadhaar card change email online | Aadhaar card link email id | Aadhaar card email id change kaise kare
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Aadhaar card me email id link kaise kare और Aadhaar card में email id लिंक करने के क्या फायदे हैं l अगर आप के आधार कार्ड में email id लिंक नहीं है तो इससे आपको कोई परेशानी तो नहीं होगी, लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड में email id लिंक करा देते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे होंगे l तो जानते हैं कि किस प्रकार Aadhaar card me email id link kaise kare online
Aadhaar card me email id link kaise kare
वैसे तो आधार कार्ड में बहुत सी चीजें हम ऑनलाइन ही सुधरवा सकते हैं l जैसे Aadhaar card me dob kaise change kare . Aadhaar card me name kaise change kare . Aadhaar card me Address kaise change kare . लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि आप Aadhaar card me mobile no. link kaise kare यह काम आप ऑनलाइन नहीं कर सकते l UIDAI ने अभी तक मोबाइल को घर बैठे लिंक करने की सुविधा नहीं दी है l
Aadhaar card link email id online!
जिस प्रकार हम घर बैठे मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं करा सकते उसी प्रकार हम घर बैठे Aadhaar card me email id भी लिंक नहीं करा सकते l मतलब कि दोस्तों आप आधार कार्ड में जन्म तारीख, घर का पता, नाम एवं संबंधी नाम तो ऑनलाइन घर बैठे सही कर सकते हैं l लेकिन अगर आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी आधार कार्ड लिंक कराना हो तो इसके लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होगा l
- Update Aadhaar without proof
- How to check physical pan card status
- SBI account reactivate kaise kare
- Pradhan mantri zero balance account
Aadhaar card update email id in Aadhaar centre
वैसे तो अगर हम आधार सेंटर जाएं तो हम आधार सेंटर में ही आधार कार्ड में कई बदलाव करा सकते हैं l इसके लिए हमें आधार केंद्र में Update Aadhar का फॉर्म भरना होता है और लंबी लाइनों में लगना पड़ता है l बात करें ईमेल आईडी के लिंक कराने की, तो दोस्तों आपको ईमेल आईडी लिंक कराने के लिए आधार केंद्र जाना होगा l आप चाहे तो एक ही समय में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही update करा सकते हैं l
Benefits of link email id in Aadhaar card
जिस प्रकार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के ढेर सारे फायदे हैं, ठीक उसी प्रकार आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक कराने के कई फायदे हैं l Aadhaar card me email id link kaise kare नीचे हमने बताया है l आइए उससे पहले जानते हैं कि आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक कराने के फायदे क्या क्या है l
- आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक रहने पर हमें बहुत से जानकारी प्राप्त होगी
- आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक रहने पर हमें अपडेट मिलते रहेगी
- किसी कारणवश मोबाइल में ओटीपी नहीं मिल पा रहा हो तो ईमेल आईडी में ओटीपी प्राप्त होगा (हनुमान)
- आधार कार्ड से कोई भी अनजान व्यक्ति स्कैम नहीं कर पाएगा
How to link email id in Aadhaar card
यूआईडीएआई ने अभी तक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी लिंक करने हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान नहीं की है l जिससे जब भी हमें ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को लिंक कराना हो या उसे चेंज कराना हो तो हमें आधार केंद्र जाना होता है l तो आइए जानते हैं कि हम आधार केंद्र पर जाकर Aadhaar card me email id link kaise kare सकते हैं l
- आपको स्वयं की एक email ID बनाना है
- अब उसके बाद email ID में Two step verification on करना है (यह आप बाद में भी security बढ़ाने के लिए कर सकते हैं)
- उसके बाद आपको और रीजनल आधार कार्ड को लेकर नजदीकी आधार केंद्र जाना है
- उसके बाद आपको आधार कार्ड देकर ईमेल आईडी लिंक कराना है
- आपकी ईमेल आईडी 3 दिन के अंदर आधार कार्ड में अपडेट कर दी जाएगी
तो दोस्तों इस तरह से आप आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक करा सकते हैं या उसे चेंज करा सकते हैं l Aadhaar card me email id link kaise kare इससे संबंधित कोई कंफ्यूजन हो या कोई सुझाव, तो हमें कमेंट करना ना भूले l
Aadhaar email id update charges
दोस्तों अगर आप आधार केंद्र जाकर ईमेल आईडी में बदलाव करवाते हैं या ईमेल आईडी लिंक कराते हैं तो आपको ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए ₹50 का चार्ज देना होगा l वहीं अगर आप ईमेल आईडी के साथ-साथ बायोमेट्रिक भी अपडेट करवाते हैं तो आपको ₹100 देना होगा l
Conclusion
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के अथवा ईमेल आईडी लिंक कैसे करा सकते हैं एवं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी लिंक होने के क्या-क्या फायदे हैं, यह हमने अच्छी तरह से बता दिया है l उम्मीद करते हैं कि बताई गई प्रक्रिया और जानकारी से आपको समझ आ गया होगा कि किस प्रकार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है l
FAQs – Aadhaar card me email id link kaise kare
आधार कार्ड से ईमेल लिंक कैसे करें
बात करें ईमेल आईडी के लिंक कराने की, तो दोस्तों आपको ईमेल आईडी लिंक कराने के लिए आधार केंद्र जाना होगा l आप चाहे तो एक ही समय में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही update करा सकते हैं l
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए क्या करें
यदि आप अपने आधार कार्ड में कोई सुधार करवाना चाहते हैं तो ये काम आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं , लेकिन अगर आप आधार कार्ड में फोटो अथवा बायोमेट्रिक अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा l
क्या हम ऑनलाइन आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक कर सकते हैं
जी नहीं ! दोस्तों Aadhaar card me email id link लिंक करने के लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |