Aadhaar card me link Mobile Number kaise pata kare | Aadhaar card link Mobile Number online check | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा है कैसे पता करें? | मेरे आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक है? | Aadhar card mobile number link check kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करना है
दोस्तों आज के समय में दुनिया भरके केवल डाक्यूमेंट्स बनाना ही नहीं रह गया है बल्कि उस डॉक्यूमेंट में अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कराना आम हो गया है l जिसमे सबसे ज्यादा ज़रूरी है Aadhaar card me link Mobile Number करना है l पहले जब शुरूआती समय में आधार कार्ड बनाये जाते थे तो उस समय मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य नहीं था लेकिन अब से जो लोग भी आधार कार्ड बनवाते हैं या अपना आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो उन्हें Aadhaar card link Mobile Number online कराना अनिवार्य हो गया है l
Aadhaar card me link Mobile Number kaise pata kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Aadhaar card me link Mobile Number kaise pata kare | Aadhaar card link Mobile Number online check | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा है कैसे पता करें? | मेरे आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक है? | Aadhar card mobile number link check ऑनलाइन कैसे करें l दोस्तों यदि आपने भी बहुत पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया था और आप भूल गए हैं कि आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
Aadhaar card link Mobile Number online check overview
Topic | Aadhaar card me link Mobile Number kaise pata kare |
Organization | UIDAI |
Article type | Link Mobile Number |
Checking Process | Online |
change | Address |
Charges | 50/- |
Session | 2024 |
Official website | uidai.gov.in |
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा है कैसे पता करें?
दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा है कैसे पता करें?,, इसके लिए आपको कही भी जाने की ज़रुरत नहीं है l आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है ये आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही चेक कर सकते है, आप UIDAI पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर की जाँच कर सकते हैं, जिसकी कम्पलीट प्रोसेस हमने नीचे बताई है l
मेरे आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक है?
दोस्तों किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड में मात्र एक ही मोबाइल नंबर लिंक किया जा सकता है l ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि एक आधार कार्ड से आप 2 या 3 मोबाइल नंबर लिंक कराए l यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें l
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF
- क्या बिना PAN Card के बैंक अकाउंट खोल सकते हैं
- 2024 में ऐसे बनाये गुमास्ता सर्टिफिकेट
Aadhar card mobile number link check kaise kare
दोस्तों आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है ये आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं और आप चाहे तो उसे बदलवा भी सकते हैं l आइये जानते है कि आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें :
- इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
- उसके बाद Aadhaar Services के नीचे Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करना है
- अब नए पेज पर आपको लॉग इन करने का ऑप्शन मिलेगा
- Login बटन पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर, कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें
- अब OTP डालकर Login पर क्लिक करें
- अब सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुलेगा
- इसमें आपको Check Aadhaar Validity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब दोबारा से आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भरना है
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आधार कार्ड की जानकारी खुल जाएगी
इसमें नीचे की तरफ आप देख सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है ये कैसे पता करें l Aadhaar card me link Mobile Number kaise pata kare | Aadhaar card link Mobile Number online check | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा है कैसे पता करें? उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी जान गए होंगे कि आपके आधार कार्ड से कौनसा नंबर लिंक है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |