Aadhaar card me mobile number link kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

Aadhaar card me mobile number link kaise kare

Aadhaar card me mobile number link kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें | आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करे | aadhaar card link mobile number online

आज के टाइम पर प्रत्येक दस्तावेज के साथ हमें मोबाइल नंबर लिंक कराने की जरूरत पड़ती है l आप में से अक्सर कई लोग सोचते होंगे कि आखिर मोबाइल नंबर दस्तावेज के साथ लिंक क्यों किया जाता है, तो दोस्तों हम आपको बता दें कि जब भी आपके किसी डॉक्यूमेंट से वेरिफिकेशन किया जाता है तो ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजी जाती है, जो कि हमारे मोबाइल नंबर में भेजा जाता है l यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता तो हम ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं कर पाते l

Aadhaar card me mobile number link kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Aadhaar card me mobile number link kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें l बहुत से लोग आधार कार्ड तो अपडेट करा लेते हैं लेकिन जो सबसे जरूरी चीज है उसके बारे में ध्यान नहीं देते l दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है l बिना मोबाइल नंबर के हम घर बैठे कई सारी ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ नहीं ले पाते l जैसे हम घर बैठे आधार अपडेट नहीं कर पाते, घर बैठे ऑनलाइन खाता नहीं खोल पाते व इसके और भी नुकसान है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
Aadhaar card me mobile number link kaise kare
Aadhaar card me mobile number link kaise kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

अभी तक तो हम घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, घर का पता व अन्य जानकारी को सुधार सकते थे, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताएंगे जिसे जानने के बाद आपको किसी भी तरह की अपडेट के लिए आधार केंद्र नहीं जाना होगा l जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की l वैसे तो आधार कार्ड में जितनी भी जानकारियां है उन्हें हम घर बैठे सुधार सकते हैं, लेकिन मोबाइल नंबर के लिए हमें आधार केंद्र जाना पड़ता था, जिसमे हमें काफी समय लगता था, लेकिन अब आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं l

Aadhaar card me mobile number link kaise kare overview

TopicAadhaar card me mobile number link kaise kare
OrganizationUnique Identification Authority of India
Card NameAadhaar card
Apply modeOffline
Update processonline/offline
Article typeD.O.B. change in Aadhaar card
Update processing timewithin 72 Hours
Official websiteuidai.gov.in

आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन

दोस्तों अब आप घर बैठे आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कर सकते हैं l इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा एक फॉर्म भरा जाता है, जिसकी सहायता से आपको घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा दी जाती है l आमतौर पर कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास आधार केंद्र जाने का समय नहीं होता, तो उनके लिए यह काफी अच्छी सर्विस है l इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मदद से घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

Aadhaar card me mobile number link kaise kare

दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में भी मोबाइल लिंक नहीं है तो आप जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा लीजिए, ताकि भविष्य में आपको सभी चीजों का लाभ घर बैठे मिल सके और अन्य वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए इधर उधर ना जाना पड़े l नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ऑफिशल वेबसाइट ippbonline.com पर जाना है
  • उसके बाद आपको Dashboard में Service request वाले सेक्शन में क्लिक करना है
  • उसके बाद Non – IPPB customers > Doorstep banking पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का service request form खुलेगा –
  • इस फॉर्म में आपको Aadhaar – Mobile Update पर टिक करना है
  • उसके नीचे जितने भी चीजें लिखी हैं उन सब को भरे
  • उसके बाद terms accept करके captcha भरे
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपने successfully request form fill कर दिया है

दोस्तों service request form भरने के बाद आपके दिए गए पते पर postmen भेजा जाएगा, जोकि Biometric के through आप के आधार कार्ड में Mobile number link करेगा l

aadhaar card link mobile number charges

आधार केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट कराने में ₹50 से ₹100 चार्ज लगते है l यदि आप इस सर्विसेज के थ्रू आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराते हैं तो आपको मात्र ₹50 शुल्क का भुगतान करना है l इससे आपके टाइम की भी बचत होगी और लंबी कतार में लगने की भी जरूरत नहीं होगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Aadhaar card me mobile number link kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें उम्मीद करते हैं कि अब आप भी अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए इसी प्रक्रिया को अपनाएंगे l हो सकता है कि आपके क्षेत्र में यह सर्विस अभी शुरू नहीं की गई हो, लेकिन दिल्ली व अन्य बड़े बड़े शहरों में इस तरह विशेष को शुरू किया जा चुका है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं l

FAQs related to Aadhaar card me mobile number link kaise kare

घर बैठे आधार कार्ड लिंक करने में कितना पैसा लगता है?

मात्र ₹50 में आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं l

पोस्टमैन को घर आने में कितना समय लगेगा?

जिस दिन आप फ्री रहते हैं उसी दिन इस फॉर्म को भरें, ताकि दिन भर में किसी भी टाइम पोस्टमैन आए तो आपका काम हो जाए l

IPPB की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com है l

आधार कार्ड अपडेट होने में कितना दिन लगता है?

72 घंटे के अंदर आपके आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाता है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *