Aadhaar card me name kaise change kare 2023 | आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें | आधार कार्ड में नाम परिवर्तन ऑनलाइन प्रक्रिया | आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग कैसे सही करें
Aadhaar card me name kaise change kare 2023 : आधार कार्ड बनाते समय कई लोगों ने बड़ी बड़ी मिस्टेक की है उनमें से एक सबसे बड़ी मिस्टेक यह है कि उन लोगों ने आधार कार्ड में ठीक से नाम नहीं लिखा है l यदि किसी का नाम विजेंद्र यादव है तो उसका नाम या तो सिर्फ विजेंद्र है या उसके साथ विजेंद्र सिंह यादव हो जाता है, जबकि सही नाम विजेंद्र यादव आधार कार्ड में लिखा होना चाहिए l
सभी आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड सबसे मूल दस्तावेज़ है l बिना आधार कार्ड के आज के समय में न स्कूल में एडमिशन मिलता है और न ही बैंक में खाता खुलता है l यदि आपके आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तब भी आप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते और न ही किसी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपके आधार कार्ड में सारी जानकारी सही दर्ज होना ज़रूरी है l ताकि भविष्य में आप आधार कार्ड के base पर जो भी दस्तावेज़ बनाये उसमे कोई गड़बड़ी न होने पाए l तो आईये जानते हैं की आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें l
Aadhaar card me name kaise change kare 2023
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें : आधार कार्ड में नाम गड़बड़ होने के कारण कई बार हमें परेशानी आती है और उसका हल यही होता है कि हम जल्द से जल्द आधार कार्ड में नाम सही करा ले l आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Aadhaar card me name kaise change kare 2023. बहुत से लोग आज भी आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को सुधार करने के लिए आधार केंद्र जाते हैं जहां उन्हें लंबी लाइन में लगने के बाद अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है, लेकिन अब आप जानेंगे online aadhaar card name change process
Aadhaar card me name kaise change kare 2023 overview
Topic | Aadhaar card me name kaise change kare 2023 |
Organization | UIDAI |
Article type | Aadhaar update |
Process | Online |
change | Name |
Charges | 50/- |
Session | 2023 |
Official website | uidai.gov.in |
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें
दोस्तों आधार कार्ड में नाम बदलने का दो सबसे बेहतर तरीका है l पहला तरीका है कि आप आधार केंद्र जाएं और वहां जाकर आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन करें और दूसरा तरीका है आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन करें | दोनों तरीकों में से सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप बिना टाइम खराब किए घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन करें l
आधार कार्ड में नाम सुधारने हेतु लगने वाले दस्तावेज
- Passport
- PAN Card
- Ration/ PDS Photo Card
- Voter ID
- Driving License
- Government Photo ID Cards
- NREGS Job Card
- Photo ID
- Arms License
- Photo Bank ATM Card.
- Photo Credit Card
- Pensioner Photo Card
- Freedom Fighter Photo Card
- Kissan Photo Passbook
- CGHS/ECHS Photo Card
- Marriage certificate with photograph
- RSBY Card
- SSLC book having candidates photograph
- ST/SC/ OBC certificate with photograph
- School Leaving Certificate (SLC)
- Extract of School Records issued by Head of School containing name and photograph
- Bank Pass Book having name and photograph
यदि इनमें से कोई भी एक दस्तावेज आपके पास है और उसमें आपका सही नाम दर्ज है, तो आप प्रूफ के तौर पर वह दस्तावेज दे सकते हैं जिसके बाद आपका आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन सही कर दिया जाएगा l ध्यान रहे कि जो भी दस्तावेज आप दें उसमें आपके नाम और उसकी स्पेलिंग सही होना चाहिए l वरना आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा l
Aadhaar card me name kaise change kare 2023 full process
दोस्तों बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए और उसमें आपका सही नाम होना चाहिए, तभी आप घर बैठे आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं l (आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें) Aadhaar card me name kaise change kare 2023 इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसे पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं –
- आधार कार्ड में नाम सही कराने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
- उसके बाद Dashboard में आपको Update Aadhaar के सेक्शन पर एक ऑप्शन मिलेगा – “Update Demographic date online” इस पर क्लिक करें
- अब आपको Proceed to update aadhaar पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुलेगा –
- इस फोन में आपको आधार नंबर डालना है, कैप्चा भरना है
- उसके बाद Send OTP पर क्लिक करके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को दर्ज करें
- अब Login पर क्लिक करें
- अब आप जो भी करेक्शन कराना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें’
- अब आपको अपना सही नाम भरना है, पहले इंग्लिश में उसके बाद हिंदी भाषा में
- उसके बाद proof के तौर पर कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है, जिसका अधिकतम साइज 2mb होना चाहिए
- अब आपको preview बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद captcha भरकर send otp पर क्लिक करें
- अब OTP डाल कर make payment पर क्लिक करो
- अब आप जिस भी payment gateway से आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं, उसका चयन करें
- successfully payment हो जाने के बाद payment reciept save करके रख लीजिए
- अब आपने सफलतापूर्वक आधार कार्ड में नाम सही कराने के लिए आवेदन कर दिया है
- आपको आखिर में acknowledgement slip जरूर save कर देनी है
आधार कार्ड में नाम कब तक सही हो रहता है
दोस्तों सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद 72 घंटों में आपके आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाता है l लेकिन आवेदन की प्रक्रिया में यदि कोई त्रुटि होती है तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है, जिसके बारे में आपको ठीक से बताया भी नहीं जाता, और आप इस इंतजार में रहते हैं कि आपका आधार कार्ड जल्दी अपडेट हो जाएगा, जबकि 1 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर जाता है l अतः एक हफ्ते में आधार कार्ड अपडेट ना हो तो आप दोबारा से आवेदन करें l
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने पर कितना शुल्क लगता है
मात्र ₹50 में आप घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं l इसके अलावा आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना होगा l यदि आप आधार केंद्र से आधार कार्ड में नाम सही कर आते हैं तो वहां आपको ₹100 से ₹200 भी देने पड़ सकते हैं l एक बात का खास ध्यान रखें कि आधार कार्ड घर बैठे अपडेट तभी होगा, जबकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो l वरना पहले आपको मोबाइल नंबर लिंक करना होगा l
Conclusion
आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें : तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं l इसके लिए आपको मात्र ₹50 शुक्र का भुगतान करना होता है l और आधार कार्ड में अपडेट होने के लिए 3 दिन से लेकर 90 दिन तक भी लग सकते हैं l उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, आधार कार्ड अपडेट से संबंधित अन्य सहायता के लिए हमारी पुरानी पोस्ट जरूर पढ़ें l
क्या ₹50 में आधार अपडेट कर सकते हैं?
जी हां आप मात्र ₹50 में आधार कार्ड घर बैठे अपडेट कर सकते हैं l
आधार कार्ड में हम कितने बार नाम सही करा सकते हैं?
आधार कार्ड में आप मात्र 3 बार अपने नाम को परिवर्तित कर सकते हैं l तो ध्यान रहे कि आप पहले या दूसरी बार में ही अपना नाम सही करा लें और स्पेलिंग का अवश्य ध्यान रखें l वरना तीसरे मौके के बाद आपको चौथा मौका नहीं दिया जाएगा l
क्या हम एक साथ आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि बदल सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप एक साथ आधार कार्ड में अपना नाम जन्मतिथि या जेंडर बदल सकते हैं l बस आपको प्रूफ के तौर पर जो दस्तावेज प्रस्तुत करना हो वह दस्तावेज में आपके सभी रिकॉर्ड सही होना चाहिए l वरना एक भी गड़बड़ी होने पर आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा l