Aadhaar Card me Name kaise Change kare | आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2024 में कितने बार सुधार सकते हैं

aadhaar card me name kaise change kare

aadhaar card me name kaise change kare | आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2024 | aadhaar card me name kaise change kare online | आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए दस्तावेज | आधार कार्ड में कितने बार नाम सुधार सकते हैं

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे किस प्रकार आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं l दोस्तों वैसे तो आप आधार केंद्र में जाकर भी आधार कार्ड में काफी सुधार या अपडेट करवा सकते हैं, लेकिन aadhaar card me name kaise change kare यह आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं l तो अगर आप के आधार कार्ड में भी नाम गलत है या स्पेलिंग मिस्टेक है, तो आप उसे अनदेखा ना करें, बल्कि जल्दी से जल्दी उसे सही कराएं l aadhaar card me name kaise change kare 2024 इस बारे में हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे l

aadhaar card me name kaise change kare

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही आवश्यक एवं उपयोगी कार्ड है l आधार कार्ड होना हर नागरिक के पास बहुत जरूरी है l किसी भी आवेदन या जॉब या कानूनी प्रक्रिया के समय हमें आधार कार्ड की जानकारी देनी होती है l ऐसे में अगर आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी लिखी होती है तो प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाती और हमें परेशानी भी होती है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

तो अगर आप भी अपने आधार कार्ड में नाम सही करवाना चाहते हैं, वह भी घर बैठे सही करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गई तमाम प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और जैसा बताया गया है वैसा ही स्टेप को फॉलो करें l आपका आधार कार्ड 3 दिन के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा l

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2024

आप लोगों के मन में जरूर एक सवाल आ रहा होगा कि हम आधार कार्ड में नाम को कितने बार सही करा सकते हैं l दोस्तों जब हम आधार कार्ड बनवा रहे थे तभी हम लोगों में से काफी लोगों के आधार कार्ड में नाम सही से नहीं लिखा गया था जिस कारण लोगों को नाम सही कराने में काफी परेशानी आ रही थी l

घर बैठे आधार अपडेट होगा यदि, आधार कार्ड में लिंक होगा मोबाइल नंबर

साथ ही एक बड़ी दिक्कत यह सामने आ रही थी कि बताया जा रहा था कि आधार कार्ड में बार-बार नाम सही नहीं करा सकते, मतलब कि इस की कुछ सीमाएं हैं l आपको बता दें कि आप आधार कार्ड में अधिकतम दो बार नाम सही करा सकते हैं l यदि आपने दो बार नाम सही करा दिया है और उसके बाद भी अगर आपको नाम में कुछ अपडेट करवाना हो तो उसके बाद आप यह कार्य नहीं कर सकते l

aadhaar card me name kaise change kare
aadhaar card me name kaise change kare

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए दस्तावेज

अगर आप आधार कार्ड में नाम सही करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास एक वैध दस्तावेज होना चाहिए जिसमें आपका नाम सही लिखा होना चाहिए l नीचे हमने दस्तावेजों की लिस्ट दी है इनमें से कोई भी एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए जिसमें आपका नाम सही लिखा हो l

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे

बताए गए दस्तावेज में से किसी एक दस्तावेज को तैयार करने के बाद अब आप घर बैठे आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे 2024 की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं l नीचे हमने बताया है कि aadhaar card me name kaise change kare 2024

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है या आप डायरेक्ट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • अब आपके सामने Welcome to myAadhaar स्क्रीन खुल जाएगी
  • बाजू में आपको Login पर क्लिक करना है
  • अब आपको Aadhaar no. और Captcha भर के Login करना है
  • अब आपके सामने Services वाला पेज खुल जाएगा
  • चूँकि हमें नाम सही करवाना है तो हमें Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है
  • अब Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें
  • अब आपको Name वाले ऑप्शन का चयन करना है l इसके अलावा अगर आप Gender या जन्म तारीख में भी सुधार करवाना चाहते हैं, तो आपको उन option को भी चुन लेना है
  • अब Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें
  • अब जो पेज खुलेगा तो उसमें आपको Details to be Updated वाले सेक्शन पर वह नाम लिखना है जो आप आधार कार्ड में सुधारवाना चाहते हैं
  • अब जिस दस्तावेज में आपका नाम सही है उस दस्तावेज को select करें
  • अब सिलेक्ट किए गए दस्तावेज को अपलोड करें, फिर Next बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Payment वाला पेज खुलेगा
  • आपको Terms को accept/tick करना है और Make Payment पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी मर्जी से Payment option choose करना है और ₹50 का भुगतान करना है
  • Payment successful हो जाने के बाद आपका आवेदन भी सफलतापूर्वक दर्ज कर दिया जाएगा

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं l आपने देख लिया है कि घर बैठे aadhaar card me name kaise change kare दोस्तों अगर आपको आधार अपडेट स्टेटस देखना है तो आपको myAadhaar के Dashboard पर जाना है और पेज को नीचे की तरफ लेकर जाएंगे तो आपको अपने आधार अपडेट का स्टेटस दिखाई देगा l

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधार सकते हैं l हमने बिल्कुल नए तरीके से आपको बता दिया है कि आधार कार्ड में आप मात्र 5 मिनट में नाम सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि बताएगी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ चुकी होगी, इसी तरह की जानकारी हेतु सर्च करें Right50.com

FAQs – aadhaar card me name kaise change kare

आधार कार्ड में नाम सही होने पर कितना टाइम लगता है

दोस्तों जवाब आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो अधिकतम 90 दिन लगता है लेकिन आमतौर से 3 दिन में भी आधार अपडेट हो जाता है l

आधार कार्ड दोबारा बन सकता है क्या?

जी नहीं! एक बार आधार नंबर जनरेट हो जाता है तो, आप केवल तय सीमा में उसमें सुधार करवा सकते हैं l आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आधार नंबर में कोई परिवर्तन नहीं होता l

आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों होता है

जवाब आधार कार्ड में अपडेट कराते समय कोई ऐसा दस्तावेज देते हैं जो कि वैध नहीं है या जिसमें कोई गड़बड़ी होती है, तो इस स्थिति में आधार कार्ड रिजेक्ट कर दिया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *