Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare : आधार कार्ड को बैंक से जोड़े PNB SBI सभी बैंक के साथ 2 दिन के अन्दर, वरना पैसे आना बंद! | आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने के फायदे | आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने में कितना समय लगता है | क्या आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है | आधार को बैंक खाते से क्यों जोड़ा जाता है
आधार कार्ड का हमारे दैनिक जीवन में बहुत बड़ा महत्व है l आज भारत के तक़रीबन हर नागरिक के पास आधार कार्ड मौजूद है l प्रत्येक चीजों में हमे आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है l एक प्रकार से आधार कार्ड हमारी पहचान है l इसी आधार कार्ड से हम सरकारी योजनाओ का लाभ लेते है और इसी आधार कार्ड के द्वारा हम अपनी सही जन्मतिथि, नाम, घर का पता, पिता का नाम को प्रूफ करते है l
जैसा की हम सभी जानते है कि आज के दौर में बिना आधार कार्ड के बैंक खाता नही खोले जा रहे है l कोई भी बैंक क्यों न हो, आप पर लाज़िम है कि आप पहले अपने aadhaar कार्ड को बनवाए l यदि आधार कार्ड देकर हम बैंक एकाउंट खुलवाते है तो हमारे खाते की e KYC complete हो जाती है l बिना आधार कार्ड के बैंक खाता खुलवाना अब असम्भव हो चुका है l
Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप अपने Adhaar card ko bank account se link karayein l ऐसे लोग जिन्होंने बहुत पहले अपने खाते को वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि देखर खुलवाया था, तो उन्हें अब जल्द से जल्द बैंक एकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवा लेना चाहिए, अन्यथा जल्द ही उनका Bank Account Freeze कर दिया जाएगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |
जिन लोगों ने अपने आधार कार्ड को बाद में अपडेट कराया है जैसे कि अपने नाम, जन्मतिथि, घर का पता, पिता का नाम इत्यादि में सुधार करवाया है तो उन्हें पुनः आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक कराना चाहिए l अन्यथा उनका बैंक एकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा l हम जो तरीका आपको आधार कार्ड को बैंक account से लिंक करने का बताएंगे, यदि आपको समझ न आये तो आप कमेंट में अपने बैंक का नाम, एकाउंट का प्रकार की जानकारी दें तो उसके लिए अलग से आपको बता दिया जाएगा l
आधार कार्ड को बैंक से जोड़े PNB overview
Topic | Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare |
Organization | UIDAI |
Article type | e KYC |
Process | Online |
Bank | PNB;SBI;HDFC;BOI;Axis Bank etc |
Charges | 0/- |
Session | 2023 |
Official website | myaadhaar.uidai.gov.in |
आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने के फायदे
- बैंक खाते की e kyc complete हो जाती है
- बैंक खाते से लेन – देन में दिक्कत नही होती
- बैंक खाते की पासबुक गुम हो जाने पर आधार कार्ड से बैंक खाते की जानकारी निकाल ली जाती है
- नज़दीकी CSC सेंटर से पैसे निकाल सकते हैं
- Door step banking का लाभ उठा सकते है
- लोन लेने में आसानी होती है
तो दोस्तों ये थे आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के फायदे l इसी प्रकार और भी बहुत से फायदे है, लेकिन इसके नुकसान एक भी नही है l
आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने से पहले करें ये काम
दोस्तों आपको आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए सबसे अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा l अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, पता इत्यादि गलत है तो सबसे पहले इन सब चीजों को सही कराएं l खासतौर से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ज़रूर लिंक करा लीजिये l अन्यता आप ढेर सारी चीजों का लाभ नही ले पाएंगे l
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
- Credit card se paise kaise kamaye
- Bank Account band karne ke liye Application
जब आपके आधार कार्ड में सभी जानकारी ठीक हो जाएगी और आप बायोमेट्रिक भी अपडेट करा देंगे तो फिर आप आसानी से अपने आधार कार्ड को बैंक ख़ाते से लिंक करा सकते है l आइये अब जानते है की Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Aadhar card की फोटोकॉपी करा लेनी है l
- उसके बाद संबंधित बैंक शाखा जाकर e kyc का फॉर्म भरना है l
- उसके बाद फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी अटेच कर लेना है
- ध्यान रहे फॉम में आपको वही मोबाइल नंबर भरना है जो की आधार कार्ड से लिंक हो l
- उसके बाद फॉर्म जमा करना है l 48 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक कर दिया जाएगा l
Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare online
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होना ज़रूरी है l तभी आप घर बैठे आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करा पाएंगे l हालांकि घर बैठे Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare online facility हर बैंक में नही दी गई है l ये सुविधा आपको State Bank of India; Punjab National Bank; etc बैंक में दी गई है l जिसमे आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आधार कार्ड लिंक कर सकते है l
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आप जान चुके होंगे की किस प्रकार हम अपने आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करा सकते है l यदि आपको अपने बैंक खाते को लेकर कोई समस्या आ रही है या कोई भी बैंक खाते से जुड़ी दिक्कत है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं l आपको 100% Solution दिया जाएगा l
FAQs – Aadhar card ko Bank Account se link kaise kare
SBI account में ऑफलाइन आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
इसके लिए आपको बैंक शाखा जाकर e kyc फॉर्म भरना होगा, जिसकी प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l
Bank of India में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे आपको ये प्रार्थना करना है की आप अपने बैंक ख़ाते से आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है l आवेदन पत्र लिखने का तरीका जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें l
मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो क्या मैं बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करा सकता हूं?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक करना होगा, तभी आप बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कर पाएंगे l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |