Aadhar card ko pan card se kaise link kare | Aadhar card aur pan card link kaise kare

Aadhar card ko pan card se kaise link kare

Aadhar card ko pan card se kaise link kare | Aadhar card aur pan card link kaise kare | Aadhar card pan card link kaise check kare | Aadhar card me pan card kaise link kare | Aadhar card ke sath pan card kaise link kare

आज के समय में आधार कार्ड तो लगभग प्रत्येक भारतीय के पास है, लेकिन पैन कार्ड किसी किसी के पास होता है l जितना जरूरी आज के समय में आधार कार्ड है, उतना ही जरूरी आज के समय में पैन कार्ड भी है और बिना पैन कार्ड के तो आज के टाइम पर बैंक खाते भी नहीं खोले जा रहे हैं l इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन लोगों के पास पैन कार्ड है, क्या उनके पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक है या नहीं! आज का यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है l

Aadhar card ko pan card se kaise link kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Aadhar card ko pan card se kaise link kare | Aadhar card ko pan card se kaise link kare | Aadhar card aur pan card link kaise kare | यदि आपके पास भी पैन कार्ड है, लेकिन आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो जल्द ही आप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इससे पहले कि वह नुकसान आपके सामने आए; आप पहले ही अपने आधार कार्ड में पैन कार्ड को लिंक कर दे l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Aadhar card aur pan card link kaise kare overview

TopicAadhar card ko pan card se kaise link kare
OrganizationIncome Tax Department, Govt. of India
Link Aadhar card with Pan card
ProcessOnline
Article typeAadhar card link
Completedwithin 48 Hours
Session2023
Required documentsPan card, Aadhar card, Mobile number
Official websiteincometax.gov.in
link pan with aadhar

Pan card deactivate हो जाएगा!

दोस्तों अगर आप अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किए हैं, तो जल्दी से जल्दी आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर दीजिए, अन्यथा आपका Pan card deactivate कर दिया जाएगा l बता दें कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 March 2023 है l यदि आप 31 मार्च के पहले पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते, तो आपके पास जो पैन कार्ड है वह किसी काम का नहीं होगा l

Aadhar card ko pan card se kaise link kare
Aadhar card ko pan card se kaise link kare

Aadhar card me pan card kaise link kare

दोस्तों आधार कार्ड में pan card लिंक होना बेहद ज़रूरी है यदि आप ऐसा करने में देरी करते हैं तो आपको भारी जुरमाना का भुगतान करना पड़ेगा l इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार आप बिना कही जाए घर बैठे अपने मोबाइल से ही Aadhar card me pan card kaise link kare इसके लिए निम्न तीन चीज़ें होनी चाहिए l

  1. Mobile Number
  2. Aadhar card
  3. Pan card

दोस्तों बिना कहीं जाए घर बैठे pan card लिंक करने का तरीका जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़ते रहे l इसके साथ आपको और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा l पहले तो आपको बता दें की aadhar card और pan card लिंक करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना है l आप बिलकुल फ्री में ये काम कर सकते हैं l तो आइए जानते हैं

Aadhar card ko pan card se kaise link kare

Aadhar card ko pan card se kaise link kare इसके लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है। उसके बाद पहले तो पुराने पोर्टल पर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाता था लेकिन अब नए पोर्टल पर पैन कार्ड से सम्बंधित कार्य किए जा रहे हैं। जो कि इनकम टेक्स की वेबसाइट है। Aadhar card ko pan card se kaise link kare ये रही process :

  • दोस्तों pan card ko aadhar card se link करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टेक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद आपके सामने Dashboard खुलेगा, इसमें आपको एक option मिलेगा, जो कि नीचे दर्शाया गया है –
Aadhar card aur pan card link kaise kare
Aadhar card aur pan card link kaise kare
  • link Aadhaar पर क्लिक करें
  • अब आपको Pan & Aadhaar नंबर भरना है
  • उसके बाद Validate पर क्लिक करें
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, Gender, आधार नंबर एवं आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखना है और उसके बाद “I agree to validate my Aadhaar details पर tick करना है
  • अब आपको Link Aadhaar पर click करना है
  • अब आपने सफलतापूर्वक Pan card ko Aadhaar card se link karne ki request भेज दी है

PAN Card Ko Aadhar Card Se Link करने के लिए आवेदन कर दिया है l दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे स्वंय अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। दोस्तों 24 घंटे के अंदर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Aadhar card ko pan card se kaise link kare | Aadhar card aur pan card link kaise kare | Aadhar card pan card link kaise check kare उम्मीद करते हैं कि आप भी जल्दी से जल्दी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर देंगे l यदि आप समय रहते आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते, तब आपको भारी पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा l

FAQs related to Aadhar card ko pan card se kaise link kare

फ्री में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?

दोस्तों अगर आप समय से पहले ही पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर देते हैं तो इसका आपको एक भी रुपया नहीं देना है l

मैंने कल ही पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था क्या मुझे भी आधार कार्ड लिंक करना पड़ेगा?

जी नहीं! क्योंकि जब आप ने हाल ही में पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपका आधार कार्ड ऑटोमेटिक लिंक कर दिया जाएगा l

ऑनलाइन पैन कार्ड लिंक कैसे करें?

बताएगी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है l इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप 5 मिनट में घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं l 24 घंटे बाद आप status चेक कर सकते हैं l

Join TelegramClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *