Aadhar card me date of birth change karne ke liye document | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज List 2023

Aadhar card me date of birth change karne ke liye document

Aadhar card me date of birth change karne ke liye document | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए दस्तावेज ना होने पर क्या करें

दोस्तों आज के समय में हमारे जितने भी दस्तावेज होते हैं उनमें से कुछ दस्तावेजों में कभी नाम गड़बड़ हो जाता है, तो कभी स्पेलिंग में मिस्टेक हो जाती है l इन्हीं छोटी मोटी गड़बड़ी से आगे बड़ी परेशानी आती है l बेहतर यही है कि जो भी दस्तावेज है उसमें जल्दी से जल्दी संशोधन करा लिया जाए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से आपको आधार कार्ड में अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, घर का पता इत्यादि में संशोधन करा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में आपको कोई भी परेशानी ना आए l

Aadhar card me date of birth change karne ke liye document

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Aadhar card me date of birth change karne ke liye document कौन-कौन से लगेंगे l दोस्तों बहुत से नागरिकों को यह नहीं समझ आता कि उन्हें आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी l असल में आधार कार्ड में जब हमें किसी जानकारी को सही कराना होता है, तो प्रूफ के तौर पर हमें कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होता है जिसमें वह जानकारी सही हो, तभी हमारे आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
Aadhar card me date of birth change karne ke liye document
Aadhar card me date of birth change karne ke liye document

जिन लोगों के पास एक भी ऐसे दस्तावेज नहीं है, कि जिससे वह आधार कार्ड में अपनी जानकारी सही करा सकें, तो उसका भी एक सलूशन है, कि किस प्रकार आप बिना प्रूफ के आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं l इसकी जानकारी के लिए हमने अलग से आर्टिकल बना दिया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करें और बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड अपडेट कराएं l

Update Aadhaar card without ProofClick Here

Documents for change dob in Aadhar overview

TopicAadhar card me date of birth change karne ke liye document
OrganizationUnique Identification Authority of India
Session2023
DocumentAadhar card
Article typeUpdate Aadhar card
ProcessOnline
Offcial websiteuidai.gov.in

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज List 2023

दोस्तों आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपके पास कोई एक दस्तावेज नहीं बल्कि बताए गए सभी दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज काफी होता है, बशर्ते प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज में आपकी जन्मतिथि सही होना चाहिए l बता दे की जो दस्तावेज आप देते हैं उसे वेरीफाई किया जाता है l अतः आप जो भी दस्तावेज दें उसको पहले अच्छी तरह से जांच लें कि उसमें सही जन्मतिथि लिखी है या नहीं

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज List 2023

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • SSLC प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • Group A Gazetted Officer द्वारा Birth certificate
  • जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट
  • सरकारी फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्म तिथि हो
  • स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)/School Leaving Certificate, जिसमें नाम और जन्म तिथि हो l

दोस्तों इन दस्तावेजों में से यदि एक दस्तावेज भी आपके पास है और उसमें आपकी जन्मतिथि सही लिखी है तो आप उसे प्रस्तुत करके आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए दस्तावेज ना होने पर क्या करें

अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश लोगों के पास तो कोई ऐसे दस्तावेज होते ही नहीं है कि जिन से यह साबित कर पाए कि उनकी जन्मतिथि फला दस्तावेज के मुताबिक सही है, तो इस कंडीशन में आपको घबराने की जरूरत नहीं है l आप एक फॉर्म भर के किसी अधिकारी से सिग्नेचर कराकर अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बिना किसी दस्तावेज के सही करा सकते हैं l जिसकी कंपलीट प्रोसेस जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें l

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कितने पैसे लगते हैं

दोस्तों यदि आप आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन कर आते हैं तो उसके लिए आपको मात्र ₹50 शुल्क का भुगतान करना है l इसके अलावा यदि आप बायोमैट्रिक अपडेट कर आते हैं तो आपको ₹100 का भुगतान करना होगा l यदि आप प्राइवेट सेक्टर में अपडेट कर आते हैं तो इसके लिए आपको 200-₹300 देना होगा l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Aadhar card me date of birth change karne ke liye document कौन-कौन से लगते हैं और किस प्रकार आप बिना दस्तावेज के भी आधार अपडेट करा सकते हैं l यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे शेयर जरूर करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए विजिट करते रहना Right50.com पर l

मेरे आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है सही कैसे होगी?

इसके लिए आपके पास बताएगा दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए जिसमें आप ही जन्मतिथि सही लिखी हो l उसके बाद आपको आधार केंद्र जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कराना है l

मेरी मार्कशीट में जन्मतिथि गलत है क्या मैं आधार कार्ड में मार्कशीट के अनुसार जन्मतिथि कर सकता हूं?

अगर आप की जन्मतिथि और गलत जन्मतिथि के बीच ज्यादा फर्क नहीं है तो आप मार्कशीट के अनुसार आधार कार्ड में जन्मतिथि करा लीजिए, या उसे इग्नोर भी कर सकते हैं l बेहतर तो यही होता है कि सभी दस्तावेजों में एक ही जन्मतिथि लिखी हो l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

2 thoughts on “Aadhar card me date of birth change karne ke liye document | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज List 2023

  1. हॅलो भाई आपको ब्लॉग पोस्ट बहुत ही अच्छा है अपने अच्छी जानकारी दी है इस पोस्ट मे मेने पूरा ब्लॉग पोस्ट पड़ा है आपके बताए गए सभी स्टेप्स एक दम बेस्ट है महनत करते रहिए इस जानकारी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *