Aadhar me janm tithi kaise sudhare online | Janmtithi Download, जन्मतिथि संशोधन 2024 | Aadhar me Janmtithi kaise sudhare Download | Aadhaar me janm tithi kaise badle | Aadhar me Janmtithi change ke liye documents | Aadhar me janm tithi kaise sudhare online apply | Aadhaar Card wala OTP nahi aa raha kya kare | आधार में संशोधन कराने से पहले करें ये काम
दोस्तों हमारे सबसे अहम दस्तावेज़ में से एक बुनियादी दस्तावेज़ आधार कार्ड होता है l जिसमे हमारी सामान्य और बुनियादी जानकारी लिखी होती है l यदि इसमें हमारी एक भी जानकारी गलत है या नाम की स्पेल्लिंग ही गलत है तो आगे बन्ने वाले दस्तावेजों में भी वह गलती होगी, बेहतर है कि आप अपने आधार कार्ड को Up to Date रखें और उसमे कोई जानकारी गलत हो तो उसे सही कराएं l
Aadhar me janm tithi kaise sudhare online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Aadhar me janm tithi kaise sudhare online ; जन्मतिथि 2024 में कैसे संशोधन करें आधार कार्ड में, इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं l दोस्तों आज के समय में हम कोई भी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं और हमारा दस्तावेज़ एक निश्चित समय में बन भी जाता है उसी प्रकार आधार कार्ड भी हम केंद्र पर जाकर बनवा लेते हैं लेकिन करेक्शन के लिए हम इसे ऑनलाइन ही apply कर सकते हैं l
Aadhar me Janmtithi kaise sudhare overview
Topic | Aadhar me janm tithi kaise sudhare online |
Organization | UIDAI |
Article type | Aadhaar Update |
Document | Aadhaar Card |
Correction type | Date of Birth (जन्मतिथि) |
Process | Online |
Duration | within 7 Days |
Charges | 50/- |
Session | 2024 |
Official website | myaadhaar.uidai.gov.in |
Aadhaar me janm tithi kaise badle
दोस्तों आधार कार्ड में आप कोई भी करेक्शन/संशोधन/बदलाव करा सकते हैं l इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l जिसके लिए आप अपने मोबाइल का भी उपयोग कर सकते हैं l दोस्तों Aadhaar me janm tithi kaise badle इसके लिए आप चाहे तो आधार केंद्र भी जा सकते हैं लेकिन वहाँ जाकर आपको एक लम्बी लाइन में लगना पड़ेगा, बेहतर है कि आप स्वंय ही पोर्टल पर Aadhaar me janm tithi बदलने के लिए आवेदन करें l
Aadhar me Janmtithi change ke liye documents
दोस्तों आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए डायरेक्ट आवेदन नही कर सकते हैं बल्कि इसके लिय आपको एक स्पेसिफिक डॉक्यूमेंट की ज़रुरत होगी जिसमे आपकी जन्मतिथि होनी चाहिए l कहने का अर्थ है कि आपकी जो सही जन्मतिथि है वह आपके किसी न किसी डॉक्यूमेंट में होनी चाहिए, नीचे हमने आपको कुछ दस्तावेजों की सूची प्रदान की है इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट के बेस पर आप Aadhar me Janmtithi बदल सकते हैं ;
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- Group A Gazetted Officer द्वारा Birth certificate
- जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
- कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की मार्कशीट
- सरकारी फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्म तिथि हो
- स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)/School Leaving Certificate, जिसमें नाम और जन्म तिथि हो l
दोस्तों मुमकिन है कि इनमे से कोई एक दस्तावेज़ आपके पास अवश्य होगा जिसमे आपकी सही जन्मतिथि होगी l अब आप उस दस्तावेज़ को अपने मोबाइल में फोटो लेकर रखें l
Aadhar me janm tithi kaise sudhare online apply
दोस्तों Aadhar me janm tithi kaise sudhare इसके लिए आपको अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करना है जिसका पूरा प्रोसेस इस प्रकार है :
- Aadhar me janm tithi बदलने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाए
- उसके बाद Login पर क्लिक करें
- अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा –
- इसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भरना है
- अब Send OTP पर क्लिक करें
- अब OTP डालने के बाद Login पर क्लिक करें
- अब आपको आधार सर्विसेज का पेज दिखेगा
- अब आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है
- अब आपको Date of Birth Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें
- अब आपको अपना सही जन्मतिथि भरना है
- उसके बाद proof के तौर पर कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है, जिसका अधिकतम साइज 2mb होना चाहिए
- अब आपको preview बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद captcha भरकर Send OTP पर क्लिक करें
- अब OTP डालकर Make Payment पर क्लिक करो
- अब आप जिस भी Payment Gateway से आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं, उसका चयन करें
- Successfully Payment हो जाने के बाद Payment Reciept Save करके रख लीजिए
अब आपने सफलतापूर्वक आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराने के लिए आवेदन कर दिया है l आपको आखिर में acknowledgement slip जरूर save कर देनी है l इस स्लिप में आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिसे पोर्टल पर डालकर आप अपने आवेदन की स्थिति (Aadhaar update status) चेक कर सकते हैं l
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
- Mobile se passport size photo kaise banaye
- Bank Account ki full KYC kaise kare online
- CSC Centre kaise khole
- MP Online KIOSK Registration kaise kare
Aadhaar Card wala OTP nahi aa raha kya kare
दोस्तों जब आप पोर्टल पर लॉग इन करते हैं लेकिन OTP आपके registered मोबाइल नंबर पर नही आता है तो ऐसी कंडीशन में सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल नंबर की सेवा एक्टिव है, क्योंकि अगर आपके नंबर की service validity expire हो जाती है तो फिर आपके नंबर पर OTP नहीं आएगा l इसके अलावा यदि ऐसा कोई मामला नहीं है और सिम चालू है तो फिर आप दोबारा से OTP भेजें और 2 मिनट का इन्तेज़ार करें, आपके नंबर पर OTP आ जाएगा l
आधार में संशोधन कराने से पहले करें ये काम
दोस्तों आपको आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवाना है तो पहले ये बात ध्यान में रख लीजिये कि आधार कार्ड में आप बार-बार कोई चीज़ में सुधार नहीं करा सकते, दूसरी बात ये कि आपको अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए ज़रूरी है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो और वह नंबर एक्टिव हो, अन्यथा आप पोर्टल पर लॉग इन नहीं कर पाएँगे l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |