Affidavit kaise banaye | शपथ पत्र कहां बनता है | शपथ पत्र एवं उसका महत्व | नोटरी शपथ पत्र क्या है | एफिडेविट कौन बनाता है | Affidavit कितने प्रकार के होते हैं | section 340 crpc false affidavit | एफिडेविट कैसे बनता है | किस भाषा में होना चाहिए एफिडेविट | ओथ कमिश्नर | शपथ पत्र किसे कहते हैं | Affidavit kya hota hai
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे शपथ पत्र क्या होता है, शपथ पत्र का महत्व क्या है, Affidavit kaise banaye, शपथ पत्र कहां बनता है, नोटरी शपथ पत्र क्या है, एफिडेविट कौन बनाते हैं, एफिडेविट कितने प्रकार के होते हैं और यह कैसे बनता है, एफिडेविट किस भाषा में होना चाहिए l किसी भी कानूनी कार्यवाही या लिखा पढ़ी के दौरान शपथ पत्र काफी मायने रखता है l तो आइए जानते हैं क्या होता है शपथ पत्र l
Affidavit kaise banaye
दोस्तों किसी व्यक्ति द्वारा खुद या उसके ऊपर निर्भर व्यक्ति के लिए लिखित रूप में अपनी इच्छा से की गई किसी घोषणा को Affidavit शपथ पत्र या हलफनामा कहते हैं l यह शपथ किसी ऐसे व्यक्ति के सामने attest की जाती है जो कानून द्वारा authorized/ अधिकृत हो l जैसे – नोटरी, या auth commissioner वगैरा l
वैसे तो लोगों को अक्सर किसी कार्यवाही में या लिखा पढ़ी अथवा किसी कारण से Affidavit बनवाना पड़ता है l जिसके लिए नोटरी या auth commissioner के सामने शपथ ली जाती है और बयान दिया जाता है l उस बयान को अधिकारी प्रमाणित करता है और उसके बाद शपथ पत्र को उपयोग में लाया जाता है l
section 340 crpc false affidavit
एफिडेविट में दी गई जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए l सभी लोगों को यह पता होना चाहिए कि शपथ पत्र में दिए गए बयान को प्रमाणित करने पर उस बयान का महत्व क्या होता है l यदि कोई एफिडेविट में गलत जानकारी देता है या गलत सत्यापन करता है, तो उसे क्या सजा हो सकती है यह जानना भी सभी नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है l
Affidavit कितने प्रकार के होते हैं
- दोस्तों पहला शपथ पत्र वह होता है जो हम किसी सरकारी दफ्तर में अथवा गैर सरकारी कार्यालय में देते हैं l जैसे – विवाह, आयु, जन्म, राशन कार्ड या अन्य चीजों से संबंधित होते हैं l
- दूसरा एफिडेविट वह होता है जिसे हम न्यायालय (Court) में देते हैं l इसमें कोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यक्ति को अपनी बातों को लिखित रूप में देना होता है l यह Affidavit दो प्रकार के होते हैं l
- पहला यह एफिडेविट चेक बाउंस अथवा सिविल से संबंधित मामले में दिया जाता है l यह साधारण एफिडेविट की जैसा ही होता है, जिसके ऊपर कोर्ट का नाम लिखा होता है l इसे नए केस या application के साथ दिया जाता है l
- दूसरा शपथ पत्र कोर्ट में गवाही के लिए दिया जाता है l एफिडेविट में व्यक्ति कोर्ट में दी जाने वाली गवाही की बातों को दिखता है l इस शपथ पत्र में ऊपर की तरफ एफिडेविट की बजाय evidence by way of affidavit लिखा होता है l
- तीसरा वह होता है जो हलफनामे के नाम पर केवल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दिया जाता है l इसमें व्यक्ति अपनी कहने वाली बातों को लिखित रूप में देता है l
शपथ पत्र एवं उसका महत्व
दोस्तों शपथ पत्र का मकसद केवल इतना होता है कि व्यक्ति अपनी बातों को लिखित रूप में गैर सरकारी अथवा सरकारी कार्यालय में देता है l दूसरे शब्दों में, व्यक्ति अपने या किसी दूसरे की बिहा पर जो कुछ भी कह रहा है वह पूरी तरह सत्य है और उसे सच मानकर आगे की कार्यवाही की जाए l
The Oaths Act 1969 के तहत यह निर्धारित किया गया है कि जो भी विवरण शपथ पत्र में दिया जाता है या जो कुछ भी बातें शपथ पत्र में दर्ज की जाती है वह पूरी तरह से सत्य होती है l एफिडेविट का उपयोग हम सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी कार्यालय किसी कानूनी कार्यवाही या अन्य कार्यवाही में हम कर सकते हैं l
किस भाषा में होना चाहिए एफिडेविट
दोस्तों वैसे तो आप शपथ पत्र को इंग्लिश, हिंदी या अपने राज्य से संबंधित भाषा में बनवा सकते हैं l लेकिन विशेष रूप से हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र को इंग्लिश भाषा में बना कर दिया जाता है l कोर्ट की अनुमति से आप चाहे तो हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दिए जाने वाले शपथ पत्र को अपने राज्य की भाषा पर भी बनवा सकते हैं l
Affidavit kaise banaye
दोस्तों एफिडेविट कोई साधारण आवेदन पत्र नहीं होता, बल्कि इसे नियमानुसार लिखा जाता है l Affidavit kaise banaye इसका एक तरीका होता है जो कि हमने नीचे भी बताया है l दोस्तों एफिडेविट बनाने के लिए आपको निम्न पांच बातों को ध्यान में रखना है l
- सबसे पहले आपको हेडिंग लिखना होता है l जैसे – अगर आप एजुकेशन गैप का Affidavit बनवाना चाहते हैं तो आप हेडिंग में Affidavit for Education Gap अथवा Affidavit लिख सकते हैं l
- अब आपको अपना नाम, आयु और पता लिखना होता है l ध्यान दें कि आपको अपनी बेसिक जानकारी आधार कार्ड के अनुसार ही लिखना चाहिए l
- अब आपको यह देखना है कि आप एफिडेविट क्यों बनवाना चाहते हैं l जैसे – अगर आपकी स्कूल की टीसी गुम हो चुकी है तो आप उस में लिखेंगे
- मेरी टीसी घर ही से कहीं गुम हो चुकी है, मैंने अच्छी तरह से घर की तलाशी ले ली है लेकिन मुझे टीसी नहीं मिल रही l अभी मुझे टीसी की सख्त जरूरत है l
- शपथ – अब आपको लिखना होगा की ऊपर दी गई सारी जानकारी सत्य है l उसके बाद आपको हस्ताक्षर करना है l
- आप का एफिडेविट तैयार हो चुका है l अब आपको केवल अपने एफिडेविट को auth commissioner से attest करवाना है l
कोर्ट का एफिडेविट कैसे बनवाएं
दोस्तों कोर्ट का एफिडेविट भी साधारण एफिडेविट की तरह ही होता है l बस ऊपर एफिडेविट की जगह कोर्ट का नाम लिखा होता है l इस एफिडेविट में आप कोर्ट में दी जाने वाली गवाही या जो आप कोर्ट में कहना चाहते हैं, केवल वही चीजें आप लिखते हैं जो गवाही, या किसी सब्जेक्ट, फैमिली कोर्ट में इनकम वगैरह से जुड़ी हुई होती है l
- Ayushman card kya hai
- E shram card delete kaise kare
- Update Aadhaar card without proof
- लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं
- RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले
- मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये
शपथ पत्र कहां बनता है
एफिडेविट दो तरह से Attest होते हैं – पहला auth commissioner से l दूसरा नोटरी से l जो एफिडेविट केवल कोर्ट में दिए जाते हैं वह सिर्फ auth commissioner से attest किए जाते हैं और जो एफिडेविट किसी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय या मामले में दिए जाते हैं वह सिर्फ नोटरी से ही attest कराए जाते हैं l
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि एफिडेविट क्या होता है, एफिडेविट कितने प्रकार का होता है एवं कोर्ट का एफिडेविट कैसे बनवाएं l उम्मीद करते हैं कि शपथ पत्र से संबंधित आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी l यदि आपको शपथ पत्र से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें l
FAQs – शपथ पत्र क्या होता है
शपथ पत्र कैसे तैयार करें
शपथ पत्र बनाने का template और format हमने इस आर्टिकल में बता दिया है l जैसे कि आपको पहले हेडिंग देना है, उसके बाद अपना परिचय, फिर अपना कारण और उसके बाद declaration देना होता है l
शपथ पत्र बनवाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है
जिस व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र बनाना होता है, उसका परिचय के तौर पर आधार कार्ड होना अनिवार्य है l
एफिडेविट कहां बनता है
सामान्यतः एफिडेविट बनवाने के लिए आपको नोटरी स्टेशन या ओथ कमिश्नर के पास जाकर शपथ लेना होगा l उसके बाद अधिकारी आपके शपथ को attest कर देगा, फिर आप उस एफिडेविट का उपयोग कर सकेंगे l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |