नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi | Application for change Name in hindi | Application for name correction | How to correct name in any documents
दोस्तों दैनिक जीवन में बहुत से दस्तावेज काम आते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा काम आने वाला आधार कार्ड है l इसके अलावा हमारे बोर्ड परीक्षा की अंकसूची का भी महत्वपूर्ण स्थान है l ध्यान रहे कि हमारा नाम केवल अंकसूची में ही सही नहीं होना चाहिए, बल्कि जितने भी बुनियादी दस्तावेज होते हैं उन सभी में हमारा नाम, जन्म तिथि सही होना बेहद जरूरी है l
नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
दोस्तों यदि आपका भी किसी दस्तावेज में नाम गलत हो गया है और आप उसमें संशोधन कराना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है आप जिस दस्तावेज में संशोधन कराना चाहते हैं उसके लिए एक आवेदन पत्र लिखें l आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi कैसे लिखें l तो दोस्तों इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि किन-किन दस्तावेजों में हमारा नाम सही होना बहुत जरूरी है l
Application for change Name in hindi overview
Topic | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi |
Organization | … |
Article type | Application |
Documents | Aadhaar card, Marksheet, Pan card, Passbook, Certificate |
Correction type | Name |
Other source | touseefacademy.com |
Application for name correction
वैसे तो अक्सर हमारा नाम लिखा सही होता है लेकिन कई बार हमारा पूरा नाम नहीं लिखा होता, या फिर केवल प्रथम नाम लिखा होता है l जैसे किसी का नाम सुशांत कुमार सुमन है, तो उसका नाम केवल सुशांत कुमार लिखा गया है, या फिर केवल सुशांत लिखा हो l दोनों ही पहलू में नाम सही नहीं लिखा है l इसके अलावा कई बार हमारे नाम की spelling मैं गड़बड़ी हो जाती है l तो आपके भी अगर नाम कोई गड़बड़ी है तो उसे जल्दी से जल्दी संशोधन करा दें l
How to correct name in any documents
दोस्तों किसी भी दस्तावेज में नाम बदलने या सुधारने के लिए सबसे पहले आप को एक आवेदन पत्र लिखना होगा l इसके अलावा अलग-अलग दस्तावेजों में नाम संशोधन के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होती है l हम इस आर्टिकल में आपको कोई तीन दस्तावेजों में नाम संशोधन करने हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीका बताएंगे l
बैंक पासबुक में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
मुरैना, उत्तर प्रदेश
विषय : पासबुक में नाम में संशोधन करने बाबत l
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का बचत खाते का ग्राहक हूं l मैंने कुछ ही दिन पहले आपके पैकिंग में खाता खुलवाया था, किसी कारणवश मेरे नाम में surnme नहीं लिखा है (नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी हो गई है) l जिसके कारण मुझे आगे किसी भी कार्यवाही में दिक्कत आ सकती है l
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे पास बुक में मेरा नाम संशोधन करने का कष्ट करें l सबूत के तौर पर मैंने आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं l
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कक्षा 10वीं की अंकसूची
धन्यवाद
भवदीय
राहुल कुमार
खाता संख्या : 30433403340
मोबाइल नंबर : *******3344
दिनांक : 20/02/2023
बोर्ड मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मंडल
भोपाल, मध्य प्रदेश
विषय : अंकसूची में नाम की गड़बड़ी में संशोधन बाबत l
महोदय जी,
निवेदन है कि राहुल कुमार वर्ष 2021 में कक्षा दसवीं MP Board से पास किया हूं l महोदय जी प्रवेश पत्र में मेरा नाम सही लिखा है, किंतु अंकसूची में मेरा नाम किसी कारणवश गलत हो गया है l
अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरी अंकसूची में सही नाम दर्ज करें, ताकि आगे की पढ़ाई में बाधा आने से बच सकूं l
सधन्यवाद
भवदीय
राहुल कुमार
दिनांक : 20/02/2023
बाकी के दस्तावेजों में संशोधन कराना है आसान
दोस्तों यदि आप इसके अलावा किसी और दस्तावेज में किसी प्रकार का संशोधन चाहते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |