Ayushman card kya hai : आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024 में ऐसे बनाये ऑनलाइन घर बैठे

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2022

Ayushman card kya hai | आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024 | Ayushman card kaise banaye | आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024 | आयुष्मान कार्ड कहां कैसे बनता है | Ayushman card online apply | Ayushman card benefits | Ayushman card ke fayde | Ayushman card scheme

आर्टिकल में आपको बताया जाएगा Ayushman card kya hai aur kaise banaye : benefits, apply process, money details अगर आपने भी अभी तक Ayushman card नहीं बनवाया है तो आप को सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा l Ayushman card kya hai और इसके फायदे क्या है l साथ ही इसे किस प्रकार हम ऑनलाइन बना सकते हैं, आप सभी की जानकारी जानने के लिए बने रहे हमारे साथ l और इस आर्टिकल को दिल खोलकर शेयर करें l

Ayushman card kya hai aur kaise banaye

आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा निकाला गया एक स्वास्थ्य संबंधी कार्ड है l आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है l आयुष्मान कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो बड़ी बीमारी का शिकार हैं एवं अपना इलाज किसी अच्छे अस्पताल में नहीं करा सकते l सरकार ऐसे लोगों को निशुल्क इलाज प्रदान करने की सुविधा देती है l तो अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो आपको पहले से ही आयुष्मान कार्ड बना कर रखना चाहिए, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको सरकार से सहायता मिल सके या आपके घर परिवार वालों में से किसी एक सदस्य को इसका लाभ मिल सके l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024

आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार द्वारा निकली गई योजना है जो की वर्ष 2018 में सितम्बर के महीने से शुरू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत आम आदमी को स्जोवास्थ्य सम्बन्धी निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है . यदि कोई मनुष्य किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो तो उसे ५ लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज इस कार्ड के द्वारा प्रदान किया जाता है l

Ayushman card ke fayde

केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आयुष्मान कार्ड बहुत ही लाभदायक है l इस कार्ड के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹500000 तक का फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है l इसके और भी कई लाभ हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है

  1. आयुष्मान कार्ड धारकों को हेल्थ इंश्योरेंस मिलने में आसानी होती है
  2. आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़े से बड़े इलाज कराने के लिए सरकार की तरफ से मदद की जाती है
  3. देश में रहने वाले गरीब, मजदूर एवं कमजोर परिवार और SC/ST वह अन्य लोगों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है
  4. आयुष्मान कार्ड धारकों को किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने की सुविधा होती है
  5. महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही इसका लाभ ले सकते हैं
  6. इस कार्ड को बनवाना भी काफी आसान है
  7. आधार कार्ड धारक आसानी से इसे बनवा सकते हैं

दोस्तों उपर्युक्त आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलने वाले लाभ हैं l तो अगर आपके घर में भी कोई बड़ी बीमारी से जूझ रहा हो और आपके पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं है तो जल्दी से जल्दी उसका आयुष्मान कार्ड बनवाएं और उसका इलाज शुरू कराएं l आयुष्मान कार्ड कैसे बनाना है यह हमने आगे बताया है l

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2022
Ayushman card kya hai aur kaise banaye

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है?

भारत देश का कोई भी नागरिक जो आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता रखता है, वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है एवं उससे मिलने वाले सुविधाओं का लाभ भी ले सकता है l नीचे हमने बताया है कि कौन-कौन लोग आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं l

  1. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  2. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन होता हो
  3. आवेदक का घर मकान पक्का ना हो
  4. आवेदक को केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई आवासी योजना का लाभ ना दिया गया हो
  5. घर के मुखिया का कारोबार बड़ा ना हो l

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024

आयुष्मान कार्ड बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता रखते हैं भी या नहीं l यदि आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता रखते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको नजदीकी CSC सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा लेना है l या आप चाहे तो ऑनलाइन भी स्वयं आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं l

How to apply for Ayushman card

Ayushman card apply online करने से पहले आपको यह चेक करना है कि आपका नाम Ayushman card की लिस्ट में है या नहीं? यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आप Ayushman card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l नीचे हमने बताया है कि किस प्रकार आप Ayushman card के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा चेक कर सकते हैं कि आयुष्मान कार्ड के लिए आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

  1. सबसे पहले आपको दिए गए लिंक setu.pmjay.gov.in पर विजिट करना है
  2. उसके बाद Register yourself & Search Beneficiary पर क्लिक करें
  3. अब आपको खुद का Mobile no. & Aadhaar card no. डालकर submit करना है
  4. अब आपको e KYC Authentication के declaration को tick करके OTP डालना है
  5. फिर Validate पर क्लिक करें
  6. अब e KYC successfully verified हो चुकी है
  7. अब आप के आधार कार्ड से बेसिक जानकारी के लिए दी जाएगी और एक फॉर्म खुलेगा
  8. पेज को नीचे की तरफ ले जाएं, वहां आपको घर के पते की जानकारी लिखना है
  9. उसके बाद आपको Role Details में Application type में BIS 2.0 और Role में Self User सेलेक्ट करके create पर क्लिक करें
  10. आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार भी user ID बना सकते हैं, जिसके लिए आपको बॉक्स में tick करके अपने अनुसार Login Name रखना है

दोस्तों आपने सफलतापूर्वक Ayushman card के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है l अब आप को फिर से दिए गए लिंक पर आना है, उसके बाद की प्रक्रिया नीचे बताई गई है l

  1. Do Your e KYC & wait for Approval पर क्लिक करें
  2. उसके बाद Mobile no. डालकर Sign In पर क्लिक करें
  3. अब Verify पर क्लिक कर OTP डालकर validate पर क्लिक करें
  4. अब आप सफलतापूर्वक BIS पोर्टल पर लॉगिन कर चुके हैं
  5. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको Rural पर tick करना है, यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो Urban पर tick करना है
  6. अब आपको State, District, Block & Village को सेलेक्ट करना है
  7. अब आपके सामने आपके क्षेत्र की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लोगों के नाम होंगे और Ayushman card का स्टेटस होगा l
  8. लिस्ट में जिन लोगों के नाम का आयुष्मान कार्ड बन चुका होगा उनके card status में Complete लिखा होगा
  9. यदि लिस्ट में आपका नाम नहीं आता है, तो आपको Search box में अपना नाम सर्च करना है
  10. अब आपको अपने नाम के सामने View पर क्लिक करना है

उसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 4 stage कम्पलीट करना होगा

  1. Beneficiary Details
  2. Enter your Details
  3. e KYC Details
  4. Review

चौथी स्टेज पर पहुँचने पर आपको अपने सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना है, और उसके बाद अपना आवेदन सबमिट करना है l

आयुषमन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपको 1 हफ्ते का इंतज़ार करना है, उसके बाद आपके नाम के सामने स्टेटस में Complete show होने लगेगा, आप View पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड देख सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं l

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Ayushman card kya hai aur kaise banaye यदि आपको बताई गई प्रक्रिया में कोई कन्फ़्युसन हो तो आप हमें कमेन्ट करें और बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करें l

FAQs – Ayushman card kya hai aur kaise banaye

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाया जाता है

दोस्तों जैसे आर्टिकल में बताया गया है, उसी तरीके से आप अपने मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं l

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें

जिस तरह इस आर्टिकल में बताया गया है वैसे ही आपको steps follow करना है, तभी आप 2024 में आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं l

आयुष्मान कार्ड कब तक बनेगा

अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड 1 सप्ताह के भीतर बना दिया जायेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *