Bank account ko activate kaise kare in hindi | बंद अकाउंट कैसे चालू करें Online | खाता बंद है या चालू कैसे पता करें? | Bank Account ko Activate kaise kare | HDFC PNB SBI Bank Account ko Activate kaise kare | How to Activate frozen SBI Account Online | SBI account reactivation online | SBI account inoperative | sbi account reactivate kaise kare | SBI inoperative account activation letter | Sbi bank account ko activate kaise kare
Bank account ko activate kaise kare in hindi
दोस्तों लाखों लोगों के बैंक खाते होते हैं और ऐसे हज़ारों लोग हैं जिनके बैंक खाते inactive हैं l तो उनके बैंक में अब लेन-देन भी बंद हो जाता है वह न तो पैसा निकाल पाते हैं और न ही पैसे भेज पाते हैं , ऐसी कंडीशन में उनके पास एक ही रास्ता है कि वह अपने बैंक अकाउंट कोएक्टिवेट कराएं अन्यथा उनका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाएगा l
बंद अकाउंट कैसे चालू करें Online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि बंद अकाउंट कैसे चालू करें Online .. Bank account ko activate kaise kare in hindi .. खाता बंद है या चालू कैसे पता करें? … इत्यादि टॉपिक पर चर्चा करेंगे l तो अगर आपका भी बैंक खाता बंद हो गया है या फिर उससे transaction नहीं हो रहा है तो आपको अपने बैंक खाते को एक्टिवेट कराना होगा जिसका कम्पलीट प्रोसेस इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा l
खाता बंद है या चालू कैसे पता करें?
दोस्तों आपका बैंक खाता चालू है या बंद इसे आप खुद ही चेक कर सकते हैं l इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में Google Pay/Phonepe/PayTm के माध्यम से अकाउंट नंबर पर पैसे भेजना होगा अगर पैसे चले गए हैं तो आपका बैंक अकाउंट चालू है और अगर पैसे नही जा रहे हैं या कोई भी error आ रहा है तो फिर आपका बैंक खाता inactive/फ्रीज है जिसे आपको जल्दी ही एक्टिवेट करना होगा l
Bank Account ko Activate kaise kare overview
Topic | Bank account ko activate kaise kare in hindi |
Organization | Reserve Bank of India |
Article type | Bank Account |
Process | Offline/online |
Session | 2024 |
Account type | Savings account |
Required documents | mentioned in below |
Completion time | within 48 Hours |
Official website | www.ckycindia.in |
HDFC PNB SBI Bank Account ko Activate kaise kare
दोस्तों आपका बैंक खाता चाहे HDFC Bank में हो, चाहे PNB में हो, चाहे SBI Bank में हो ,,, किसी भी बैंक में आपका खाता हो और आप उसे फिर से चालू कराना चाहते हैं तो इसके लिए समान प्रक्रिया है जिसे आपको फॉलो करना होगा l आइये जानते हैं कि कैसे हम अपने बैंक खाते को एक्टिवेट कराएं : Bank account ko activate kaise kare in hindi
दोस्तों बैंक अकाउंट को दोबारा से एक्टिवेट कराने के लिए आपको पहले एक आवेदन पत्र लिखना होगा जिसका तरीका जानने या फॉर्मेट पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Application/आवेदन पत्र खाता चालू कराने के लिए | Click Here |
खाता चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
दोस्तों खाता को चालू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी ज़रुरत होगी जो कि निम्न है :
- आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
- पैन कार्ड फोटो कॉपी
- आधार कार्ड फोटो कॉपी
ज़ाहिर सी बात है कि ये सभी दस्तावेज़ आपके पास होंगे और आवेदन पत्र तो हमने ऊपर बता ही दिया है l इसके बाद आपको अपने बैंक शाखा जाना है और वहां पर ये सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करना है l
खाता चालू होने में कितना समय लगता है
दोस्तों जैसे ही आप बताए गए डॉक्यूमेंट सबमिट कर देते हैं तो उसके बाद आपके दस्तावेजों की जाँच की जाती है खास तौर से आपके पैन कार्ड की जानकारी को वेरीफाई किया जाता है l सब कुछ सही होने के बाद आपका खाता एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिसमे 48 घंटे का समय लगता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |