SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन | खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? | बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन | खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे | बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन online
दोस्तों सिर्फ पढना- लिखना ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि इसके साथ कही ज़रुरत पड़े तो हमें लिखने का ढंग भी होना चाहिए l आज भी ऐसे लोग हैं जो 10वीं तो पास कर लेते हैं हिंदी लिखना तो आता है लेकिन जब बात आती है आवेदन पत्र लिखने की तो ये लोग पीछे हटते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं होता है कि एक सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन कैसे लिखें l
SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन
दोस्तों अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और बहुत पुराना है, चाहे खाता जनधन योजना वाला हो या सेविंग अकाउंट हो तो ऐसे में आपको खाते से अपना मोबाइल नंबर ज़रूर लिंक करना चाहिए l SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन देने के बाद आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाता है l
Bank Account me Mobile Number link kaise kare overview
Topic | बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन |
Organization | For All Private & Government Banks |
Type of Account | All savings & zero balance account |
Article type | Link Mobile number |
Method | submit offline Application |
Process | Offline |
SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
कटरा रोड, इंदौर
विषय – खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने के संबंध में
महोदय जी
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं, जिसका खाता संख्या 456**** है l मैंने यह खाता कई वर्ष पहले खुलवाया था और मेरे खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है l मेरे खाते से अब transaction बढ़ते जा रहे हैं जिसकी जानकारी मुझे SMS के माध्यम से चाहिए l
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में दिए गए मोबाइल नंबर को लिंक करने की कृपा करें l
धन्यवाद
प्रार्थी
विनय दुबे
खाता क्रमांक : 456*******
Mobile Number : 7845***466
IFSC code : SBIN000*****
पता : मेल नगर, कटरा रोड इंदौर (म.प्र.)
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
कटरा रोड, इंदौर
विषय – खाते को रीएक्टिवेट कराने के संबंध में
महोदय जी
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं, जिसका खाता संख्या 456**** है l मैंने यह खाता सामान्य लेनदेन हेतु खुलवाया था, कुछ समय मैंने इस खाते से लेन-देन बंद कर दिया था जिस कारण इस खाते को फ्रीज कर दिया गया है l मुझे इस खाते पर दोबारा से लेनदेन शुरू करना है l
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा बैंक खाता दोबारा से एक्टिवेट करें, ताकि मैं इसी खाता संख्या पर सभी लेनदेन कर सकूं l
धन्यवाद
प्रार्थी
विनय दुबे
खाता क्रमांक : 456*******
IFSC code : SBIN000*****
पता : मेल नगर, कटरा रोड इंदौर (म.प्र.)
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन | खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? | बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन | खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे | बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन online कैसे लिखें, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल के माध्यम से आप भी एक सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखेंगे l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |