Bank of Baroda me khata kholne ke liye documents | बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए, Bank से ले जाए ये 4 चीज़ें | BOB Saving Account kholne ke liye kya chahiye | खाता खुलने के बाद बैंक से क्या मिलता है
जब भी हमें कोई बैंक में खाता खुलवाना होता है तो उसके लिए हमें कुछ डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत होती है, बिना डाक्यूमेंट्स के हमारा खाता नहीं खुलता l यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट या अन्य किसी योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे l
Bank of Baroda me khata kholne ke liye documents
आज की पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda me khata kholne ke liye documents बताएँगे और इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए सभी की जानकारी देंगे l दोस्तों हमारे देश में कई सरकारी बैंक है जिनमे से एक बैंक ऑफ़ बड़ोदा है और आज के समय में ये बैंक भी अपनी सेवाओ और लाभ के लिए प्रचलित है, इस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जो भी चीज़ों की ज़रुरत होगी उसकी जानकारी आपको दी जाएगी l
BOB Saving Account kholne ke liye kya chahiye overview
Topic | बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए |
Organization | Bank of Baroda (India) |
Article type | Bank Account |
Process | Offline-online |
Requirements | Documents, eligibility & MAB |
Session | 2025 |
Bank type | Government (Public Sector Bank) |
Official website | www.bankofbaroda.in |
Bank of Baroda me online account kholne ke liye kya chahiye
- PAN card
- Aadhaar card
- Address, Date of birth, proof documents
- Mobile number
- e-mail ID
- Smart phone
- Blank page & 1 blue pen
दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी चीज़ों को तैयार रखना है उसके बाद ही Bank of Baroda Online Account opening process को फॉलो करना है अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है l
Bank of Baroda me offline account kholne ke liye kya chahiye
- Aadhaar card original और फोटो कॉपी
- PAN card original और फोटो कॉपी
- बिजली बिल, मार्कशीट/ वोटर ID फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो 2
- Pen
- Blank page
ये सभी चीज़ें आपको बैंक में साथ लें जाना होगा तो आपको किसी भी चीज़ के लिए दोबारा घर नहीं आना होगा, सारा काम आपका हो जाएगा l
खाता खुलने के बाद बैंक से क्या मिलता है
दोस्तों जब आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खुलवा लेते हैं तो उसके बाद आपको निम्न चीज़ें मिलती है
- ATM cum Debit card
- Passbook
- Cheque book
- Application receipt
FAQs – बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड कब मिलता है?
दोस्तों खाता खोलने के बाद आपको एटीएम कार्ड और चेक बुक के अलावा पासबुक तो मिलती है लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा l
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
इसके लिए कोई भी उम्र निर्धारित नहीं की गई है l छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों का भी खाता किसी भी उम्र में खोला जा सकता है l