Benefits of Current Accounts: जैसे की आप सभी जानते है बैंक अकाउंट अनेक तरह के होते है इनमे लोगों के काफी लेनदेन भी होते है, इन्ही सब में से एक Current Account भी होता है। करंट अकाउंट यानि की चालू खाता उन सभी लोगों के लिए है काफी काम की चीज है जो रोजाना लेन – देन ज्यादा करते है।
अगर आप भी करंट अकाउंट खोलने के सोच रहे है लेकिन आपको ये नहीं पता की आखिर में इसके क्या फायदे है और क्या नुकसान, इसमें इंटरेस्ट रेट कितना मिलता है, इत्यादि। तो आप सही आर्टिकल पर है क्योकि आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिर में करंट अकाउंट में आपको क्या क्या फायदे और नुकसान देखने को मिलता है और आपको ये अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं।
Benefits of Current Accounts
अगर आप Current Account के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे पढ़ सकते है –
- Current Account विभिन्न व्यापारिक लेन-देन और व्यापारिक लेन-देन व्यवसायों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह व्यापारी को अपनी रोजाना की फाइनेंसियल एक्टिविटी करने में मदद करता है।
- दोस्तों Current account में बिजनेसमैन एक साथ पैसे को जमा और निकाल सकता है, जिससे उसे लेन-देन में तत्पर रहने में सहायता मिलती है।
- कुछ बैंक special categories के लिए मुफ्त या कम शुल्क प्रदान कर सकती हैं, जो specified level के रोजगार, लेन-देन, या फाइनेंसियल एक्टिविटी के लिए हो सकते हैं।
- कुछ बैंक व्यापारी को सैलरी क्रेडिट और अन्य अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान कर सकती हैं जो उसके लिए सुविधाजनक हो सकती हैं।
- एक दिन का आप सभी ध्यान रखे कि इन फायदों का अनुभव व्यक्तिगत और व्यापारिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है और विभिन्न बैंकों के नियमों और शर्तों पर भी निर्भर कर सकता है।
Current Accounts खोलने के नुकसान
Current Account खोलने के ज्यादा कुछ नुकसान तो नहीं है लेकिन हाँ फिर भी कह सकते है ये नुकसान भी हमारे लिए मायने रखता है, जो इस प्रकार है –
- Current account को बनाए रखने के लिए बैंक अलग अलग तरह से चार्ज और चार्जेज को लागू कर सकता है, जैसे कि महीने के आधार पर charge या न्यूनतम बैलेंस चार्ज । यह व्यापारी के लिए एक और वित्तीय बोझ पैदा कर सकता है।
- कई बैंक न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता हो सकती है और अगर इसे नहीं बनाए रखा जाता है तो उसके लिए आपको बैंक चार्ज कर सकता है। यह एक बहुत ही ज्यादा बोझ पैदा कर सकता है, विशेषकर छोटे व्यापारों और किराना दुकानों के लिए।
Current Accounts Interest
Current account पर हमे कोई ब्याज नहीं मिलता है, यह तो सिर्फ एक लेन-देन का माध्यम होता है और इसमें आप निरंतर पैसा जमा कर सकते है और निकाल सकते है। बैंक पैसा रखने के लिए एक Business Account में ब्याज नहीं देता है।
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |