बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | SBI ATM से बिना debit card के निकाले पैसे

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | SBI ATM से बिना debit card के निकाले पैसे | Bina ATM card ke ATM se paise kaise nikale | बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे | SBI Yono se bina atm card ke paise kaise nikale

कई बार ऐसा होता है कि हम मार्केट में होते हैं या इमरजेंसी के वक्त हमें पैसे की सख्त जरूरत पड़ती है, और पैसे बैंक में होते हैं l ब्रांच से पैसे निकालने में काफी समय लगता है और एटीएम से हम 2 मिनट में पैसे निकाल सकते हैं l लेकिन इमरजेंसी के समय है यदि हमारे पॉकेट में एटीएम कार्ड ही ना हो, तो पैसे निकालना असंभव लगता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है l टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां हम एक कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकते हैं, वही अब से हम बिना उस कार्ड का इस्तेमाल किए भी एटीएम मशीन से ही पैसे निकाल सकते हैं l

जो लोग भी एटीएम का ज्यादा उपयोग नहीं करते या इन सभी चीजों से दूर रहते हैं तो उन्हें सुनकर बड़ी हैरानी होगी, लेकिन हम बता दें कि बिना एटीएम कार्ड के आप आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं l इसके लिए आपके पास डुप्लीकेट एटीएम कार्ड की भी जरूरत नहीं होगी और ना ही बैंक पासबुक की है l इसके लिए जो भी रिक्वायरमेंट है और जो भी प्रोसेस है उसे नीचे बताया जा रहा है l

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना एटीएम कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे कैसे निकाले (How to withdraw money without debit card) l एटीएम तो बनाया ही इसलिए जाता है कि ग्राहक बिना बैंक में लंबी लाइन लगाए एटीएम से पैसे प्राप्त कर दे, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब हमें पैसे की जरूरत पड़ती है तो आसपास एटीएम मशीन तो मिल जाती है, लेकिन डेबिट कार्ड हमारे पास उपलब्ध नहीं होता l ऐसी स्थिति में हर कोई डेबिट कार्ड देने के लिए वापस घर जाता है जिसमें उसे काफी लंबा समय लगता है, लेकिन यह पोस्ट पढ़ने के बाद अब आप अपना डेबिट कार्ड घर पर ही रखेंगे l

Bina ATM card ke ATM se paise kaise nikale

मार्केट में शॉपिंग करते समय हम पेमेंट दो तरीकों से कर सकते हैं या तो कैश देकर या फिर ऑनलाइन l लेकिन कई बार हमें पैसों की जरूरत ऐसी पड़ती है कि हमें बैंक अकाउंट से पैसे निकालना पड़ता है, जिसके लिए कुछ लोग बैंक शाखा जाते हैं तो कुछ लोग एटीएम मशीन के पास l बैंक शाखा में तो वही लोग पैसे निकाल सकते हैं, जिनके पास बैंक पासबुक और ज्यादा समय होगा, लेकिन एटीएम से वही पैसे निकाल सकता है जिसके पास डेबिट कार्ड होगा l अब सवाल यह होता है कि आखिर बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले, तो दोस्तों यह जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है l

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले

एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए हम शॉपिंग कर सकते हैं और एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं l बिना एटीएम कार्ड के भी हम शॉपिंग तो कर लेते हैं लेकिन एटीएम से पैसे निकालना नामुमकिन है l टेक्नोलॉजी के इस दौर में नई नई अपडेट देखने को मिल रही है और प्राइवेट ही नहीं बल्कि देश के बड़े बड़े सरकारी बैंक में भी अब एक नई सुविधा लाई जा रही है और वह बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालना l कुछ बैंक में यह सर्विस उपलब्ध है और कुछ बैंक में जल्दी ही यह सर्विस लॉन्च कर दी जाएगी l

Withdraw money without debit card overview

Topicबिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
OrganizationState Bank of India
Article typeBank Account
ServiceMoney withdraw without ATM card
Session2023
Processby ATM Machine
BySBI YONO app
Official websitesbi.co.in
How to withdraw money without debit card
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

SBI ATM से बिना debit card के निकाले पैसे

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको विशेष रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका बताएंगे l जहां SBI देश का सबसे बड़ा एवं सरकारी बैंक है वही इसके कई सारे लाभ और नए नए फीचर्स भी हैं, जो ग्राहक को काफी ज्यादा सुविधा देते हैं और उनके काम को और भी आसान कर देते हैं l ऐसा ही एक फीचर SBI ने अपने ऑफिशल एप्लीकेशन SBI YONO App में लॉन्च की है, इस फीचर्स से हम बिना एटीएम कार्ड के एसबीआई के किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं और इसके लिए हमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा l

SBI Yono se bina atm card ke paise kaise nikale

दोस्तों आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के एसबीआई के ऑफिशल एप {SBI YONO App} के जरिए पैसे निकाल सकते हैं l SBI YONO App में आपको एक खास फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप 6 अंक का पासवर्ड बनाएंगे और एटीएम जाकर वह 6 अंक डालेंगे, तो आपका पैसा निकल जाएगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है l

SBI ATM से आप 2 तरीकों से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं

  1. YONO Cash (By 6 digit password & sms)
  2. QR scan (scan qr code & withdraw money)

यदि आप s.m.s. के माध्यम से बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको SBI YONO App का उपयोग करना होगा, और अगर आप QR scan करके पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको YONO LITE SBI का उपयोग करेंगे l सबसे बेहतर तरीका तो QR code scan करने का है, लेकिन आप चाहे तो s.m.s. और 6 अंकों का पासवर्ड डाल कर भी पैसे निकाल सकते हैं l

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

आज हम आपको बताएंगे SBI YONO app के माध्यम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका l जिसमें हम 6 अंकों का पासवर्ड बनाएंगे और 6 अंकों का s.m.s. भेजा जाएगा l इन्हीं के जरिए हम एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालेंगे, तो आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया –

  1. बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO App में लॉगइन करना है
  2. उसके बाद Home पर ही आपको एक ऑप्शन YONO Cash का मिलेगा, इस पर क्लिक करें
  3. ATM पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद जितनी राशि आपको ATM से निकालना हैं उतनी राशि भरे
  5. Next पर क्लिक करें
  6. अब आपको 6 अंकों का पासवर्ड बनाना है
  7. अब आपने सफलतापूर्वक YONO Cash withdraw without atm के लिए register कर दिया है
  8. इसके बाद आपको 6 अंकों का एक SMS भेज दिया जाएगा

Visit Nearest ATM Machine

YONO Cash registration करने के बाद नीचे की प्रक्रियाओं को पूरा करें l

  1. अब आपको आसपास के SBI ATM machine visit करना है
  2. उसके बाद ATM की screen पर YONO cash पर क्लिक करना है
  3. अब आपने जो नंबर सेट किया है, वह 6 अंकों का नंबर दर्ज करें
  4. उसके बाद जो राशि आपने सेट की थी वह राशि दर्ज करें
  5. अब s.m.s. के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों को दर्ज करें
  6. अब आपका पैसा निकलना शुरू हो जाएगा
  7. अब आप ने सफलतापूर्वक बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल लिया है और आप प्रसन्नता से झूम उठे हैं

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं l साथ ही स्टेट बैंक का आपने तरीका जान लिया है यदि आप दूसरे बैंक के बारे में भी यह फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें और इसी तरह की खुफिया जानकारी पाने के लिए विजिट करते रहे l

FAQs related to बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

मेरे पास डेबिट कार्ड नहीं है क्या मैं भी बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

जी नहीं! बिना एटीएम कार्ड के आप एटीएम मशीन से पैसे तभी निकाल सकेंगे, जबकि आपका डेबिट कार्ड बना हो l क्योंकि बिना डेबिट कार्ड के आप SBI YONO app नहीं इस्तेमाल कर सकते l

किसी भी एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों आपका डेबिट कार्ड जिस बैंक से लिंक है उसी बैंक के एटीएम में आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं l यदि आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड है तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाकर ही पैसे निकालना होगा और यदि आपका डेबिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक का है तो आपको पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से ही पैसे निकालना होगा l

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने में कितना चार्ज लगता है?

दोस्तों इस सेवा का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता l आप जितने पैसे निकालना चाहेंगे उतने ही पैसे बैंक अकाउंट से कटते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *