Bina Pan card ke Bank Account kaise khole : इन 4 बैंक में आज ही खोले खाता | आधार कार्ड से बैंक का अकाउंट कैसे खोलें | बिना पैन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोलें
दोस्तों अगर आपको वाकई में इतनी अर्जेंट है कि आप 1 दिन भी नहीं रुक सकती और आप तुरंत ही बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो Bina Pan card ke Bank Account kaise khole ऐसा सवार आपके मन में जरूर आ रहा होगा l बता दें कि पहले बैंक खाता खुलवाने के लिए इतनी फला फला चीज की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन आज के दौर में फ्रॉड को रोकने और इनकम टैक्स जमा करने के संबंध में security बढ़ा दी गई है l
Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
आज के समय में यदि हम मोबाइल में किसी भी प्रकार का Application Install करते हैं तो हमें पहले अपना Mobile Number Verify करना होता है l ऐसा करने की वजह सिर्फ यही होती है कि Fraud ना हो और जो भी user उसे इस्तेमाल करना चाहता है वह पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस करें l इन्हीं सब चीजों को देखते हुए अब के समय यदि हम बैंक खाते खुलवाते हैं तो वहां हमें पैन कार्ड देना कंपलसरी हो जाता है l बिना पैन कार्ड के अकाउंट खोलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है l
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Bina Pan card ke Bank Account kaise khole l दोस्तों अगर आपने अभी तक किसी बैंक में अपना खाता नहीं खुलवाया है और आपको इमरजेंसी में खाता खुलवाना है तो यह काम आप बिना पैन कार्ड के भी कर सकते हैं l हालांकि बेहतर तो यही होता है कि आप पहले Pan card बनवा लें उसके बाद ही बैंक खाता खुलवाएं l { पैन कार्ड बनाने का तरीका जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें}
Bina Pan card ke Bank Account kaise khole overview
Topic | Bina Pan card ke Bank Account kaise khole |
Organization | All Bank |
Article type | Account Opening |
Process | Offline |
Bank Name | All Private & Govt. Banks |
Account type | Zero Balance & Saving Bank Account |
Requirements | mentioned in below |
Offcial website | Right50.com |
Bina Pan card ke Bank Account किस प्रकार खोलें
दोस्तों बिना पैन कार्ड के भी बैंक खाता खोला जा सकता है, लेकिन हर किसी बैंक में यह चीज उपलब्ध नहीं होती l कुछ ही ऐसे बैंक और कुछ ही ऐसी योजनाएं होती है, जिनके तहत हम बिना पैन कार्ड के भी बैंक खाता खोल सकते हैं l बता दें कि अब तक किसी भी बैंक ने ऑनलाइन बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोलने की सुविधा नहीं दी है, तो इसके लिए आपको बैंक शाखा जाकर ऑफलाइन ही बैंक खाता खोलना होगा l जिसकी प्रक्रिया आगे बताई जा रही है l
कौन-कौन से बैंक में खोल सकते हैं खाता
आज के समय में बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट खुलवाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है l बता दें कि आप Form 60 भरकर अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं l Form 60 आपके पैन कार्ड की जरूरत को पूरा कर देता है या यूं कहे की वह एक तरह से आपका पैन कार्ड का काम कर देगा और आपका बैंक खाता खुल जाएगा l आइए जानते हैं कि किस किस बैंक में हम बिना पैन कार्ड के खाता खुलवा सकते हैं –
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यूनियन बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (प्रधानमंत्री जनधन योजना)
दोस्तों यह बैंक है जहां पर आप बिना पैन कार्ड के फॉर्म 60 भरकर बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं l लेकिन ध्यान रहे कि आप यदि बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट करवाते हैं तो आपकी ekyc complete हो जाएगी, परंतु Full KYC कराने के लिए पैन कार्ड का लिंक कराना जरूरी है l
बैंक खाता खोलने के लिए लगेंगे दस्तावेज
दोस्तों जब आप पैन कार्ड के बिना ही बैंक खाता खोलते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है l वैसे तो बैंक खाता खोलने के लिए मात्र 2 दस्तावेज काफी है l पहला पैन कार्ड, और दूसरा आधार कार्ड l लेकिन पैन कार्ड ना होने की स्थिति में आपको नीचे बताए जा रहे सभी दस्तावेज लेकर जाना है –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- मोबाइल नंबर
- Form 60 (बैंक में ही मिल जाएगा)
इतने दस्तावेज यदि आपके पास रहते हैं तो आप बिना पैन कार्ड के आसानी से बैंक खाता खुलवा सकते हैं l बेहतर है कि बैंक खाता खोलने के बाद आग कोशिश करेंगे जल्दी से जल्दी पैन कार्ड के लिए भी आवेदन कर दें, ताकि आपकी Full KYC complete हो जाए l
प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता कैसे खुलवाएं
दोस्तों बिना पैन कार्ड के यदि आप आसान तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और सरकार के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवा सकते हैं l इस योजना के तहत आपका एक जीरो बैलेंस खाता खुलवाया जाएगा, बेहतर है कि आप यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक में खुलवाएं l लाडली बहन योजना के लिए भी यह खाता बेस्ट रहेगा l
प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाता कैसे खोलें | Click Here |
पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन मात्र ₹106 में | Click Here |
आधार कार्ड से बैंक का अकाउंट कैसे खोलें
दोस्तों आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें, इस बारे में प्रक्रिया वही same रहेगी, बस आपको ऊपर बताये गए दस्तावेजों को लेकर जाना है l मात्र आधार कार्ड से आप बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते हैं l क्योंकि जो भी डाक्यूमेंट्स लगते हैं वह सभी प्रूफ के तौर पर दिये जाते हैं l तो इसीलिये आपको जो भी process बताई गई है उसे follow करें और बिना पैन कार्ड के आज ही बैंक अकाउंट खुलवाएं l
यह भी जाने |
---|
Pan card के लिए Documents upload कैसे करें |
Aadhar card ko pan card se kaise link kare |
बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि “Bina Pan card ke Bank Account kaise khole | आधार कार्ड से बैंक का अकाउंट कैसे खोलें | बिना पैन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोलें” उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी मात्र 1 दिन में बैंक खाता खुलवा सकेंगे l यदि बैंक खाता खुलवाते समय कोई परेशानी आए या बैंक वाले आपको परेशान करे तो हमें कमेंट जरूर करें, हम आपको इसका भी सॉल्यूशन देंगे l
FAQs related to Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
मेरा बैंक खाता 1 साल पुराना है क्या मैं उस बैंक खाते से योजना के तहत पैसे प्राप्त कर सकता हूं?
दोस्तों खाता चाहे 1 साल पुराना हो या 5 साल पुराना हो l आपके खाते में आधार कार्ड का लिंक होना बेहद जरूरी है l बता दें कि यदि आपकी बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं रहता, तो आपको योजना से संबंधित राशि प्राप्त करने में परेशानी होगी और आपको जल्दी से जल्दी पैन कार्ड भी लिंक करा देना चाहिए l
बैंक खाते की kyc कैसे करें?
दोस्तों बैंक खाते की केवाईसी करने के लिए आपके पास दो चीजों का होना जरूरी है पैन कार्ड और आधार कार्ड! उसके बाद आपको बैंक शाखा जाकर यह दोनों की फोटो कॉपी जमा करना है, आपको पासपोर्ट साइज फोटो भी रख लेना है, उसके बाद 2 दिन के अंदर आपके बैंक खाते की फुल केवाईसी कर दी जाएगी l अधिक जानकारी के लिए हमारा KYC वाला आर्टिकल जरूर पढ़ें l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |
Sir mere pas pan card nahi aadhar card h mujhe Bank account khul na h kisi khule
aap sbi pnb aur bank of baroda me bina pan card ke account khulwa sakte hain iske liye aapko bank branch jana hoga