कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम : आगे कभी भी नहीं होगी परेशानी, Do Quickly

कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम

कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम : आगे कभी भी नहीं होगी परेशानी, Do Quickly | Certificate milne ke bad kya kare | Aadhaar PAN Ayushman Card Voter ID बनवाने के बाद करें ये काम | Marksheet के बाद करें ये काम | Licence बनवाने के बाद करें ये काम | बिजली बिल, मोबाइल बिल इत्यादि का क्या करें

दोस्तों जब भी हम कोई सर्टिफिकेट या कार्ड बनवाते हैं तो बन्ने के बाद हम उसे सुरक्षित रखते हैं l अब होता ये है कि जब उसी डॉक्यूमेंट की हमें ज़रुरत पड़ती है तो वह हमें ढूँढने पर भी नहीं मिलता और फिर यही ख्याल आता है कि काश Right 50 में बताए गए 4 स्टेप्स को फॉलो कर लेता तो आज ये नौबत नहीं आती l तो अगर आप भी चाहते है कि इमरजेंसी में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट की ज़रुरत पड़े और वह तुरंत आपको मिल जाए तो इसके लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कोई भी दस्तावेज़ या सर्टिफिकेट बनवाने के बाद हमें क्या करना चाहिए कौनसे वह चार काम हैं जिन्हें हमें तुरंत करना चाहिए l दोस्तों जब हम पैन कार्ड बनवाते हैं या आधार कार्ड बनवाते है तो न हम उसकी एक्स्ट्रा फोटो कॉपी कराते हैं और न ही हम उसकी फोटो अपने मोबाइल में रखते हैं l इसके अलावा जब हम बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट प्राप्त करते हैं तो उसे भी बस लेमिनेशन कराकर रख लेते है और जब वह खो जाती है मंडल के चक्कर काटते हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Certificate milne ke bad kya kare overview

Topicकोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम
OrganizationRight 50
DocumentCertificates; Cards; Licence; Marksheet
Article typeDuplicate Document
Action modeOffline
No. of Steps4
कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम
कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम

Licence बनवाने के बाद करें ये काम

दोस्तों अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस या किसी दुकान या पटाखे की दुकान अथवा अन्य किसी सम्बंधित काम के लिए लाइसेंस बनवा लेते हैं तो आपको ये 3 काम ज़रूर करना चाहिए :

  1. डुप्लीकेट लाइसें बनाये
  2. लाइसेंस का नंबर नोट कर लें
  3. मोबाइल से फोटो लें और सुरक्षित रखें

Marksheet के बाद करें ये काम

दोस्तों जैसे ही आपको आपके स्कूल से होम एग्जाम अथवा बोर्ड एग्जाम की अंकसूची मिल जाती है तो आपको तुरंत ये 5 काम कर लेना है :

  1. सबसे पहले मार्कशीट में लिखे गए नाम, अभिभावक नाम, जन्मतिथि की जाँच करें
  2. सब सही होने पर उसको लेमीनेशन कराएं
  3. डुप्लीकेट ज़रूर बनवा लें
  4. फोटो कॉपी कराएं (कलर और ब्लैक/वाइट)
  5. अपने मोबाइल में इसका PDF बना लें

Aadhaar PAN Ayushman Card Voter ID बनवाने के बाद करें ये काम

दोस्तों आप में से हर किसी के पास आधार कार्ड है लेकिन आपने अपने आधार कार्ड को केवल अपने फाइल में रख दिया है और जब इमरजेंसी में ज़रुरत पड़ती है तो आप वापस उसे लेने के लिए घर जाते हैं l लेकिन आप लोगों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि बनवाने के बाद ये काम ज़रूर करना चाहिए :

  1. डुप्लीकेट कार्ड
  2. लेमीनेशन
  3. अपने मोबाइल में फोटो लें
  4. पीडीएफ बनाएं

बिजली बिल, मोबाइल बिल इत्यादि का क्या करें

दोस्तों आपने खरीदारी बहुत की है और आगे भी करेंगे l जिस प्रोडक्ट में आपको गारंटी दी जाती है उसके साथ ही आपको बिल भी दिया जाता है, लेकिन आप एक लापरवाही ये कर देते हैं कि उसे संभालकर नहीं रखते l आइये जानते हैं के इन दस्तावेजों के साथ क्या करना चाहिए :

  1. बिल की फोटो लें
  2. उसकी फोटो कॉपी कराएं
  3. बिजली बिल का रिकॉर्ड अवश्य रखें

कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद क्या करें

दोस्तों सामान्यतः जब भी आप कोई डॉक्यूमेंट बनवाएं या प्रमाण पत्र जारी कराएं तो उसके बाद आप ये 4 काम करें :

  1. Lamination
  2. Dual Copy
  3. Colour copy
  4. Make PDF

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया के कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद तुरंत करें ये 4 काम : आगे कभी भी नहीं होगी परेशानी, Do Quickly | Certificate milne ke bad kya kare | Aadhaar PAN Ayushman Card Voter ID बनवाने के बाद करें ये काम | Marksheet के बाद करें ये काम | Licence बनवाने के बाद करें ये काम | बिजली बिल, मोबाइल बिल इत्यादि का क्या करें ,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से अब अपने दस्तावेजों की सुरक्षा कर सकेंगे l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *