Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023 | क्लोज अकाउंट से पैसे कैसे निकाले | बैंक में खाता बंद होने पर क्या करना चाहिए | closed bank account se paise kaise nikale
दोस्तों अक्सर देखा जाता है की जब ग्राहक का किसी कारणवश Bank Account closed या फिर Deactivate कर दिया जाता है तो उसमे से पैसा निकलने में बड़ी परेशानी होती है l ऐसी स्थिति में ग्राहक किस प्रकार क्लोज्ड बैंक एकाउंट से पैसा निकाले जबकि एमरजेंसी में के पैसे की सख्त ज़रूरत होती है l ये जानना बहुत ज़रूरी है कि Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023
आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि Closed Bank Account से पैसे कैसे निकालें l यदि आपका या आपके घर में किसी सदस्य का बैंक खाता बंद पड़ा है या उसे Deactivate कर दिया गया है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे की बिना बैंक खाता की KYC किये, बैंक खाता से पैसे कैसे निकालें l साथ ही यदि आप उस खाते को चालू करके पैसा निकालना चाहते है तो इसके लिए भी Complete process बताई जा रही है l तो आइये जानते है…
Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023
दोस्तों जब बैंक खाता active रहता है तो हमे कभी भी पैसे निकालने में परेशानी नही होती l हम शाखा जाकर लाइन में लग कर भी पैसे निकाल लेते है या फिर ATM card का इस्तेमाल करके भी पैसे निकाल लेते है l लेकिन समस्या उस वक़्त आती है कि जब बैंक account बंद हो तब पैसे कैसे निकालें, ये समस्या लगभग हर किसी को होती है तो दोस्तों Closed Bank Account से पैसे कैसे निकालें ये जानने से पहले हमे ये जानना होगा की बैंक खाता deactivate क्यों हो जाता है l
Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023 overview
Topic | Closed Bank Account से पैसे कैसे निकालें |
Bank type | All Private bank or Government bank |
Account type | Zero balance account or Savings account |
Article type | Withdraw money |
Process | Online/offline |
Method | By Aadhaar card & KYC details |
क्यों होता है Bank Account deactivate
दोस्तों पहली बात तो ये कि कोई भी बैंक खाता खुद से या automatic close नही होगा, बल्कि इसकी कोई न कोई वजह होती है जिसे समझना चाहिए की आखिर बैंक खाता क्यों बंद हुआ l कोई भी बैंक एकाउंट स्वयं बंद नही होता जब तक ki ग्राहक न आवेदन करे l अब रहा सवाल कि फिर बैंक खाता deactivate कैसे होता है तो नीचे बताये गए पॉइंट में आपको समझ आ जाएगा कि क्यों होता है Bank Account deactivate
- लंबे समय तक बैंक खाता से लेन-देन न करने से
- बैंक खाते में जानकारी का विवरण पूरा न होने से
- बैंक खाते की Full KYC न होने की कारण
- बैंक खाता फ्रीज होने के कारण
- Minimum average balance maintain न करने से
- Minor to Major (18 वर्ष की आयु पार करने से)
तो दोस्तों ये थे 6 main point जिनके कारण Bank Account deactivate कर दिए जाते हैं l आइये अब जानते है कि हम इसे किस प्रकार ठीक कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं l
ऐसे करें Bank Account activate
दोस्तों अगर आप closed bank account का भविष्य में उपयोग करना चाहते हैं तो पहले उसे आपको Activate करना होगा, तभी आप उसका future में उपयोग कर सकेंगे l बैंक एकाउंट एक्टिवेट करने के लिए आपको Bank Account को Unfreeze करके Bank Account की Full KYC करनी होगी l उसके बाद आपका बैंक खाता एक्टिवेट कर दिया जाएगा l
Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023
दोस्तों Closed Bank Account से पैसे निकालने की बहुत तरीके हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी Closed Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं l तो बिना देरी किये जानते हैं वह तरीका जिससे Closed Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं l
- Bank Account की Full KYC करके
- आधार कार्ड Authentication के द्वारा
- ATM card के द्वारा
- ट्रांसफर करके
- नया बैंक खाता खुलवाकर
तो दोस्तों इन तरीकों से आप बिना किसी लंबी प्रक्रिया के Closed Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं l आइये हम एक एक प्रोसेस के बारे में जानते हैं की Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाल सकते हैं
- आधार कार्ड Authentication के द्वारा
दोस्तों यदि आपके खाते से आधार कार्ड लिंक है तो आप आधार कार्ड के जरिये भी पैसे निकाल सकते हैं जिसके लिए आप नज़दीकी CSC सेंटर पर विजिट कर सकते हैं l इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होता है l याद रहे इसके लिए आपकी फिंगरप्रिंट ली जाएगी, जो की आधार कार्ड Biometric से मैच होना चाहिए l
- ATM card के द्वारा
यदि आपके पास Closed account का atm कार्ड है तो आप ATM card का उपयोग करके भी Closed Bank Account से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते आपका बैंक खाता पूरी तरह से डीएक्टिवेट न हो l अन्यथा ये प्रक्रिया से आप Closed Bank Account से पैसे नही निकाल सकेंगे l
- ट्रांसफर करके
दोस्तों इसके लिए आपको अपने बैंक स्टाफ से request करनी होगी कि वह आपका पैसा ट्रांसफर करके दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दे l यदि परिवार के किसी भी सदस्य का खाता आपके बैंक में होगा तो पैसे को Closed Bank Account से निकालकर आपके सदस्य के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा l
- नया बैंक खाता खुलवाकर
दोस्तों अगर आप Closed Bank Account का उपयोग future में नही करना चाहते बल्कि उसे बंद ही रहने देना चाहते हैं तो इस स्थिति में आप दूसरा खाता खुलवाकर उस खाते में Money Transfer करवा सकते हैं l परिवार के किसी भी सदस्य का खाता आप अपने बैंक खाते में खुलवा लें l इससे पहले एक बार बैंक स्टाफ से ज़रूर पूछ लीजिये क़ि ऐसा करने पर वह एग्री हैं या नही l
New Account खुलवाने से पहले करें ये काम
दोस्तों अगर आप नया बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीज़ें होना बहुत ज़रूरी है l नीचे हमने बताया है कि एक नया बैंक खाता खोलने के लिए क्या क्या चीज़ें होना चाहिए, ताकि बैंक खाता secure भी रहे l
- Personal Mobile Number
- Update Aadhar card with true information
- Link Personal Mobile Number in Aadhar card
- Pan card
- Pan card linked with Aadhar card
- Passport size Photo (present time with white background)
- Email ID
- Android Phone (Optional)
यदि ये 8 चीज़ें आप complete कर लेते हैं तो आपको New Saving Bank Account खुलवाने के बाद बहुत मज़ा आएगा और आपका Bank Account Secure भी रहेगा l
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023 l उम्मीद करते है कि आप भी बताए गए तरीके से अपने बंद खाते से पैसे निकाल लिए होंगे l यदि प्रक्रिया को फॉलो करने में कोई भी परेशानी आए तो comment* ज़रूर करें l और बैंक खाता की नई अपडेट पाने के लिए आते जाते रहें – Right 50 पर!
FAQs – Closed Bank Account से पैसे कैसे निकाले 2023
क्या हम बिना kyc किये भी बैंक खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं ?
यदि आप अपने खाते की kyc नही करते तो दोबारा आपका बैंक खाता डीएक्टिवेट किया जा सकता है l
मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है जिस कारण में अपने खाते का इस्तेमाल नही कर पा रहा हूं?
ऐसी स्थिति में आपको जल्द ही अपने खाते से आधार कार्ड को लिंक करना होगा, इसके लिए केवल आपको KYC form भरकर जमा करना है l
मेरा खाता फ्रीज हो चुका है, इसे कैसे ठीक करें ?
इसके लिए आपको हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ना होगा जिसमे हमने खाते को unfreez करने की पूरी प्रक्रिया बताई है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |