CSC Centre kaise khole | 2024 में ऐसे खोले सीएससी सेंटर और कमाए लाखों रूपये, मात्र 20k खर्च में सब कुछ

CSC Centre kaise khole

CSC Centre kaise khole | 2024 में ऐसे खोले सीएससी सेंटर और कमाए लाखों रूपये, मात्र 20k खर्च में सब कुछ | CSC Centre ke liye kya chahiye | CSC Centre ke liye registration kaise kare | सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार

दोस्तों अगर आपको भी कंप्यूटर चलाना आता है और आप खुद का एक साइबर कैफे खोलना चाहते हैं तो यह काम आप मात्र कुछ स्टेप में कंप्लीट कर सकते हैं l आपने अपने घर के आसपास CSC सेंटर देखा होगा जहां पर फोटोकॉपी के अलावा और भी ऑनलाइन काम जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, समग्र आईडी वह अन्य संबंधित दस्तावेजों में संशोधन किया जाता है और नए डॉक्यूमेंट के लिए भी आवेदन किया जाता है l

CSC Centre kaise khole

यह सब इतना आसान नहीं की कोई भी बंदा कंप्यूटर लेकर बैठ जाए और डायरेक्ट यह सब काम शुरू कर दिया बल्कि इसकी एक लंबी प्रक्रिया होती है, तभी वह यह काम शुरू कर सकता है l इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सीएससी सेंटर कैसे खोलें/CSC Centre kaise khole 2024 में प्रोफेशनल CSC Centre खोलने के लिए क्या-क्या करना होगा और किन चीजों की आवश्यकता होगी,,, इन सभी चीजों पर हम विशेष चर्चा करेंगे l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

CSC Centre kaise khole overview

TopicCSC Centre kaise khole
OrganizationE-Governance Services India Limited
Session2024
Article typeCyber cafe
Registration modeOnline
Requirementsplease read article carefully
Cost20k
Official websitedigitalseva.csc.gov.in

CSC Centre ke liye kya chahiye

दोस्तों सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपके पास केवल कंप्यूटर होना काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए आपके साइबर कैफे का रजिस्ट्रेशन एवं सीएससी ब्रांच के लिए रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है l साथ ही आपको ऑनलाइन सारे काम करने के लिए कुछ डिवाइस की भी आवश्यकता होती है, जिसकी सूची नीचे दी गई है l

  1. Laptop/Computer
  2. UPS/Invertor
  3. Printer
  4. Finger print device
  5. Internet Connectivity
  6. Camera (If applicable)
  7. Bench for Customer

Laptop/Computer

दोस्तों आपको ऑनलाइन शॉप या साइबर कैफ़े खोलने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए l हम आपको सलाह देंगे कि आप एक बढ़िया लैपटॉप ले लें, जिसके बाद आपको न Bluetooth की ज़रुरत होगी और न ही wifi की l इसके अलावा कैमरा भी आपको अलग से लेने की आवश्यकता नहीं है l

UPS/Invertor

दोस्तों अगर आप लैपटॉप लेने के बजाये कंप्यूटर लेना पसंद करते हैं तो फिर आपको एक इन्वेर्टर या यूपीएस लेना होगा, जिसमे लाइट चली जाने के बाद भी आप कुछ समय तक अपने काम को पूरा कर सुरक्षित कर सकते हैं l

Printer

जितनी भी आवश्यक चीज़ें हैं उनमे प्रिंटर भी शामिल है क्योंकि बिना प्रिंटर के आप फॉर्म का प्रिंटआउट नहीं निकाल सकते हैं और न ही कोई डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं l बेहतर है कि आप प्रिंटर में बढ़िया से बढ़िया प्रिंटर खरीदें ताकि लम्बे समय तक उपयोग कर पैसे की बचत हो सके l

Finger print device

दोस्तों साइबर कैफ़े में एक नहीं बल्कि कई प्रकार के काम होते हैं जिसमे आधार कार्ड से पैसे निकलना, समग्र आईडी kyc और भी तरह की चीज़ें शामिल है इसके लिए आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस होना चाहिए l

Internet Connectivity

दोस्तों इसके बाद आती है बारी इन्टरनेट कनेक्शन की,, जिसके लिए बजट न होने पर आप चाहे तो मोबाइल का हॉटस्पॉट भी उपयोग कर सकते हैं l बेहतर है कि अपनी शॉप पर एक wifi connection लगा लें ताकि काम के समय कोई बाधा न आए l

Camera (If applicable)

दोस्तों लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में से अगर अपने कंप्यूटर को प्रेफर किया है तो फिर आपको एक कैमरा की भी आवश्यकता पड़ सकती है l कभी कभार ऑनलाइन परीक्षा देते समय कैमरा ऑन रखना होता है, वहीँ ये कैमरा काम आएगा l

Bench for Customer

दोस्तों ये कोई डिवाइस नहीं है बल्कि ये कुर्सी है जो कि ग्राहकों के बैठने के लिए होती है l इसे लेना उतना ज़रूरी नहीं है लेकिन पहले ही ले लेना बेहतर है ताकि customer एक बार आये तो पहली सर्विस उसे अच्छी लगे और अगले काम के लिए भी वह आपके पास ही आये l

सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार

दोस्तों आपके पास तरह तरह के डिवाइस होने के साथ-साथ वह दस्तावेज़ होना भी ज़रूरी है जो कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपलोड करना होगा और वह दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

  1. TEC Certificate
  2. Photo
  3. PAN Card
  4. Cancel Cheque
  5. Aadhar card/Voter ID/Driving licence/Passport/Job Card

CSC Centre ke liye registration kaise kare

दोस्तों आइये अब जानते है कि आखिर हम csc के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं l इससे पहले आपको बता दें कि CSC Branch आप डायरेक्ट नहीं खोल सकते हैं बल्कि इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा l जिसमे आपकी eligibility चेक की जाती है l आइये जानते है कि कैसे हम ऑनलाइन csc सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :

  • दोस्तों CSC सेंटर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद Apply के नीचे New Registration पर क्लिक करना है
  • फिर आपको ऑप्शन में CSC VLE चुनना है और सर्टिफिकेट नंबर डालना है
  • मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अब कैप्चा भरें और submit पर क्लिक करे
  • अब सर्टिफिकेट से आपकी डिटेल्स को fetch कर लिया जाएगा
  • जेंडर चुने और Authentication type में OTP choose करें
  • कैप्चा भरने के बाद Terms को टिक करें और submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद Terms & Condition को accept करें
  • फिर Generate OTP पर क्लिक करें
  • अब OTP दर्ज करें और Validate OTP पर क्लिक करें
  • अब आपकी वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट हो गई है
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य जानकारी देना है
  • अब आगे आपको अपनी एक फोटो अपलोड करना है जिसका साइज़ 30kb से कम होना चाहिए
  • इसके बाद Kiosk details भरना है
  • जिसमे नाम वाले बॉक्स में आपको अपनी शॉप का नाम भरना है जैसे – Misbahi Online work
  • इसके बाद आपको अपने सेंटर के पते के अनुसार एड्रेस भरना है
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और PAN details भरना है
  • Individual select करें और PAN डाले
  • Verify पर क्लिक करें
  • फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरना है जिसमे आपको एक कैंसिल चेक भी अपलोड करना है
  • अब आपको KYC details भरना है जिसमे आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक सेलेक्ट करना है और उसे अपलोड करना है
  • इसके बाद टर्म को agree करें और Submit पर क्लिक करें
  • अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है
  • इसमें आपको अपना Reference number ज़रूर कही लिख लेना है और इसकी कॉपी को प्रिंटआउट कर लेना है

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि घर बैठे सीएससी सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होती है l CSC Centre kaise khole | 2024 में ऐसे खोले सीएससी सेंटर और कमाए लाखों रूपये, मात्र 20k खर्च में सब कुछ | CSC Centre ke liye kya chahiye | CSC Centre ke liye registration kaise kare … उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप ज़रूर ये प्रक्रिया को फॉलो करेंगे l यदि आपको कोई भी डाउट हो तो कमेन्ट करें l

FAQs – CSC Centre kaise khole

CSC Centre खोलने के लिए कितना चर्चा आता है?

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर, टेबल इत्यादि चीज़ें है तो फिर आप मात्र 20 हज़ार रूपये लगाकर एक अच्छा साइबर कैफ़े खोल सकते हैं l

CSC सेंटर से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों ये तो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सेंटर पर रोज़ कितने ग्राहक आते हैं l सामान्यता हर साइबर कैफ़े वाला आसानी से महीने का 20-25 हज़ार रूपये कमा लेता है l

CSC Registration होने के बाद क्या करें?

दोस्तों जब आप सफलतापूर्वक CSC सेंटर के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद CSC टीम आपके आवेदन को चेक करती है सब कुछ ठीक होने के बाद आपके आवेदन को approved किया जाता है जिनमे 2 से 3 हफ्ते का भी समय लग सकता है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *