Driving licence Download kaise kare | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024

Driving licence Download kaise kare | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024

Driving licence Download kaise kare | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024 | लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें? | Print Driving Licence Online | Driving Licence Download on Mobile | DigiLocker se Driving Licence kaise nikale | Driving Licence gum ho jane par Download kaha se kare | Parivahan download Driving Licence

दोस्तों अक्सर बीके अथवा कार से लम्बे सफ़र के लिए जब हम रवाना होते हैं और रास्ते में अगर पुलिस मिल जाए तो हम घर से सिर्फ एक ही चीज़ लेना भूल जाते हैं और वह है ड्राइविंग लाइसेंस .. अब ऐसी कंडीशन में हमारे पास लाइसेंस तो नहीं होता और साथ ही इसकी फोटो कॉपी भी नहीं होती, लेकिन हम सबके पास मोबाइल ज़रूर होता है l जिसके इस्तेमाल से हम बिना लाइसेंस के ही लाइसेंस अपने मोबाइल में लाइसेंस निकाल सकते हैं l

Driving licence Download kaise kare

दोस्तों जब भी आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें तो उसे अपने मोबाइल में ज़रूर सुरक्षित कर लें या फिर आप Driving licence Download कर लें , क्योंकि ऐसा करने से ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास नहीं भी होगा तो आप अपने मोबाइल में दिखा सकते हैं और भारी चालान से बच सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे कि Driving licence Download kaise kare और इसका पीडीएफ कैसे प्राप्त करें l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024 overview

TopicDriving licence Download kaise kare
OrganizationMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Article typeLicence Download
Licence typeDriving Licence
FormatPDF
Session2024
RequirementsLicence number
Application Fees0
Helpline0120-4925505
Official websiteparivahan.gov.in
Driving licence Download kaise kare | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024
Driving licence Download kaise kare | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024

लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना काफी आसान है और इसके लिए आपको एक भी रूपये शुल्क नहीं देना है l आइये जानते हैं कि Driving licence Download kaise kare/ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF :

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाए
  • उसके बाद Drivers/Learners Licence>More Information पर क्लिक करें
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है
  • अब आपको Driving Licence वाले टैब पर क्लिक करना है
  • इसके अन्दर Print Driving Licence पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरना है
  • अब Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स खुल जाएगी
  • अब नीचे की तरफ आपको एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस खुल जाएगा
  • नीचे की तरफ आपको Print पर क्लिक करना है
  • अब आपका लाइसेंस डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में होगा l

Conclusion

तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी ज़रूर अपने लाइसेंस को डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे l यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे शेयर करें इसी प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करें Right50.COM

FAQs related to ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF 2024

लाइसेंस के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

दोस्तों लाइसेंस अथवा और भी जो दस्तावेज़ होते हैं उन्हें अपने मोबाइल से निकालने के लिए आप DigiLocker App अपने मोबाइल में install कर सकते हैं l

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे ऑर्डर करें?

दोस्तों यदि आपका ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस कही खो गया है तो आपको तुरंत डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं l

लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये?

यदि आपने अभी तक ड्राइविंग के लिए लाइसेंस नहीं बनवाया है तो सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस बनवाना होगा जिसका तरीका दुसरे आर्टिकल में हमने बता दिया है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *