Duplicate Learning license kaise banaye : खोया हुआ लाइसेंस पाएं अपने मोबाइल में करे PDF Download | खोया हुआ लाइसेंस कैसे प्राप्त करें | लाइसेंस गुम हो जाने पर क्या करें | Learning licence Download PDF
दोस्तों जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो पर्स के साथ-साथ हमें आधार कार्ड, लाइसेंस इत्यादि भी रखना होता है l कई बार हमारा लाइसेंस बाहर यात्रा करते हुए घूम जाता है, फिर समझ नहीं आता कि किस प्रकार हम Duplicate Learning license kaise banaye … तो दोस्तों अगर आप का भी लाइसेंस गुम हो गया है और आप Duplicate License प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आकर तक करें और अपने Learning license की PDF Download करें l
Duplicate Learning license kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Duplicate Learning license kaise banaye और उसका PDF Download कैसे करें, लाइसेंस गुम हो जाने पर क्या करें, खोया हुआ लर्निंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें.. जब कभी भी आपका लाइसेंस कम हो जाए तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपने अच्छी तरह से छानबीन कर दी है और आपको लाइसेंस नहीं मिल रहा है, इसके बाद अब आप ऑनलाइन अपना लर्निंग लाइसेंस निकाल सकते हैं l जिसका step by step process नीचे बताया गया है l
Learning licence Download PDF overview
Topic | Duplicate Learning license kaise banaye |
Organization | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
Article type | Driving Licence |
Licence type | Duplicate Licence |
Apply Process | Online |
Type | PDF Format |
Requirements | Mobile Number & Date of Birth |
Application Fees | 0/- |
Helpline | 0120-4925505 |
Official website | parivahan.gov.in |
लाइसेंस गुम हो जाने पर क्या करें
दोस्तों जब भी हमारी कोई चीज चोरी हो जाती है या गुम हो जाती है तो हमारी पहली जिम्मेदारी यह बनती है कि हम कंप्लेंट लिखवाए l लेकिन आप f.i.r. उस केस में दर्ज कराएंगे जबकि आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हुआ हो l Learning license गुम हो जाने पर बिना f.i.r. के भी काम हो जाएगा l साथ ही डुप्लीकेट लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना काफी आसान है, तो दोस्तों अगर आप कभी लर्निंग लाइसेंस गुम हुआ है तो इसके लिए आप f.i.r. ना करें बल्कि Learning license PDF Download करें l
खोया हुआ लाइसेंस कैसे प्राप्त करें
दोस्तों जब आपका लाइसेंस कहीं गुम हो जाए और अब ढूंढने की भी बेहद कोशिश कर चुके हो तो उसके बाद आप पहले f.i.r. करें, इसके बाद डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन करें l यदि आपका लर्निंग लाइसेंस है तो आप डायरेक्ट उसका पीडीएफ डाउनलोड करें l जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपको f.i.r. की जरूरत नहीं है l
Duplicate Learning license kaise banaye online PDF
दोस्तों डुप्लीकेट लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन हेतु नीचे प्रक्रिया बताई गई है l आप मात्र Form3 भरने के बाद Duplicate Learning license या Learning license PDF Download कर सकते हैं, आइए जानते हैं कि वह क्या प्रोसेस है :
- Learning license PDF Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाएं
- इसके बाद More पर क्लिक करें
आप अपने राज्य का चयन करें
इसके बाद Learning License टैब पर क्लिक करके Print Learner Licence (Form3) पर क्लिक करें
इसके बाद Proceed पर क्लिक करें
अब आप अपनी सुविधा के अनुसार चाहे तो Mobile Number/Licence Number/Application Number डालकर Learning Licece PDF Donwload कर सकते हैं
अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
ओटीपी डालने के बाद Submit पर क्लिक करें
दोस्तों अब आपका Learning License PDF खुल जाएगा, Download पर क्लिक करके आप इसका PDF डाउनलोड कर सकते हैं l बेहतर है कि इसका प्रिंटआउट भी निकाल दे l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Duplicate Learning license kaise banaye और यदि लाइसेंस गुम हो जाता है तो क्या करना चाहिए l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी समझ चुके होंगे कि लाइसेंस का पीडीएफ प्राप्त करना मात्र 3 मिनट का काम है l यदि आपको व्हीकल से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सुझाव चाहिए तो कमेन्ट करें l
- Seekho Kamao Yojana MP Registration
- RTO se NOC kaise nikalwaye
- Online learning licence kaise banaye
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
FAQs related to Duplicate Learning license kaise banaye
लर्नर लाइसेंस डुप्लीकेट बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?
दोस्तों दोस्तों लड़ना लाइसेंस लेने के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपको Form3 भरना है, जिस का तरीका ऊपर बता दिया गया है l
क्या हम लाइसेंस का फोटो रखकर गाड़ी चला सकते हैं?
जी हां! दोस्तों आप चाहे तो अपना ओरिजिनल लाइसेंस घर में रखकर गाड़ी चला सकते हैं जबकि आपके DigiLocker मैं लाइसेंस की फोटो जो उसकी फाइल मौजूद हो l
लर्नर लाइसेंस की वैलिडिटी कब तक होती है?
दोस्तों लर्नर लाइसेंस की वैलिडिटी मात्र 6 महीने की होती है और 6 महीने के अंदर ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |