e pan card ko physical kaise kare : pan card ki physical copy kaise mangaye

e pan card ko physical kaise kare

e pan card ko physical kaise kare | e pan card to physical pan card | how to apply for physical pan card | apply for reprint pan card | physical pan card apply process | nsdl physical pan card apply | how to reprint pan card | pan card ki physical copy kaise mangaye | e pan card ko physical pan card me kaise badle | tin pan card | e pan card to physical pan card process

e pan card ko physical kaise kare

e pan card ko physical kaise kare : आज के समय में जिस प्रकार हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार कुछ चीजों में हमें pan card की भी जरूरत पड़ती है l पैन कार्ड सही तरीके से बनाए जाते हैं, कभी कभार देखा जाता है कि लोगों को पैन कार्ड की इतनी सख्त जरूरत पड़ती है कि उन्हें केवल 10 मिनट में पैन कार्ड चाहिए होता है और इसी कारण है physical pan card ना बनाकर e pan card के लिए आवेदन कर देते हैं और उसके 10 मिनट बाद e pan card उनकी मेल एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है l

e pan card के नुकसान

इमरजेंसी के चलते लोगों को 10 मिनट में पैन कार्ड तो मिल जाता है और उससे वह अपना काम भी पूरा कर देते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि आगे चलकर उन्हें e pan card से काफी परेशानी हो सकती है l दोस्तों e pan card अगर आपके पास होगा, तो आपने देखा होगा कि उस e pan card में Father’s name और signature नहीं होते l उसमें केवल पैन कार्ड धारक का नाम होता है l और इसकी फिजिकल कॉपी भी घर के एड्रेस पर नहीं पहुंचाई जाती, क्योंकि यह e pan card होता है l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bank Accout kyc के समय होती है परेशानी

जब हमें किसी भी बैंक में zero balance account सेविंग अकाउंट या अन्य कोई अकाउंट खुलवाना होता है तो हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है l आज के समय में हम बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं l क्योंकि पैन कार्ड से ही बैंक अकाउंट की full kyc होती है l ऑनलाइन की इस जमाने में धोखाधड़ी और फ्रॉड होने से बचने के लिए बैंक वाले सभी खाताधारकों की full kyc करते हैं ताकि फ्रॉड होने के चांस कम से कम हो सके l

अब जिसके पास e pan card होता है उसे बैंक अकाउंट खुलवाने में थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि e pan card में ना तो सिग्नेचर होती है और ना ही Father’s name इस कारण कई जगह e-pan card को स्वीकार नहीं किया जाता l तो दोस्तों आप जान गए हैं की e pan card से हमारा सभी काम नहीं हो सकता, हमें physical pan card की जरूरत पड़ती है और physical pan card में हमें सिग्नेचर की मिलती है और फोटो भी l साथ ही पैन कार्ड धारक के साथ Father’s name भी लिखा होता है और यह पैन कार्ड प्रत्येक जगह मान्य होता है l

e pan card ko physical kaise kare
e pan card ko physical kaise kare

pan card ki physical copy kaise mangaye

दोस्तों यदि आप पैन कार्ड का फिजिकल कॉपी/PVC कार्ड वाला पैन कार्ड कार्ड मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन apply कर सकते हैं l जिसका पूरा तरीका नीचे बताया गया है l

e pan card ko physical kaise kare

आज हम आपको बताने वाले हैं (e pan card ko physical kaise kare) किस प्रकार आप e pan card को physical pan card में बदल सकते हैं l इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है और ना ही फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिट करना है l सब प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करना है और आपके घर में 2 हफ्ते के अंदर physical pan card पहुंचा दिया जाएगा l तो दोस्तों अगर आपके पास भी है e pan card तो जल्दी से बना उसे physical pan card.

नीचे हमने e pan card ko physical kaise kare की पूरी प्रक्रिया बताई है l आप ध्यान पूर्वक सभी step को पढ़ें उसके बाद बताई गई प्रक्रिया के अनुसार physical pan card apply करें l

  1. e pan card को physical pan card में बदलने के लिए सबसे पहले आपको utiitsl.com पर जाना है
  2. अब Menu में आप Pan Card Services > Apply Pan Card पर क्लिक करें
  3. अब new tab पर आपको Change/Correction in Pan Card पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद Apply for Change/Correction in Pan Card details पर क्लिक करें
  5. अब आपको Digital (Paperless) को सेलेक्ट करना है और नीचे 3 ऑप्शन में से आपको दूसरे ऑप्शन पर tick करना है
    • दूसरी ऑप्शन पर tick करने से आप पैन कार्ड में अपनी पसंद की फोटो और सिग्नेचर लगा सकते हैं l
  6. अब नीचे की तरफ Permanent Account No. डाले
  7. फिर आपको Both physical Pan card and e pan पर tick करना है
  8. अब submit बटन पर क्लिक करें
  9. अब आपकी Application के लिए reference no. जनरेट हो जाएगा, उसे कॉपी करके रख रख दीजिए

अब आपको 4 चरणों में physical pan card के आवेदन को पूरा करना होगा

1 : Personal Details

  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, और वह नाम जो आप पैन कार्ड में print करवाना चाहते हैं, उसे लिखना होगा
  • अब Father’s name और Mother’s name लिखना है
  • अब आप पैन कार्ड में माता या पिता में से किसी एक का नाम प्रिंट करा सकते हैं
  • अब आपको D.O.B. भरना है

2 : Address Details

  • अब आपको आधार नंबर डालना है और घर का पता लिखना है l ध्यान रहे आधार कार्ड के अनुसार आपको Address लिखना है

3 : Other Details

  • अब आपको Telephone no. & email ID भरना है
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें

4 : Upload Documents

  • अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना है
  • Verification में आपका नाम आ जाएगा और जितने भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड करेंगे वह सेलेक्ट करें
  • उसके बाद Place लिखें
  • Next बटन पर क्लिक करें
  • आपको Identity Proof, Address Proof & D.O.B. Proof के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
  • आप चाहे तीनों Proof के लिए केवल आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं
  • अब आपको पैन कार्ड अपलोड करना है
  • उसके बाद फोटो अपलोड करना है
  • फिर signature अपलोड करना है
  • अब submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Pan Application खुल जाएगी
  • अब आपको Make Payment पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
  • Payment successful हो जाने के बाद आपको आधार नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करना है
  • फिर OTP डाल कर submit बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Application receipt आ जाएगी
  • इसका प्रिंट आउट निकाल ले

तो दोस्तों आप ने देख लिया है कि कितनी आसानी से हम अपने e pan card को physical pan card में बदल सकते हैं l इसके लिए हमें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और ना ही physical documents सबमिट करना है l उम्मीद करते हैं कि e pan card ko physical kaise kare process आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी l अगर आवेदन के समय कोई परेशानी आती है तो कमेंट जरूर करें l

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया e pan card ko physical kaise kare तो अगर आपको e pan card ko physical kaise kare prcess में कोई परेशानी आ रही हो या बताइए प्रक्रिया समझ ना आई हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं l

FAQs – e pan card ko physical kaise kare

physical pan card apply fees कितनी है?

दोस्तों पैन कार्ड बनाने की फीस 107 रुपए है l

physical pan card घर में कब तक आता है

आवेदन करने के पश्चात 2 हफ्ते के अंदर physical pan card घर तक पहुंचा दिया जाता है l

पैन कार्ड और ई पैन कार्ड में क्या अंतर है?

दोस्तों जो पैन कार्ड का प्रिंटआउट निकालते हैं, तो उसके पीडीएफ फॉर्मेट को हम e-pan कार्ड कहते हैं l ई पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी को पैन कार्ड कहा जाता है l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *