e PAN card me signature kaise kare | PAN Card sudhar kaise kare : फोटो और सिग्नेचर अब ऐसे बदलें ऑनलाइन | ऑनलाइन पैन कार्ड में सिग्नेचर कैसे करें | क्या बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड वैध है
आधार कार्ड से ज्यादा महत्व पैन कार्ड को दिया जा रहा है l आज के समय में बिना पैन कार्ड के बैंकिंग क्षेत्र में हम काम नहीं कर सकते और ना ही लोन ले सकते हैं l कई बार इमरजेंसी में हमें पैन कार्ड की जरूरत होती है, जिसके कारण हम पैसे बचाने के चक्कर में बिना सिग्नेचर एवं फोटो वाला e PAN Card बनवा देते हैं, जो कि आगे दिक्कत देता है l इसीलिए हमें अपने पैन कार्ड में सिग्नेचर एवं फोटो जल्द ही अपडेट करवाना चाहिए l
e PAN card me signature kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि e PAN card me signature kaise kare | PAN Card sudhar kaise kare : फोटो और सिग्नेचर अब ऐसे बदलें ऑनलाइन …. दोस्तों अगर आपका भी पैन कार्ड इमरजेंसी में बनाया गया है और उसमें नाही सिग्नेचर है और ना ही फोटो, या फोटो आधार कार्ड वाली है तो उसे जल्द ही अपडेट करा ले, अन्यथा बाद में मैं पैन कार्ड का आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे l
सिग्नेचर एवं फोटो वाला पैन कार्ड आप नया नहीं बना सकते, बल्कि जो पैन कार्ड है उसी पैन कार्ड को अपडेट कराना होगा l इसके लिए सिग्नेचर एवं फोटो आपको ऑनलाइन ही अपडेट करना है, जिसकी सारी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे l इससे पहले आइए हम यह जान ले की क्या बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड वैध है, या नहीं और वैध नहीं है तो बस पैन कार्ड का क्या करना चाहिए l
क्या बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड वैध है
दोस्तों बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड इमरजेंसी के दौरान बनाया जाता है , जिसका उपयोग है केवल Permanent Account Number प्राप्त करने के लिए किया जाता है l आपको बता दें कि चाहे आप बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड बनाएं या हस्ताक्षर एवं फोटो वाला, दोनों ही कंडीशन में आपका पैन कार्ड नंबर एक समान रहेगा l ध्यान रहे कि बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड भी वैधता होता है, लेकिन कहीं-कहीं हमें इसका उपयोग करने में बाधा आती है l
PAN Card sudhar kaise kare overview
Topic | e PAN card me signature kaise kare |
Organization | Income Tax Department, Govt. of India |
Document | PAN Card |
Article type | PAN Card Correction |
Process | Online |
Charges | 107/- |
Session | 2023 |
Official website | incometax.gov.in |
ऑनलाइन पैन कार्ड में सिग्नेचर कैसे करें
दोस्तों यदि आपके भी पैन कार्ड में सिग्नेचर एवं फोटो नहीं है और आप अपने मनपसंद की फोटो अपडेट करना चाहते हैं पेन कार्ड में, तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर Reprint Request पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं l ध्यान रहे कि एक बार पैन कार्ड बन जाएगा तो, दोबारा आप नया पैन कार्ड नहीं बना सकते बल्कि उसी पैन कार्ड का नंबर reprint किया जाएगा l नीचे हमने बताया कि किस प्रकार आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में सिग्नेचर अपडेट करा सकते हैं l
e PAN card me signature photo update kaise kare
दोस्तों PAN Card में सिग्नेचर एवं फोटो अपडेट करने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें :
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जायें
- अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा
- इसमें Application Type में Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint PAN Card को सेलेक्ट करें
- Category में INDIVIDUAL सेलेक्ट करें
- अब जो फॉर्म खुलेगा उसमे PAN कार्ड के अनुसार जानकारी भरें
- कैप्चा भरकर submit पर क्लिक करें
- अब एक टोकन नंबर मिलेगा, इसे कॉपी करले
- अब आपको फोटो & सिग्नेचर डालने के लिए Submit scanned images through e Sign वाले option को सेलेक्ट करें
- अब नीचे आपको आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक भरना है
- उसके बाद आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखना है
- अब जिस चीज़ में आप सुधार कराना चाहते हाँ उस option को choose करें
- फोटो और सिग्नेचर के लिए Photo Mismatch & Signature Mismatch को सेलेक्ट करें
- इसके बाद आपको माता पिता का नाम लिखना है
- अब Next पर क्लिक करें
- अब आपको अपने घर या आप जहा रह रहे हैं वहा का सही पता लिखना है
- यदि आप पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी बदलना चाहते हैं तो नई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- दोस्तों अब आपको डिक्लेरेशन में अपना नाम himself/herself को सेलेक्ट करना है
- उसके बाद जिला का नाम लिखें
- अब बारी आती है अपने main काम की
- अब आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है, यदि आपको अपलोड करने में कोई परेशानी आती है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- अब आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना है
- इसके बाद submit पर क्लिक करें अब आपके सामने फॉर्म का Preview खुलेगा
- इसे एक बार अच्छी तरह पढ़ लें
- अब आपको 107/- रूपये शुल्क का भुगतान करना है
- जिसके लिए दिए गए किसी एक विकल्प को चुने
- सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद अब Authenticate पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
- OTP डालने के बाद submit पर क्लिक करें
- अब continue with e sign पर क्लिक करें
- अब terms को tick करके आधार नंबर भरें
- उसके बाद send OTP पर क्लिक करें
- OTP डालने के बाद अब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा
- Download PDF पर क्लिक करके इसे save कर लें
दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक PAN card में Photo & Signature करने के लिए आवेदन कर दिया है l यदि आपको प्रोसेस समझने में कोई परेशानी आती है तो कमेन्ट करें l
Official website | Click Here |
फोटो सिग्नेचर मोबाइल नंबर बदलने में कितना लगेगा समय
दोस्तों जब आप आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आवेदन की जाँच की जाती है l यदि सब कुछ सही रहता है तो 4 दिन के अन्दर आपके पैन कार्ड में फोटो सिग्नेचर मोबाइल नंबर बदल दिया जाता है l जिसका PVC card आने में 15 दिन लगते हैं l
- पैन कार्ड कैसे बनाये
- How to check physical pan card status
- PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि e PAN card me signature kaise kare | PAN Card sudhar kaise kare : फोटो और सिग्नेचर अब ऐसे बदलें ऑनलाइन | ऑनलाइन पैन कार्ड में सिग्नेचर कैसे करें | क्या बिना हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड वैध है,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़कर आप भी अपने पैन कार्ड को सुधार सकेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए विजिट right50.com
FAQs – PAN Card sudhar kaise kare
PAN Card में सिग्फीनेचर और फोटो लगाने के लिए कितनी फीस लगती है?
दोस्तों पैन कार्ड में आप किसी भी प्रकार का करेक्शन करेंगे तो आपको 107/- रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा l भले ही आप केवल फोटो ही क्यों न बदलवाएं l
फिजिकल पैन कार्ड कब तक आयेगा?
दोस्तों आवेदन करने के बाद से 15 दिन के भीतर पैन कार्ड घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है l यदि आप अपने पैनकार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसका लिंक ऊपर दिया गया है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |