E shram card delete kaise kare | ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें | ई श्रमिक कार्ड को निरस्त कैसे करें | how to delete e shram card | e shram card cancel | remove e shram card | cancel e shram card online
ई श्रम कार्ड भारत सरकार का एक उपक्रम है, ई श्रम कार्ड कोई मामूली कार्ड नहीं बल्कि यह श्रमिकों की एक पहचान और उन्हें लाभ दिलाने वाला एक मशहूर कार्ड है l हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ही ई श्रम कार्ड को मजदूरों, श्रमिकों जो निम्न वर्ग की श्रेणी में आते हैं, उनमें जो युवा मजदूरी करते हैं उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए यह ई श्रम कार्ड लागू किया है l
E shram card delete kaise kare
दोस्तों इस ई श्रम कार्ड को भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जो कोई भी नागरिक यदि पात्रता रखता है, तो वह किसी भी सीएससी सेंटर जाकर ई श्रम कार्ड मात्र 20 अथवा ₹30 में बनवा सकता है l ई श्रम कार्ड एक बार बन जाने के बाद आप उसमें कोई भी सुधार आसानी से करवा सकते हैं l अभी तक तो ई श्रम कार्ड डिलीट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया था, लेकिन अब ई श्रम पोर्टल को अपडेट कर उसमें एक नया ऑप्शन दे दिया गया है जिसकी सहायता से नागरिक आसानी से अपने ई श्रम कार्ड को डिलीट कर सकते हैं l
ई श्रमिक कार्ड को निरस्त कैसे करें
दोस्तों अगर आप ई श्रम की पात्रता नहीं रखते फिर भी आपने ई श्रम कार्ड बनवा रखा है या किसी कारणवश आप कोई ई श्रम कार्ड डिलीट करना है तो पोस्ट पूरा पढ़े ताकि आप खुद ई श्रम कार्ड डिलीट कर सकें l इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है, तो आइए जानते हैं l
ई श्रम कार्ड के एक नहीं अनेक फायदे हैं जिन्हें सुनकर हर नागरिक चाहेगा कि उसका भी ई श्रम कार्ड बना दिया जाए l ई श्रम कार्ड से हमें भारत सरकार द्वारा सभी योजनाओं, जिनका संबंध मजदूरों से होगा, उन सभी योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाएगा l हमारे देश के कई नागरिकों ने ई श्रम कार्ड बनवाने के बाद इससे होने वाले लाभ भी पाए हैं l
ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए हमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है l इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि E shram card delete kaise kare l वैसे तो ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं, यह हमने पहले ही बता दिया है l अगर आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ पाया, तो लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़ें ; आज आप जानेंगे कि E shram card delete kaise kare तथा डाटा भी कैसे हटाते हैं l
cancel e shram card online
दोस्तों एक बार ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपका तुरंत ही ई श्रम कार्ड तैयार हो जाता है और आपको एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी दे दिया जाता है l जिसके बाद आप ई श्रम कार्ड का लाभ ले सकेंगे और जरूरत पड़ने पर इस कार्ड को आप कहीं पर भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं l एक बार ई श्रम कार्ड बन जाए तो हम उसमें सुधार भी करवा सकते हैं l जैसे हमें बैंक अकाउंट डिटेल चेंज करानी हो तो हम यह भी कर सकते हैं या हमें अपने हुनर को बदलना हो, जो पैसा हमने उसमें दर्ज किया है उसे बदलना हो तो यह भी हम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं l
how to delete e shram card
ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें यह जानने के लिए आप हमारी पोस्ट पूरी पढ़ें तभी आप ई श्रम कार्ड डिलीट कर पाएंगे l जैसा कि हमने आपको बताया कि एक बार ई श्रम कार्ड अप्लाई करने के बाद वह बन जाता है तथा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी आवेदक के नाम पर जनरेट कर दिया जाता है, लेकिन दोस्तों आपको इससे घबराना नहीं है क्योंकि एक बार ई श्रम कार्ड बन जाने के बाद भी ई श्रम कार्ड डिलीट किया जा सकता है जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको इसी आर्टिकल में बताएंगे कि किस प्रकार आप ई श्रम कार्ड डिलीट करें l
E shram card kaise delete kare
दोस्तों यदि आपने भी अपने नाम पर ई श्रम कार्ड बनवा लिया है और उसमें एक से ज्यादा गड़बड़ी है या आप भी ई श्रम कार्ड के लिए पात्रता नहीं रखते फिर भी आप ई श्रम कार्ड बनवा दिए हैं, अब उसे आप डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे हमने पूरे प्रोसेस बताई है कि किस प्रकार आप E shram card delete कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं –
- ई श्रम कार्ड डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको eshram.gov.in पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे आपको मिल जाएगा
- अब आपको साइड में देखना होगा, अपडेट का ऑप्शन मिलेगा
- अब आपको Already Registered सेक्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको Update Profile बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपने ई श्रम कार्ड बनवाते वक्त दर्ज किया था
- आपको captcha भरना है
- अब आपको send OTP बटन पर क्लिक करना है
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- अब ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Update Profile का एक फॉर्म खुलेगा
- आपको अपना आधार नंबर डालना है
- आधार वेरिफिकेशन के लिए आपके पास तीन ऑप्शन होंगे – 1. फिंगरप्रिंट 2. iris 3. ओटीपी
- तो आपको ओटीपी को tick करना है
- उसके बाद कैप्चा भर के capcher Biometric बटन पर क्लिक करना है
- अब आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया हुआ है उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको फिल करना है
- उसके बाद Validate बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने ई श्रम कार्ड का पूरा डाटा खुल जाएगा जो कि आपके आधार कार्ड से लिया गया है
- ई श्रम कार्ड डिलीट करने के लिए आपको प्रोफाइल डिटेल्स के नीचे एक चेक बॉक्स मिलेगा
- उस चेक बॉक्स में tick करना है जिसका अर्थ हो जाएगा कि आप ई श्रम कार्ड का हिस्सा नहीं बनना चाहते
- अब आपको Update e-kyc Information बटन पर क्लिक करना है
- अब आपका e shram card delete कर दिया जाएगा
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन ई श्रम कार्ड डिलीट कर सकते हैं l यदि आपको E shram card delete kaise kare करते समय कोई परेशानी आए या आप से नहीं बन पा रहा है, तो आप हमें बेझिझक कमेंट करें आपको जल्दी ही इसका सॉल्यूशन मिल जाएगा l
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि E shram card delete kaise kare की प्रक्रिया आपको अच्छे से समझ आ चुकी होगी और आप बताइ गई प्रक्रिया के मुताबिक ई श्रम कार्ड डिलीट भी कर दिए होंगे l इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो या प्रश्न, तो हमसे contact जरूर करें l
FAQs – e shram card delete kaise kare
-
क्या हम ऑनलाइन ई श्रम कार्ड डिलीट कर सकते हैं ?
जी हां! बताई गई प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है l
-
ई श्रम कार्ड डिलीट करना चाहिए या नहीं?
यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं है और आपने बिला वजह ई श्रम कार्ड बनवा लिया है, तब आपको इसे डिलीट कर देना चाहिए l
-
ई श्रम कार्ड के क्या लाभ है ?
ई श्रम कार्ड के लाभ जानने के लिए कृपया e shram card kaise banaye आर्टिकल पढ़ें l