E shram card kaise banaye : ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023

e shram card kaise banaye

E shram card kaise banaye | ई श्रम कार्ड  कैसे बनाएं 2023 | ई श्रम कार्ड के फायदे | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ई श्रम कार्ड  की पात्रता

E shram card kaise banaye

इस आर्टिकल में हम आपको E shram card kaise banaye बताने वाले हैं l तो अगर आपने अभी तक ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्दी से जल्दी ई श्रम कार्ड बनवा लीजिए, ताकि आपको भी सरकार की तरफ से ई श्रम कार्ड धारक होने का लाभ मिल सके l E shram card kaise banaye इस बारे में हमने नीचे विस्तार से बता दिया है, साथ ही हमने यह भी बताया है ई श्रम कार्ड की पात्रता, इसका लाभ , इसके लिए लगने वाले दस्तावेज एवं ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023 की संपूर्ण प्रक्रिया के बताई है l

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023

अगर आप भी भारत के किसी राज्य में रहते हैं,  तो आपको आपके राज्य के अनुसार ई श्रम कार्ड बनवाने के  बहुत सारे  लाभ मिलेंगे l  ई श्रम कार्ड  भारत सरकार द्वारा  निकाला गया एक ऐसा है कार्ड है, जो विशेष रूप से देश के मजदूर,  श्रमिकों और ऐसे लोग जिनके पास होनर है, लेकिन वह बेरोजगार हैं,  के लिए जारी किया गया है l 

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

यह भी आधार कार्ड की तरह होता है,  इसमें 12 अंकों का Universal Account Number  होता है,  जो कि  ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद तुरंत ही बन जाता है l तो अगर आप भी एक मजदूर हैं और अपने हुनर के अनुसार आप किसी काम की तलाश में है, यह आप सरकार से मदद चाहते हैं तो आपको भी E shram card  जरूर बनवाना चाहिए l

E shram card kaise banaye overview

TopicE shram card kaise banaye
OrganisationGovt. of India
beneficiaryAll Eligible citizens
CertificateE shram card
Apply modeonline
Age limit16 – 59 years
Official websiteeshram.gov.in

ई श्रम कार्ड के फायदे

दोस्तों ई श्रम कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से ढेर सारे लाभ दिए जाते हैं l  सरकार द्वारा  श्रम कार्ड धारकों को दिए जाने  वाले  लाभ में से  कुछ लाभ हमने नीचे बताया है

  1.  ई श्रम कार्ड धारक यदि 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेता है तो उसे ₹3000 प्रतिमाह दिया जाता है
  2.  60 वर्ष की आयु तक किसी भी दुर्घटना के होने पर  बीमा का लाभ मिलता है
  3.  श्रम कार्ड धारकों को सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ भी मिलता है
  4.  विश्रम कार्ड धारकों के बच्चे  निशुल्क शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं
  5.  यदि किसी कारणवश पति  की मृत्यु हो जाती है तो,  पति को मिलने वाले लाभ उसकी पत्नी को दिए जाते हैं

 तो दोस्तों ही रहे श्रम कार्ड धारकों के मिलने वाले कुछ लाभ l  वैसे तो इस रंग काट के और भी बहुत चिराग हैं हमने कुछ विशेष लाभ ऊपर बता दिए हैं l

ई श्रम कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

 दोस्तों ई श्रम कार्ड यदि आप बनवाना चाहते हैं,  तो उसके लिए आपके पास  निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है

  1.  आधार कार्ड
  2.  बैंक पासबुक
  3.  मोबाइल नंबर

दोस्तों एक बात का ध्यान रखेंगे आपके आधार कार्ड  बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए  और दोनों में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए l  ताकि आपको ई श्रम कार्ड से मिलने  मिलने वाले लाभ  लेने में कोई परेशानी ना आए l

e shram card kaise banaye
e shram card kaise banaye

ई श्रम कार्ड  की पात्रता

दोस्तों ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता है l  यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए पात्रता रखते हैं,  तभी आप ई श्रम कार्ड बना सकते हैं l ई श्रम कार्ड की पात्रता क्या है वह हमें नीचे बताया है

  1. ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदक  को भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु  16 से 59 वर्ष  के बीच होना चाहिए
  3.  आवेदक आयकर दाता ना हो
  4.  व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए l
  5.  आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्यकर्मचारी भविष्य – निधि संस्था  या कर्मचारी राज्य बीमा संगठन  का  मेंबर नहीं होना चाहिए l

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दीदी आप ई श्रम कार्ड के लिए पात्र हैं और ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं,  तो दोस्तों आप ई श्रम कार्ड स्वयं भी बना सकते हैं l  या आप चाहे तो नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं l  आपको बता दें कि श्रम कार्ड  के लिए आवेदन करने के बाद ई श्रम कार्ड बना दिया जाता है l

ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें 

यदि आप स्वयं ही ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  तो आप यह काम अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से कर सकते हैं l  इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ ही बैंक पासबुक भी होना चाहिए l  तो दोस्तों इस रंग कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें,  इसकी प्रक्रिया हमें नीचे बता दी है तो आइए जानते हैं l 

  1.  ई श्रम कार्ड बनाने के लिए  सबसे पहले आपको आश्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं
  2.  उसके बाद साइड में आपको Register on e-Shram  पर क्लिक  करना है
  3.  अब आपको आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करना है, उसके बाद  कैप्चा भरे
  4.  नीचे आपको पूछा जाएगा कि आप EPFO और ESIC के सदस्य है या नहीं,  तो आपको दोनों ऑप्शन पर No tick  करना है
  5.  उसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है
  6.  अब ओटीपी डाल कर submit  पर क्लिक करें
  7.  अब आपको आधार नंबर डालना है, terms  पर tick  करके  ओटीपी डालें
  8.  अब वैलिडेट पर क्लिक करें
  9.  अब आप के आधार कार्ड से आपकी सारी बेसिक जानकारी Fetch  कर दी जाएगी
  10.  अब Continue to Enter Other Details  पर क्लिक करें

 अब आपको 7  चरणों में ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करना है

Personal Information

  1.  पर्सनल इंफॉर्मेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको  एक अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर डालना है, ईमेल आईडी डालना है,  और पूछी गई अन्य बेसिक जानकारी भरकर Save & Continue  पर क्लिक करना है

Address

  1.  अब आपको Residentials Details  मैं  अपने घर का पता,  आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करना है l  उसके बाद Save & Continue  पर क्लिक करना है

Education Qualification

  1. Education Qualification  मैं आपको  अपनी पढ़ाई लिखाई की जानकारी देना है  और आप चाहे तो इनकम सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं l उसके बाद  Save & Continue  पर क्लिक करना है

Occupation and Skills

  • Occupation & Skill  मैं आपको  अपने  काम  यानी पेशे अथवा हुनर की जानकारी भरना है l  यदि आपको Primary Occupation or Secondary Occupation  भरने में दिक्कत आए,  तो आप Info.  आइकन पर क्लिक करें
  •  आपके सामने सारे पेशे की  लिस्ट खुल जाएगी,  आपको अपने कार्य के मुताबिक  उसका नाम भर देना है
  • अब आपसे पूछा जाएगा How did you acquire skills?  तो आपको  यह नशा करना है कि क्या आपने अपने काम के लिए कहीं से ट्रेनिंग दी है या नहीं
    1.  यदि आपने अपने काम को सीखने के लिए कहीं से ट्रेनिंग ली है तो  आपको Received formal vocational/technical training  को सेलेक्ट करना है
    2.  यदि आपने अपने काम को सीखने के लिए कहीं से भी ट्रेनिंग नहीं ली है तो आपको Did not receive any vocational/technical training  को सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद  Save & Continue  पर क्लिक करना है

Bank Details 

  1.  दोस्तों अब आपको अपनी Bank Account  की जानकारी भरना है जैसे – Account no. , IFSC code, Bank name, Branch Name etc… उसके बाद  Save & Continue  पर क्लिक करना है

Preview Self Declaration 

  1.  अब आपके सामने आपकी Application form  का preview  खुल जाएगा l  आपको इसे ध्यान से पढ़ना है,  यदि कोई जानकारी गलत है तो आप उसे edit कर दें l  यदि  भरी गई सारी जानकारी सही है तो आपको डिक्लेरेशन  को एक्सेप्ट (tick)  करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है

E shram Card

  1.  दोस्तों जैसे ही आप self declaration  पर tick करेंगे,  तो आपका ई श्रम कार्ड बन जाएगा,  जिसमें आप देखेंगे कि  12 अंकों का Universal Account Number  लिखा होगा,  व अन्य जानकारी भी लिखी होगी l
  2.  अब आपको अपने श्रम कार्ड को प्रिंट कर देना है l
  3.  अब आप अपने श्रम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

 तो दोस्तों इस तरह से आप  केवल 6  चरणों में  श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं l  यदि आवेदन के समय कोई परेशानी आए,  तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें l

Conclusion

E shram card kaise banaye इस बारे में हमने सभी प्रक्रिया बता दी है l साथ ही हमने इसके पात्रता, इसके लाभ एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी बता दी है l उम्मीद करते हैं कि E shram card kaise banaye कि सभी प्रक्रिया आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी l यदि ई श्रम कार्ड बनाते समय कोई परेशानी आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं l

FAQs – E shram card kaise banaye

ई श्रम कार्ड से कितने रुपए मिलते हैं

दोस्तों यह आपकी है राज्य के ऊपर निर्भर करता है, कि सरकार आपको ई श्रम कार्ड के तहत क्या लाभ देगी l

ई श्रम कार्ड कहां से बनवाएं

दोस्तों आप नजदीकी CSC centre जाकर भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, या बताएं गई प्रक्रिया के द्वारा भी स्वयं ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं l

ई श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

ई श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – eshram.gov.in

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *