ekyc Ladli Behna Yojana MP : केवाईसी करने का सबसे आसान तरीका

ekyc Ladli Behna Yojana MP

दोस्तों 25 मार्च से शुरू की गई लाडली बहन योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं l बड़ी संख्या में महिला वर्ग इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है, वहीं कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ekyc Ladli Behna Yojana MP कैसे करना होगा l कई लोगों को तो ekyc का मतलब ही नहीं पता होता, दरअसल लाडली बहन योजना के लिए केवाईसी करने का मतलब यह है कि आपको समग्र आईडी से अपने आधार कार्ड को लिंक करना है, यदि पहले से ही समग्र आईडी में आपका आधार कार्ड लिंक है, तब आपको ekyc Ladli Behna Yojana MP करने की आवश्यकता नहीं है l

ekyc Ladli Behna Yojana MP

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ekyc Ladli Behna Yojana MP कैसे करें, किन चीजों की आवश्यकता होगी आपको लाडली बहन योजना के लिए ekyc करने पर l दोस्तों जब हम बैंक खाता कुछ बातें हैं तब भी हमें kyc करना होता है, जिसके लिए हमें आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की आवश्यकता होती है l केवाईसी में एक सबसे कॉमन चीज यह है कि हमें आधार कार्ड को लिंक करना होता है, केवाईसी का अर्थ होता है कि अपने ग्राहक को जानना, तो आइए जानते हैं कि ekyc Ladli Behna Yojana MP कैसे करें l

ekyc Ladli Behna Yojana MP overview

Topicekyc Ladli Behna Yojana MP
OrganizationGovt. of Madhya Pradesh (CM of Madhya Pradesh)
Departmentमहिला एवं बाल विकास विभाग
StateMadhya Pradesh
Article typeeKYC Process
SchemeLadli Bahan Yojana
BeneficiaryOnly Female group
LocationAll over Madhya Pradesh
Apply modeOffline
Launched byCheif Minister : Shivraj Singh Chouhan
Form SubmitOffline
Last date30 April 2023
Official websitecmladlibahna.mp.gov.in
ekyc Ladli Behna Yojana MP
ekyc Ladli Behna Yojana MP

ladli bahan yojana kyc online कैसे करें

दोस्तों लाडली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी करने हेतु आपको समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी l e-kyc करने की कंपलीट प्रोसेस ऑनलाइन है, जो कि हम आगे बता रहे हैं l ईकेवाईसी आप अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं ; ladli bahan yojana kyc online process

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now
  • दोस्तों लाडली बहना योजना केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर आना है
  • उसके बाद कुछ इस तरह का Pop up खुलेगा, केवाईसी करने के लिए ” क्लिक करें” पर क्लिक करें
  • अब आपको सदस्य की समग्र आईडी नंबर डालना है और उसके बाद captcha भरे
  • अब खोजें’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने कहा जाएगा कि समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है
  • तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए Ok पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर, ओटीपी भेजें पर क्लिक करें
  • ओटीपी डालने के बाद समग्र आईडी की समस्त जानकारी आपके सामने खुल जाएगी
  • अब आप यह सुनिश्चित करें कि समग्र आईडी में जो जानकारी है वह आधार कार्ड के समान है
  • यदि समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की जानकारी में अंतर है तो आपको अलग ही अंतर समझ आ जाएगा
  • अब आपको समग्र आईडी में अपने आधार कार्ड के अनुसार सारे जानकारी को करना है इसके लिए
  • दिए गए terms को tick करें
  • दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करें. उसके बाद अपना नाम हिंदी में भी सही सही लिखें
  • अब आपको ” स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” इस पर क्लिक करना है
  • दोस्तों अब आपकी केवाईसी सक्सेसफुल हो चुकी है

दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे लाडली बहन योजना के लिए केवाईसी कर सकते हैं l केवाईसी होने के बाद कभी कभार मैसेज आता है और कभी नहीं आता है, इसलिए आप बेफिक्र हो जाए आपकी kyc ऑटोमेटिक हो जाती है l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ekyc Ladli Behna Yojana MP कैसे करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे लाडली बहन योजना के लिए केवाईसी कर सकेंगे l यदि प्रोसेस समझ में ना आए तो कमेंट जरूर करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए विजिट करें Righ50.Com

FAQs related to ekyc Ladli Behna Yojana MP

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

30 अप्रैल तक सभी पात्रता रखने वाली महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं l 30 अप्रैल के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे l

लाडली बहना योजना केवाईसी करने के लिए कहां जाना होगा?

केवाईसी करने के लिए आपको किसी भी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही समग्र आईडी केवाईसी कर सकते हैं l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *