Freeze Account se Paise kaise nikale : इन 5 वजह से नहीं निकल रहा पैसा, ऐसे करें Problem 1000% Fix | Freeze Account se Paise क्यों नहीं निकाल पाते | Freeze account se paise kaise nikale online | Parents Account में फ्रीज अकाउंट का पैसे कैसे पलटाये | Account KYC करके Freeze Account se Paise kaise nikale
दोस्तों आज के समय में पैसे का लेन-देन काफी आम हो गया है पहले जहाँ हमें पैसे वसूलने के लिए दर बदर भटकना फिरना, बैंक के चक्कर काटना पड़ता था, वही हमें पैसे के लेन-देन के लिए अब इतनी जद्दो-जहद नहीं करना होता l डिजिटल दौर के इस हालात में अब पैसे वसूलने, भेजने, भुगतान करने के लिए एक नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन हमारे पास होते हैं लेकिन दिक्कत तब होती है जब हम अपने ही खाते से पैसे नहीं निकाल पाते l
Freeze Account se Paise kaise nikale
तो अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही है और आप अपने बंद खाते (Freeze Account) से पैसे निकालना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Freeze Account se Paise kaise nikale | NPS Account se paise kaise nikale … दोस्तों पैसे जमा करना तो काफी आसान हो ही गया है इसके साथ ही पैसे निकालना भी अब काफी आसान हो गया है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब हम पैसे अपने ही अकाउंट से नहीं निकाल पाते l
Freeze Account se Paise क्यों नहीं निकाल पाते
दोस्तों आप अपने खाते से पैसे नही निकाल पाते है तो इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं : जैसे –
- आपका खाता फ्रीज हो गया है
- आपका खाता ससपेंड हो गया है
- आपका खाता टेम्पररी डीएक्टिवेट हो गया है
- आपका खाता बंद हो गया है
- आपके KYC पूरीं नहीं हुई
दोस्तों इन्ही 5 में से कोई एक वजह हो सकती है कि आप अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहे होंगे l आइये जानते हैं कि इस सिचुएशन में हम अपने खाते से पैसे कैसे निकाल सकते हैं l
Freeze account se paise kaise nikale online
Freeze account se paise kaise nikale online : दोस्तों ऊपर बताए गए कारणों में से कोई एक वजह से भी अगर आपका खाता बंद है और आप उससे पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो उसका हमारे पास 2 solution है, जिससे कि आप अपने उस खाते से पैसे निकाल सकते हैं –
- उसी बैंक में अभिभावक का खाता खुलवाकर
- अपने खाते की KYC पूरी करके
दोस्तों बताए गए इन दोनों तरीको में से कोई एक तरीका आप फॉलो कर सकते हैं l आइये पहले हम जान लेते हैं कि अभिभावक का खाता खोलकर पैसे कैसे निकालें l
Parents Account में फ्रीज अकाउंट का पैसे कैसे पलटाये
दोस्तों जब आप अपने बैंक शाखा जाते हैं औरवहां से आपको मालूम होता है कि आपका खाता तो फ्रीज हो गया है तो फिर आप इस बात को लेकर चिंता में रहते है कि अब उसमे जो पैस जमा हैं उसे किस निकालें, तो दोस्तों इस कंडीशन में सबसे पहले आपको अपने बैंक मेनेजर से ये पूछना है कि क्या वह पैसे आपके सम्बन्धी के खाते में भेज सकते हैं या नहीं l यदि वह ऐसा कर सकते हैं तो फिर आप तुरंत ही अपने घर में अपने माता-पिता में से किसी एक का खाता खुलवाएं l
जैस ही आपके सम्बन्धी का नया खाता आपके वर्तमान बैंक शाखा में खुल जाएगा तो जो पैसे आपके Freeze Account में है उसे आपके सम्बंधि के खाते में पहुंचा दिया जाएगा और उस खाते के माध्यम से आप अपने पैसे नगद ले सकते हैं l ये काफी आसान प्रक्रिया है l
Account KYC करके Freeze Account se Paise kaise nikale
दोस्तों आइये जानते हैं कि दूसरे तरीके से अपने ही फ्रीज खाते से पैसे कैसे निकालें? तो दोस्तों इसके लिए सबसे आपको ये सुनिश्चित कर लेना है कि आपका खाता बंद होने का क्या कारण था, इसकी सही वजह आपके बैंक वाले आपको बता देंगे l उसके बाद यही मालूम पड़ता है कि आपके खाते की KYC कम्पलीट नहीं है इसलिए ये समस्या आई है तो दोस्तों इसके लिए आपको अपने खाते की KYC करना होगा l
अपने खाते की kyc करने के लिय आपके पास मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो के साथ-साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बैंक में प्रस्तुत करना होगा l यदि आप खाते की KYC कैसे करें, इसकी कम्पलीट प्रोसेस जानना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें l
दोस्तों आपके खाते की kyc पूरा होने में 2 दिन का समय लगता है l दो दिन बाद जैसे ही आपके बैंक खाते की kyc पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपका खाता Fully Activate कर दिया जाता है इसके बाद आप वापस से अपने खाते से लेन-देन जारी रख सकते हैं l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |