Gadi ka kagaz kaise check kare | पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents | पुरानी गाड़ी खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | गाड़ी के document को कब चेक करना चाहिए
दोस्तों आज के समय में लोग एक दुसरे के ऊपर भरोसा करके बिना कानूनी प्रक्रिया/कागजात के एक दुसरे को सामान बेच देते हैं जिसमे आपके वाहन/इंजन/गाड़ी/इलेक्ट्रिक वस्तु सब शामिल हैं l ऐसे में कुछ ही लोग होते हैं जो भरोसे को बनाये रखते हैं लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा लेते हैं और नुकसान इसमें सिर्फ और सिर्फ आप ही का होता है इसीलिये हम सभी को चाहिए कि कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले उनके डाक्यूमेंट्स की अच्छी तरह जांच कर लें l
Gadi ka kagaz kaise check kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Gadi ka kagaz kaise check kare | पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents वह कौन-कौन से हैं, पुरानी गाड़ी खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके साथ ही गाड़ी के कागज़ हमें कैसे चेक करना चाहिए इत्यादि मुद्दों पर हम विशेष चर्चा करेंगे l तो दोस्तों अगर आप भी गाड़ी खरीदना चाहते हैं या किसी गाड़ी को बेच रहे या आपके परिचय में कोई पुरानी गाड़ी खरीद रहा है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Gadi ka kagaz kaise check kare overview
Topic | Gadi ka kagaz kaise check kare |
Organization | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
Vehicle type | Two Wheeler |
Session | 2024 |
Article type | Document Verification |
Process | Offline |
Charges | Nill |
Official website | parivahan.gov.in |
पुरानी गाड़ी खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों जब भी हम कोई पुराना सामान खरीदते हैं तो हम उसकी बहुत अच्छे से जाँच करते हैं इसी प्रकार जब हम कोई पुरानी बाइक/गाड़ी खरीदते हैं तो उसे चारो तरफ से चेक करते हैं कि कंडीशन कैसी है, कलर कौनसा है, गाड़ी चलती कैसी है, और उसका इंजन कैसा है, लेकिन इस सबसे बढ़कर हम डॉक्यूमेंट पर उतना ध्यान नहीं दे पाते जिस कारण आगे चलकर हमें दिक्कत हो सकती है l तो जब भी आप पुरानी गाड़ी खरीदें तो नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखे :
- गाड़ी की कंडीशन और उसका माइलेज टेस्ट ज़रूर करें
- गाड़ी कितने साल पुरानी इस बारे में ज़रूर सवाल करें
- गाड़ी अब तक कितने किलोमीटर चल चुकी है ये भी देखे
- गाड़ी RTO में रजिस्टर है या नहीं इसे भी पूछे
- गाड़ी 1st owner है या कई लोगो ने इसे खरीदा-बेचा है ये भी पता करें
- यदि आप गाड़ी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो मैकेनिक से जांच करा लें
- इसके बाद आप नीचे बताए गए दस्तावेजों को चेक करें
पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents
दोस्तों अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं पुरानी गाड़ी तो पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents ,, अगर इसे करते हैं अनदेखा तो बाद में आप हो जाएँगे परेशान, बेहतर है कि गाड़ी की जाँच करने के साथ-साथ उसके डाक्यूमेंट्स की भी जाँच कर लें l यदि डाक्यूमेंट्स कम्पलीट हैं तो आप वह गाड़ी खरीद सकते हैं और उसकी एक बार सर्विसिंग कराकर चला सकते है l आइये जानते हैं कि वह कौनसे 5 दस्तावेज़ हैं जो गाड़ी खरीदते समय हमें चेक कर लेना चाहिए :
- सर्विस बुक (ज़रूरी नहीं)
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- फॉर्म 35
- Insurance document
- फिटनेस/टैक्स रशीद
- कंपनी के द्वारा दिए गए गाड़ी के कीमत अदा करने वाली रशीद
दोस्तों ये वह दस्तावेज़ हैं जो आपको पुरानी गाड़ी खरीदते समय ज़रूर चेक करना चाहिए l यदि इनमे से एक-दो दस्तावेज़ नहीं है तो भी आप वह गाड़ी खरीद सकते हैं l बशर्ते उन डाक्यूमेंट्स को बनवाने में कोई दिक्कत न आये l यदि insurance और फिटनेस वैलिडिटी ख़त्म हो गई तो आप इसे आसानी से renew कर सकते हैं इसकी कोई फ़िक्र की बात नहीं l
गाड़ी के document को कब चेक करना चाहिए
दोस्तों जब आप गाड़ी डीलर से मिले तो पहले ही डाक्यूमेंट्स चेक न करे और न ही इस बारे में सवाल करें, बल्कि पहले आपको गाड़ी चलाकर चेक करना है उसकी कंडीशन/हेल्थ चेक करना है l जब आप पूरी तरह से satisfy हो जाए तो उसके बाद आप डॉक्यूमेंट की बात छेड़ सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Gadi ka kagaz kaise check kare | पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents | पुरानी गाड़ी खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | गाड़ी के document को कब चेक करना चाहिए ,,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद अब आप भी आसानी से कोई भी गाड़ी खुद पर निर्भर होकर खरीद सकते हैं l यदि आपको इस मामले में कोई भी डाउट हो तो कमेन्ट करें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |