GST Registration process step-by step ; अगर चलाते हैं खुद का व्यापार तो ऐसे पाए GST Number Online, बिलकुल फ्री 2024 | GST Registration process for individual | GST क्या है? | GST registration Required Documents 2024 | GST Registration online kaise kare
दोस्तों जब भी हम कोई प्रोडक्ट लेते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि बिल में CGST & IGST लिखा होता है साथ ही टोटल 18% GST काट ली जाती है | कभी आपने गौर किया है कि आखिर ये GST क्या होता है… तो आइए हम आपको बताते हैं कि GST क्या होता है और ये किसके लिए होता है, और GST Registration Process क्या होता है l
GST Registration process step-by step
जैसे कि आप सभी जानते ही है आज के चल रहे समय में GST प्रत्येक व्यक्ति पर कंपलसरी हो चुका है अब जीएसटी नंबर हर व्यक्ति के पास होना काफी आवश्यक हो गया है अगर आप जीएसटी का अर्थ नहीं जानते हैं तो हम बता देना चाहते हैं कि GST का अर्थ एक प्रकार का टैक्स होता है जिन्हें भारतीय सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया था अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है और इसे आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको GST नंबर प्राप्त करने के लिए एक आवेदन देना होगा।
आप आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं तो चलिए इस लेख से जानते हैं कि आप GST Registration process ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे कर पाएंगे। दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि इसकी ज़रुरत केवल बिज़नस/व्यापारियों को ही पड़ती है जो लोग जॉब वगैरा करते हैं उन्हें GST Number की कोई ज़रुरत नहीं होती l
GST क्या है?
भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था जीएसटी का अर्थ होता है गुड सर्विस एंड सेल टैक्स योर टैक्स भारत में विभिन्न प्रकार के वास्तु सेवा एवं बिजनेस के लिए लागू होता है जिसे ही हम GST कहते हैं इसे दूसरे शब्दों में जीएसटी कानून के नाम से भी पुकारा जाता है भारतीय सरकार द्वारा देश में विभिन्न प्रकार के टैक्स को हटाकर जीएसटी लागू किया गया था यह जीएसटी टैक्स देश के केंद्र एवं राज्य शासित प्रदेश दोनों में लागू होता है।
GST Registration process for individual overview
Topic | GST Registration process step-by step |
Organization | Goods and Services Tax Network |
Session | 2024 |
Article type | GST |
Apply process | Online & Offline |
Beneficiary | Business men |
Requirements | Please read article carefully |
Official website | www.gst.gov.in |
- पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents
- International Driving Licence kaise banaye
- जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे जानकर हो जाओगे परेशान
अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप जानते होंगे कि जीएसटी क्या होता है क्योंकि बिजनेस करने वाले हर एक व्यक्ति को हर एक वस्तु पर जीएसटी भरना अनिवार्य हो गया है जीएसटी एक प्रकार का टैक्स होता है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा इसके लिए आप GST REG-01 फॉर्म के साथ आवेदन कर सकते हैं।
GST registration Required Documents 2024
दोस्तों GST Registration करने से पहले आपको नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स को कम्पलीट कर लेना चाहिए ताकि आवेदन के समय कोई भी दिक्कत न आए l
- CIN Number
- Pan Card
- Business proof certificate
- Business Address
- Signature
- Aadhaar Card
GST Registration online kaise kare
दोस्तों GST Registration form आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर सकते हैं l फॉर्म कुल दो भागों में होता है आवेदन करने के लिए इन दोनों भागों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी रहना काफी आवश्यक रहता है तो चलिए बताते हैं कि आप सभी को जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए कौन-कौन सी स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
- सबसे प्रथम आप सभी को जीएसटी की ऑफिशल वेबसाइट (www.gst.gov.in) पर जाकर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने न्यू रजिस्टर का ऑप्शन खुल कर आएगा जिसे आपको सेलेक्ट कर लेनी है।
- फिर GST REG-01 फॉर्म मे ध्यान पूर्वक मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसमें भर देनी है
- इसके पश्चात आपको गेट ओटीवी पर टच करना है।
- फिर आपको फॉर्म बी के भाग को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
- इसके पश्चात आपको दोबारा OTP दर्ज करना है।
- उसके बाद जीएसटी फॉर्म को वेरीफाई कर ले।
- इसी तरह आप अपने जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए फार्म का आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया GST क्या है, GST Registratio online कैसे करें, इसके आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं और किन लोगों को GST Registration करवाना चाहिए l यदि आप कोई बिज़नस करते हैं और आपको लगता है कि बाद में आप अपने बिज़नस को और भी ऊपर ले जाएँगे तो फिर आपको ज़रूर gst के लिए आवेदन करना चाहिए l बैंक खाता खोलना, बंद करना, आवेदन पत्र, गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस, खाते की kyc सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से अभी जुडें l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |