Gumasta Licence kaise banaye | 2024 में ऐसे बनाये गुमास्ता सर्टिफिकेट और करें दुकान का रजिस्ट्रेशन घर बैठे | Gumasta Certificate apply online | गुमास्ता लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Gumasta Certificate kaise milega
दोस्तों आज के समय में हर कोई खुद की दुकान/शॉप खोलना चाहता है,, जिसमे कई लोगों को यही नहीं मालूम होता है कि उनकी दुकान का भी रजिस्ट्रेशन किया जाना ज़रूरी है l वैसे तो प्रदेश में जगह-जगह छोटी से छोटी और बड़ी दुकानें हैं जो अच्छी खासी चल रही है लेकिन दूकानदार/मालिक को नहीं मालूम कि उसका रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है और उसके पास गुमास्ता लाइसेंस भी होना चाहिए l
Gumasta Licence kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Gumasta Licence kaise banaye | गुमास्ता सर्टिफिकेट , दुकान रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ,, अगर आप भी कोई शॉप चलाते हैं चाहे शॉप मोहल्ले में हो या मेन रोड में तो आपको ज़रूर गुमास्ता लाइसेंस बनवाना चाहिए क्योंकि मध्य प्रदेश में सभी दुकानदारों के लिए इसका लाइसेंस लेना बेहद ज़रूरी है l आपकी चाहे कपड़े की दुकान हो, मैकेनिक शॉप हो या साइबर कैफ़े हो आपको इसके लिए गुमास्ता लाइसेंस बनवाना होगा, जिसका कम्पलीट प्रोसेस आपको आर्टिकल में बताया गया है l
Gumasta Certificate apply online overview
Topic | Gumasta Licence kaise banaye |
Organization | Govt. of Madhya Pradesh |
Article type | Certificate |
Document | Gumasta Licence |
Eligibility | Shop keeper |
Charge | Nill |
Required Document | Please read article carefully |
Official website | labour.mponline.gov.in |
- Credit card se paise kaise kamaye
- मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं
- Bank account KYC कराने से पहले करें यह काम
Gumasta Licence के लिए कितने पैसे लगते हैं
दोस्तों यदि आप ये डॉक्यूमेंट आस पास किसी साइबर कैफ़े से बनवाते हैं तो मुमकिन है कि वह आपसे 1500-2000 रूपये चार्ज करेगा लेकिन वही अगर आप खुद ही ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो मात्र आपको 200 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा और आप ऑनलाइन ही गुमास्ता लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे l
गुमास्ता लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों गुमास्ता लाइसेंस एक प्रकार से आपके दुकान का रजिस्ट्रेशन होता है, जो ये प्रमाणित करता है कि आपके पास दुकान का लाइसेंस मौजूद है l गुमास्ता सर्टिफिकेट बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको बस ऑनलाइन आवेदन करना है और निश्चित शुल्क का भुगतान करना है l 2024 में ऐसे बनाये गुमास्ता सर्टिफिकेट और करें दुकान का रजिस्ट्रेशन :
- दोस्तों गुमास्ता सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट labour.mponline.gov.in पर जाएं
- उसके बाद डैशबोर्ड में Citizen Login पर क्लिक करें
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा
- Sign Up Here पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Account create करने का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे बेसिक जानकारी ली जाएगी
- अब आपके Registered email और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा
- अब आपको लॉग इन पेज पर जाना है
- फिर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- फिर कैप्चा भरें
- अब Login पर क्लिक करें
- अब आप पोर्टल पर लॉग इन कर चुके हैं
- दिए गए option में से Shop & Establishments Act > Registration पर क्लिक करना है
- अब New Registration पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी जानकारी भरना है
- इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों को जोड़ना है
- एक सदस्य को जोड़ने के बाद + पर क्लिक करके दुसरे सदस्य को जोडें
- फिर नीचे आपको अपनी दुकान/शॉप की जानकारी देना है
- इसके बाद और जो पूछी गई जानकारी है उसे भरें
- अब Save and Proceed for Add Employee Details पर क्लिक करें
- अब आपको आपके शॉप पर काम कर रहे एम्प्लोई की जानकारी भरना है
- फिर Proceed for Upload Supporting Document पर क्लिक करना है
- Shop की Photo Upload करने के बाद submit पर क्लिक करें
- अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा
- इसमें आपको Upload Document पर क्लिक करना है
- अब आपको कुल 6 डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
- Passport size Photo
- Photo Identity Proof
- Address proof of Employer/Manager
- Address proof of location of Shop
- Application in Form-A
- Photograph of Shop with clearly mention the name of shop
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद बॉक्स पर टिक करें
- अब Submit पर क्लिक करें
- अब आपको 180 रूपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा
- Proeed to Payment पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पेमेंट रिसीप्ट खुल जाएगी इसे Save करके रखें
अब आपने गुमास्ता लाइसेंस के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है l अब आपको 2-3 दिन का इंतज़ार करना है जिसके बाद आपका सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा और आप उसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे l
Gumasta Certificate kaise milega
दोस्तों आवेदन के पश्चात् आपके आवेदन और अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स की जाँच की जाती है उसके बाद वेरिफिकेशन में एक्यूरेसी होने पर गुमास्ता लाइसेंस बना दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही पोर्टल से डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं l Gumasta certificate download करें इन स्टेप्स से :
- दोस्तों गुमास्ता सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको पोर्टल पर लॉग इन करना है
- अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा
- इसमें आप गुमास्ता का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- यदि गुमास्ता generate हो गया है तो सामने Download Certificate पर क्लिक करें
- अब गुमास्ता सर्टिफिकेट खुल जाएगा
- आप चाहे तो डायरेक्ट इसे प्रिंट कर सकते हैं l
तो दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे गुमास्ता सर्टिफिकेट दुकान या शॉप के लिए बनवा सकते हैं और उसे डाउनलोड अथवा प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल में बताई गई प्रोसेस को फोलो करके आप भी अपनी शॉप के लिए गुमास्ता लाइसेंस बना लेंगे l यदि आपको कोई डाउट हो या सुझाव हो तो कमेन्ट करें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |