har ghar tiranga abhiyan certificate | हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र

har ghar tiranga abhiyan certificate

har ghar tiranga abhiyan certificate | हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र | Har ghar tiranga certificate | har ghar tiranga yojana in hindi | har ghar tiranga poster | Har ghar tiranga flag | har ghar tiranga campaign |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर निकाला गया अभियान “हर घर तिरंगा अभियान” के बारे में बताएं l दोस्तों har ghar tiranga abhiyan certificate क्या है, har ghar tiranga certificate कैसे मिलेगा, har ghar tiranga abhiyan से कैसे जुड़े, har ghar tiranga flag कैसे लहराए, इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी l तो कृपया आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l

har ghar tiranga abhiyan certificate क्या है

दोस्तों 1947 में हमारे देश ने तिरंगा को adopt किया था l इस 2022 को आजादी से लेकर अब तक 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं l आजादी के इस उत्सव पर हमारा देश अमृत महोत्सव मना रहा है l हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं l आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 15 अगस्त के दिन में कुछ खास करना चाहते हैं, आने वाले कुछ दिनों के बाद क्या होगा, लोग अपने घरों में तिरंगा क्यों फहराएंगे, har ghar tiranga abhiyan certificate क्या है इन सब से संबंधित सवालों के जवाब मैं आपको दे रहा हूं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Har ghar tiranga certificate

दोस्तों आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर आने वाले अगस्त के महीने में कुछ स्पेशल किए जा रहे हैं l जिसमें देश के हर घरों में, दफ्तरों में, बड़ी शान से तिरंगा झंडा लहराया जाएगा l इस बार प्रधानमंत्री देश में आजादी के मौके पर कुछ अलग करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने पूरे देश में लोगों को गिफ्ट के तौर पर तिरंगा भी दिया है और इसी के साथ “har ghar tiranga abhiyan” शुरू किया है l इसके तहत डिजिटल दुनिया में लोग har ghar tiranga certificate खुद के नाम का बना सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे भी बताई जा रही है l

har ghar tiranga abhiyan certificate
har ghar tiranga abhiyan certificate

har ghar tiranga yojana in hindi

दोस्तों भारत सरकार इस बार 13 से 15 अगस्त तक ” हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जाएगा l जिसमें करोड़ों घर ऐसे होंगे जहां तिरंगा बड़ी धूमधाम से और शान-शौकत के साथ लहराया जाएगा l सरकार ने तिरंगा झंडा को लेकर नियमों में कुछ बड़े अपडेट लागू किए है l पहले जहां तिरंगा झंडे को सुबह लहरा कर शाम को उतार दिया जाता था, वहीं अब तिरंगा झंडा सुबह-शाम, दोपहर और रात पूरे समय लहराया जाएगा l

Har ghar tiranga flag

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 1947 में संविधान सभा ने राष्ट्रीय दिवस के रूप में ” तिरंगा झंडा” को adopt किया था l और उसके बाद से गणतंत्र दिवस की मौके पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को माना जाने लगा l राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तीन रंगों का रूप है l जिसने सबसे ऊपर केसरिया, सबसे ऊपर हरा रंग और बीच में सफेद रंग के साथ-साथ अशोक चक्र भी बना होता है, इसमें कुल 24 तीलियाँ होती हैं l

हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र

दोस्तों अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है l आप हर गंगा अभियान में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं, जिसमें भाग लेने के बाद आपको हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा l अगर आप भी अपने नाम से हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं, तो नीचे बताइए प्रक्रिया के माध्यम से Har ghar tiranga certificate online बनवा सकते हैं l

Har ghar tiranga certificate kaise banaye

दोस्तों अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं और जुड़ना चाहते हैं हर घर तिरंगा अभियान में, तो नीचे हमने बताया है Har ghar tiranga certificate kaise banaye

  • घर-घर तिरंगा सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले harghartiranga.com पर विजिट करें
हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र
हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र
  • उसके बाद Pin a flag पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अब आपको Location की permission को allow करना है
  • उसके बाद आप की location को Find किया जाएगा
  • अब आपका Har ghar tiranga certificate बनकर तैयार हो चुका है, आपके सामने इस तरह का कॉपर खुलेगा –
har ghar tiranga poster
har ghar tiranga poster
  • अब आपको Download Certificate पर क्लिक करना है
  • अब आपने सफलतापूर्वक हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है

Conclusion

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया हर घर तिरंगा योजना क्या है और har ghar tiranga abhiyan certificate kaise banaye उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा l और आप भी हमारी तरह आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी को बधाइयां देंगे l

FAQs – har ghar tiranga abhiyan certificate

राष्ट्रीय दिवस “तिरंगा” को किसने सजाया था?

दोस्तों आपको बता दूं कि हमारे देश का जो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है उसे, स्वतंत्रता सेनानी एवं पिंगली वेंकैया द्वारा डिजाइन किया गया था l

“घर-घर तिरंगा” अभियान कब मनाया जाएगा

दोस्तों आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर इस बार 13 से लेकर 15 अगस्त तक हर-घर गंगा अभियान चलाया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *