HDFC Bank Account close kaise kare | एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें | HDFC Bank Account close application in hindi | HDFC account closing charges | एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट | HDFC Bank Account band kaise kare online
दोस्तों बैंक अकाउंट खोलना तो काफी आसान है लेकिन Bank Account close करना उतना ही मुश्किल है l बहुत से लोग अपना बैंक खाता उपयोग नहीं करते हैं और लंबे समय तक उनका बैंक खाता freeze पड़ा रहता है l जबकि हर लोगों को अपना बैंक खाता इस्तेमाल करते रहना चाहिए और अगर इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो कम से कम उसे बंद करा देना चाहिए l एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक अकाउंट है, यदि आपका इसमें बैंक अकाउंट है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए और अगर आप एचडीएफसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते तो उसे बंद करा देना चाहिए l
HDFC Bank Account close kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि HDFC Bank Account close kaise kare … बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं और वह किसी एक को ही उपयोग में लाते हैं, बाकी के बैंक खाते उनके काम के नहीं होते l तो अगर आपका भी खाता एचडीएफसी बैंक में है और आप उसे इस्तेमाल नहीं करते, तो आप उसे जल्दी से जल्दी बंद करा देंगे l HDFC Bank Account close kaise kare इसकी संपूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है l कृपया आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और अपना एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद करें l
HDFC Bank Account close kaise kare overview
Topic | HDFC Bank Account close kaise kare |
Organization | The Housing Development Finance Corporation [HDFC] Limited |
Bank | HDFC |
Account type | Savings account |
Article type | Close Bank Account |
Process | Offline |
Charges | Please read article carefully |
Official website | www.hdfcbank.com |
एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें
दोस्तों ऑनलाइन के इस दौर में आज के टाइम पर हर कोई यही सोचता है कि जितने भी कार्य हैं अब सब कुछ लेकर बैठे कर पाए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l अगर आप सोच रहे हैं कि आपको बताया जाए एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें, तो आपको हम बता दें कि एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद करने की कोई प्रक्रिया नहीं है l इसके लिए आपको ब्रांच जाना होगा और वहीं पर आपका बैंक खाता बंद किया जाएगा l
HDFC Bank Account band kaise kare online
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि HDFC बैंक खाता बंद करने के लिए कोई भी ऑनलाइन सुविधा प्रदान नहीं की गई है l हाँ लेकिन यदि आप ब्रांच नहीं जाना चाहते है तो आप समस्त दस्तावेज़ और account closure form को पोस्ट के ज़रिये बैंक भेज सकते हैं l वही से आपका खाता बंद कर दिया जाएगा l आइए जानते हैं कि systematic तरीके से खाता बंद कैसे करें l
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए दस्तावेज़
दोस्तों जिस प्रकार खाता खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगते हैं उसी प्रकार खाता बंद करने के लिए भी कुछ आवश्यक दस्तावेज लगते हैं l नीचे हमने बताया है कि एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी :
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- डेबिट कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Account closure form
- आवेदन पत्र
दोस्तों इनमें से सभी चीजें आपके पास मौजूद होती है लेकिन जब बात आती है आवेदन पत्र की तो इसे आप को अपनी तरफ से लिखना है l यदि आप आवेदन पत्र एक सही फॉर्मेट में लिखना चाहते हैं तो उसका तरीका नीचे बताया गया है l
HDFC Bank Account close application in hindi
दोस्तों एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र नीचे दिया गया है l उसी प्रकार आप भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं l आवेदन पत्र एक सही फॉर्मेट में लिखा होना जरूरी है, ताकि आप बैंक में जमा कर सके l
एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
बैंक शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक
शाखा – सुलाका नगर
मेरठ, उत्तर प्रदेश
विषय – बैंक खाता बंद कराने हेतु आवेदन पत्र l
महोदय
सविनय निवेदन है कि में राहुल यादव आपकी बैंक शाखा का ग्राहक हूं l जिसका खाता संख्या ******451 है एवं IFSC code – HDFC0003404 है l महोदय मैंने आप की शाखा में बचत खाता खुलवाया था, जिसकी मुझे अब जरूरत नहीं है l
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा खाता शीघ्र ही बंद करें एवं आधार नंबर को बैंक खाते से delink करें, ताकि भविष्य में मैं अन्य बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करा सकूं l
धन्यवाद
प्रार्थी
राहुल यादव
खाता संख्या : ******451
IFSC code : HDFC0003404
मोबाइल नंबर : *******45
दिनांक
14/02/2023
दस्तावेज कहां जमा करें
दोस्तों जब आप एप्लीकेशन लिख लेते हैं और समस्त दस्तावेज इकट्ठे कर लेते हैं तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना है और वहां आपको काउंटर में सभी दस्तावेज जमा करना है l उसके बाद आपकी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद आपकी आवेदन को approved किया जाएगा l जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव होता है तो कुछ ही समय के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाएगा l
- ICICI Bank ki KYC kaise kare online
- Aadhar card ko pan card se kaise link kare
- SBI zero balance account opening online
HDFC Account closure form kaha milega
दोस्तों एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए सबसे अहम काम ये है कि आपको पहले HDFC Account closure form भरना है l नीचे हमने HDFC Account closure form का लिंक दे दिया है, जिस पर क्लिक करके आप उस फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकालकर भर सकते हैं l
HDFC Account closure form | Click Here |
दोस्तों HDFC Account closure form भरना काफी आसान है l यदि आपको इस फॉर्म को भरते समय कोई परेशानी आए तो आप कमेंट में जरूर पूछें l जो जानकारी आपके समझ ना आए उसे ना भरे, केवल महत्वपूर्ण पॉइंट को ही भरें l
HDFC account closing charges kitna hai
सामान्यता किसी भी बैंक को बंद करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन दोस्तों यदि आप एचडीएफसी बैंक खाता बंद करवाते हैं तो इसके लिए आपको शुल्क जमा करना होगा l हां लेकिन 1 साल के बाद यदि आपने खाता बंद कर आते हैं तो आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी l नीचे आप देख सकते हैं कि किस पीरियड के लिए कितना शुल्क जमा करना होगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि “HDFC Bank Account close kaise kare | HDFC Bank Account close application in hindi | HDFC account closing charges | एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट | HDFC Bank Account band kaise kare online | एचडीएफसी खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें ” उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपना एचडीएफसी बैंक खाता बंद करा सकेंगे l यदि खाता बंद कराते समय कोई परेशानी आए तो कमेंट में जरूर पूछें l
FAQs related to HDFC Bank Account close kaise kare
एचडीएफसी बैंक खाता बंद कैसे करें?
दोस्तों इसकी कंपलीट प्रोसेस आर्टिकल में बता दी गई है l आपको मात्र आवेदन फॉर्म भरना है और समस्त दस्तावेज ब्रांच में जमा करना है l इसके बाद 24 घंटे के अंदर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा l
बंद खाते से आधार de-link कैसे करें?
दोस्तों यदि आपका बैंक खाता फ्रीज हो जाता है तब आपका आधार कार्ड उस बैंक खाते से लिंक रहता है l बेहतर है कि जब आप अपना बैंक खाता बंद कराएं तो इसके साथ ही बैंक खाते को आधार कार्ड से de-link भी करा दें, ताकि भविष्य में नए खाते के साथ आधार कार्ड लिंक हो जाए l
एचडीएफसी में फ्री में बैंक खाता बंद कैसे करें?
दोस्तों इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक अकाउंट 1 साल तक इस्तेमाल करना है l जैसे ही आपका बैंक खाता 1 साल पुराना हो जाए तो आप फ्री में एचडीएफसी बैंक खाता बंद करा सकते हैं l इसके लिए आपको एक रुपए भी शुल्क नहीं देना होगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |
Sir mara account close kar sana
details me bataiye aap kya kahna chahte hain