income tax return kya hai | Itr क्या होता है

income tax return kya hai

income tax return kya hai | Itr क्या होता है | itr kaise bharein | Income tax return kaise bharein | income tax kitne rupee par lagta hai | income tax jama kaise karein

देश में बड़ी जनसंख्या में लोग अपना कारोबार जमाए हुए हैं l इनमें से कुछ लोग पढ़े लिखे हैं और अपना काम पूरी ईमानदारी से और सरकारी नियमों के अनुसार कर रहे हैं, लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कुछ बातों की जानकारी नहीं होती जिस कारण वह सरकारी नियमों का पालन नहीं करते और अपने अनुसार ही अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं l और बाद में परेशानियों का सामना करते हैं l

व्यवसाय एक ऐसा कार्य है जिसमें घाटा भी होता है और फायदा भी होता है l घाटा होने पर तो कोई परेशानी वाली बात नहीं, लेकिन जब आपके बिजनेस से आपको फायदा होता है, तो आपको अपने बिजनेस को सुरक्षित रखने और इमानदारी से आगे बढ़ाने के लिए आपको tax जमा करना होता है l अगर आपका बिजनेस आपको इतनी कमाई नहीं दे पाता कि आप टैक्स भरे तो कम से कम आपको income tax return जरूर भरना चाहिए l

Income tax return kya hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे income tax kya hai . और जानेंगे कि क्या income tax return भरना मतलब टैक्स जमा करना होता है ? तो दोस्तों अगर आप भी 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं एवं कोई कारोबार करते हैं, तो इस स्थिति में आपको income tax return भरना चाहिए l कई ऐसे लोग हैं जो अपने कारोबार को तो चला रहे हैं, लेकिन वह income tax return नहीं भरते , जिसके चलते उन्हें बाद में परेशानी होती है l

कुछ लोगों के मन में अभी भी इस बात की शंका होती है कि वह समझते हैं income tax return भरना मतलब tax जमा करना होता है, जबकि यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है l दोस्तों income tax return क्या होता है और अपने बिजनेस या कारोबार पर जो tax बनता है उसे कैसे जमा करें एवं income tax return कैसे भरें l यह सब आपको विस्तार से बताया जाएगा l आइए जानते हैं पहले income tax return kya hai.

Itr क्या होता है

income tax return (itr) का मतलब होता है सरकार को बताना कि आप जो व्यवसाय कर रहे हैं उससे आपकी आमदनी कितनी है, आप उस व्यवसाय से कितना कमाते हैं और कितना बचाते हैं l दूसरे शब्दों में एक ऐसी फाइल/रिपोर्ट तैयार करना जिसमें आपकी इनकम के संसाधन बताए गए हैं आपने वार्षिक रूप से कितना कमाया है और बिजनेस को चलाने के लिए पैसे का लेन – देन कितना होता है l इन सब जानकारी को income tax office में बताना ही income tax return filling करना कहलाता है l

income tax return kya hai
income tax return kya hai

बहुत से लोगों को लगता है कि उनका व्यापार तो बहुत छोटा है और उससे होने वाली आमदनी काफी कम है, तो जब वह इनकम टैक्स रिटर्न भरेंगे तो उन्हें टैक्स भी देना होगा, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है l income tax return भरने का अर्थ हमने ऊपर आपको बता दिया है l अब रही बात tax की, तो आपको बता दें कि अगर आप अपने कारोबार से सालाना ढाई लाख रुपये से कम कमाते हैं, या सालाना ढाई लाख रुपए से कम आमदनी है, ऐसी स्थिति में आपको income tax return भरते समय कोई tax देने की जरूरत नहीं है l

मतलब कि आप tax उसी दशा में भरेंगे जब आप अपने कारोबार से सालाना ढाई लाख या उससे अधिक रुपए कमाएंगे l और ऐसे में आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना भी जरूरी है l और tax जमा करना भी जरूरी है l अन्यथा बाद में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा l क्योंकि जब इनकम टैक्स ऑफिसर छापा मारने निकलते हैं, तो उस समय किसी के पास मौका नहीं होता कि वह टैक्स जमा करें l अगर आप का कारोबार बड़ा है और सालभर में आप ढाई लाख या उससे अधिक कमा लेते हैं तो आप को टैक्स जरूर देना चाहिए l यह सरकार का अधिकार है और आपकी जिम्मेदारी l

Income tax return kaise bharein

ITR क्या है यह तो हमने अच्छी तरह से समझ लिया है अब आइए हम यह समझ लेते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे ऑनलाइन l आज भी लोगों को समझ नहीं आता कि वह किस प्रकार ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरे l लेकिन नीचे बताए गए तरीके को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकेंगे l इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको निम्न चरणों को पूरा करना होगा l

  1. इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर करना
  2. वेबसाइट पर लॉग इन करना
  3. इनकम टैक्स रिटर्न भरना

Registration process

  • itr भरने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करना है
  • incometax.gov.in/iec/foportal पर आने के बाद आपको Register बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने जो Page खुलेगा, उसमें आपको Pan no. डालकर Validate बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप Individual taxpayer हैं ? तो आपको Yes पर टिक करना है
  • अब Continue बटन पर क्लिक करें
  • पूछी गई बेसिक जानकारी जैसे – First Name, Middle Name & Date of Birth डालना है
  • अब Continue बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • आपको Password create करना है
  • उसके बाद आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए दिए गए Questions में से किसी एक question को select करके उसका answer देना है
  • इसी प्रकार आपको दूसरी question को सेलेक्ट करके उसका answer देना है
    • ध्यान रहे आपने जिस question को सेलेक्ट किया है और जो उसका answer दिया है उसे आपको एक पेज में नोट कर के रख लेना है l
  • अब आपको Contact Details भरनी है जैसे – Mobile no. , email ID
  • अब आपको Address Details भरना है
  • अब Continue बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में ओटीपी भेजा जाएगा
  • ओटीपी को भरे और Validate बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी में और मोबाइल नंबर में e Filling Registration Successful मैसेज आ जाएगा
  • तो दोस्तों आपने income tax की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर कर दिया है l

Login process

  1. दोस्तों income tax की आधिकारिक वेबसाइट पर registration करने के बाद अब आपको login करना है
  2. income tax की वेबसाइट पर login करने के लिए आपको incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है
  3. फिर login बटन पर क्लिक करें
  4. अब जो फॉर्म खुलेगा उसमें user id में आपको Pan card no. डालना है
  5. फिर continue बटन पर क्लिक करें
  6. अब आपको पासवर्ड डालना है
  7. अब आपको login बटन पर क्लिक करना है
  8. आपने successfully login कर लिया है

ITR Filling process

  1. अब आपको e File वाले सेक्शन में Income Tax Return>File Income Tax Return पर क्लिक करें

उम्मीद करते हैं कि ITR filling करने की प्रक्रिया पढ़ते-पढ़ते आप बोर हो चुके होंगे, इसी कारण इसके बाद का जो प्रोसेस है, उसे हमने दूसरे आर्टिकल में बताया है l कृपया Login process के बाद आप उस आर्टिकल को पढ़ें और Income tax return online bharein. यदि इनकम टैक्स रिटर्न भरने में कोई परेशानी आए, तो आप हमें तुरंत कमेंट करें, आपको जल्द ही सॉल्यूशन दिया जाएगा l

FAQs – income tax return kya hai

क्या ITR भरना जरूरी है?

जी हां! यदि आपकी वार्षिक आय ₹2,50,000 या उससे अधिक है, तो आपको income tax return जरूर भरना चाहिए l

आयकर रिटर्न किसे भरना है

हर वह व्यक्ति जो किसी कारोबार अथवा नौकरी से कमाई करता है, उसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए l या ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है और उनकी वार्षिक है ढाई लाख या उससे अधिक है, तो ऐसे व्यक्ति को इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए l

आईटीआर का मतलब क्या होता है?

दोस्तों आइटीआर का मतलब होता है – अपने कारोबार या व्यवसाय की जानकारी जैसे आप क्या कारोबार करते हैं और उससे वार्षिक कितना कमाते हैं और कितने पैसों का लेनदेन आप उस कारोबार के माध्यम से करते हैं, इन सभी की जानकारी आपको देनी होती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *