ITR kaise bhare in hindi 2023-24 | ITR फॉर्म कैसे भरें | आयकर रिटर्न भरने के फायदे | ITR 1 कैसे फाइल करें | इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए क्या करें | इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करें | ITR filing karne ke fayde | ITR कौन भर सकता है
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे itr kaise bhare एवं ITR भरने के फायदे क्या क्या है l दोस्तों income tax India की नई वेबसाइट पर अब बहुत ही आसानी के साथ आप Income tax return भर सकते हैं l इस वेबसाइट पर अब काफी बदलाव कर दिए गए हैं l आपको नई वेबसाइट पर ही बताया जाएगा कि itr kaise bhare online
ITR kaise bhare in hindi 2023-24
Income tax return filling process अब पहले से काफी आसान कर दी गई है l Income tax India की नई वेबसाइट पर अब आप आसानी से ITR भर सकते हैं l जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है l दोस्तों आपको बता दें कि Income tax return online filling करने के लिए आपको Income tax india की वेबसाइट पर जाना है, जहां आप स्वयं को रजिस्टर करके ITR भर सकते हैं l
Income tax India register कैसे करें
दोस्तों ITR भरने से पहले आपको Income tax India की वेबसाइट पर Register करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको दूसरे आर्टिकल में बता दी गई है l कृपया लिंक पर क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें और Login करें l इस आर्टिकल में हम आपको Login करने के बाद itr kaise bhare बताने वाले हैं l
ITR 1 कैसे फाइल करें overview
Topic | ITR kaise bhare in hindi 2023-24 |
Organization | Income Tax India |
ITR filling process | online |
ITR filling charges | nill |
Registration process | online |
ITR full form | Income Tax Return |
Type of Form | ITR 1 |
Official website | www.incometax.gov.in |
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए क्या करें
ITR फॉर्म भरने के दो तरीके हैं – Online & Offline. इस आर्टिकल में हम आपको ITR फॉर्म Online भरने का तरीका बताएंगे l Offline mode पर income tax return भरने के लिए आपको अलग से software की जरूरत पड़ेगी l बेहतर यही है कि आप Income tax return online filling करें, ताकि आपको कार्यालय ना जाना पड़े और आपका वक्त पर काम हो जाए l
ITR फॉर्म कैसे भरें
दोस्तों पिछले आर्टिकल को पढ़ने के बाद जब आप Income Tax India में Register कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको उसी वेबसाइट पर ITR filling करना है l ITR filling process भी ऑनलाइन है l तो आइए जानते हैं कि IRT kaise bhare online
- ITR filling करने के लिए सबसे पहले आप incometax.gov.in पर जाएं
- अब आपको Login पर क्लिक करके income tax india पर लॉग इन करना है
- उसके बाद File Income Tax Return पर क्लिक करें, जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं
- अब आपको उस वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष के लिए आप ITR file करना चाहते हैं l
- अब आपको Online & Offline mode दोनों में से Online को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपको Start New Filling पर क्लिक करके, Individual को सेलेक्ट करना है
- अब Continue पर क्लिक करें
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
- इसमें आपको ITR form select करना है
- ITR – 1 वह लोग सेलेक्ट करेंगे, जो जॉब करते हैं या जिनकी इनकम सैलरी से होती है
- ITR – 4 वह लोग सेलेक्ट करेंगे, जो बिजनेस करते हैं (चाहे उनके पास GST No. हो या ना हो)
- इस आर्टिकल में हम आपको ITR – 1 भरना बताएंगे
- अब आपको Proceed with ITR 1 पर क्लिक करना है
ITR – 1 आपको 3 stage में भरना है –
- 1. Validate your Returns breakup (Pre-filled)
- 2. Confirm your Return Summary
- 3. Verify & Submit your Return
- अब आपको Let’s Get Started पर क्लिक करना है
- यदि आपकी इनकम ढाई लाख से अधिक है तो आपको Taxable income is more then basic exemption limit को सेलेक्ट करना है
- अब Continue पर क्लिक करें
- अब आपको Personal Information पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आप की बेसिक जानकारी होगी –
- Nature of Employment में आपको other सिलेक्ट करना है और Files u/s में आपको 139 (1) सेलेक्ट करना है
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप पुराने tax regime चाहते हैं या नया, तो बेहतर है कि आप पुराना tax regime ही सेलेक्ट करें, इसके लिए आपको सिंपली No select करना है
- उसके बाद Bank Details में आपको खुद का बैंक अकाउंट लिंक करना है, ताकि रिफंड सीधे आपके बैंक अकाउंट में आए
- उसके बाद select for refund के लिए बटन ऑन करना है
- अब Continue पर क्लिक करें
- अब Gross Total Income पर क्लिक करें
- इसमें आपको Salary Exemption के बारे में जानकारी देना है
- आप अपने अनुसार Yes/No सेलेक्ट करें
- या आप चाहे तो Skip the Questions पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें
- अब आपको Verify your income source details भरना है
- उसके बाद Confirm पर क्लिक करें
- अब आपको Total Deductions को भरना है
- इसमें आप से कुछ सवाल किए जाते हैं, आपको केवल Yes/No सिलेक्ट करना है
- उसके बाद Continue पर क्लिक करें
- अब आपको इसी प्रकार से Tax Paid एवं Total Tax liability को भरना है
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपके ITR फॉर्म का Preview खुलेगा
- ITR फॉर्म का Preview देखने के बाद Proceed to Validation पर क्लिक करें
दोस्तों ITR validation के लिए आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से ITR validate किया जाएगा l इसके बाद की प्रक्रिया आपको दूसरे आर्टिकल में बता दी गई है, कृपया उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर ITR filling process पूरा करें l
- पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents
- Aadhar card ko pan card se kaise link kare
- आय प्रमाण पत्र में ज्यादा इनकम लिखने से क्या होगा
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ITR kaise bhare in hindi 2023-24 | ITR फॉर्म कैसे भरें | आयकर रिटर्न भरने के फायदे | ITR 1 कैसे फाइल करें | इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए क्या करें | इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करें | ITR filing karne ke fayde | ITR कौन भर सकता है ,,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल पढने के बाद आप आसानी से बिना किसी के मदद के ITR फाइल कर सकेंगे l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |