khate me mobile number kaise link kare | SBI HDFC PNB Union बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें | खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र | mobile number ko bank account se kaise link kare
आज के समय में प्रत्येक लोगों के बैंक खाते होते हैं, पहले तो मोबाइल का इतना चरण नहीं था तो किसी के पास खुद का मोबाइल नंबर नहीं होता था, लेकिन आज के समय में प्रत्येक लोगों के पास स्वयं का एक मोबाइल होता है और एक मोबाइल नंबर भी l आज के दौर में किसी भी प्रक्रिया में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह हमारा मोबाइल नंबर होता है l आधार कार्ड हो, राशन कार्ड हो या बैंक खाता! सभी चीजों में हमारा मोबाइल नंबर जोड़ा जाता है l
khate me mobile number kaise link kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि khate me mobile number kaise link kare l बहुत से लोगों ने कई साल पहले बैंक खाता खुलवाया था, जिसमें वह बैंक जाकर ही लेनदेन करते हैं l आज के समय में जिस प्रकार आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, उसी प्रकार बैंक खाते से भी मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है l बिना मोबाइल नंबर लिंक किए, हम बैंक खाते को घर बैठे ऑपरेट नहीं कर सकते l
तो अगर आप भी घर बैठे अपने बैंक खाते को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसमें पैसे निकालना और डालना चाहते हैं, घर बैठे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं या आप अपने बैंक खाते की केवाईसी करना चाहते हैं, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है l
mobile number ko bank account se kaise link kare overview
Topic | khate me mobile number kaise link kare |
Organization | All Bank Accounts |
Article type | Mobile Number link |
Account type | All types |
Bank type | All types |
Process | Offline |
Processing days | within 2 days |
Region | India |
Official website | right50.com |
SBI HDFC PNB Union बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
दोस्तों अगर आपका बैंक खाता एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, या अन्य प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट बैंक में है तो आप एक ही प्रक्रिया से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं l कहने का अर्थ है कि आपका खाता किसी भी बैंक में हो, बताई गई प्रक्रिया प्रत्येक बैंक के लिए लागू है l
किस प्रकार लिंक करते हैं बैंक खाते में मोबाइल नंबर
दोस्तों किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करना काफी आसान होता है l इसके लिए मात्र आप को एक आवेदन पत्र लिखना होगा, आवेदन पत्र के साथ आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी है बैंक की शाखा में जमा करना है l 48 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा l हालांकि इसकी कंपलीट प्रोसेस नीचे बताई जा रही है, आइए जानते हैं l
khate me mobile number kaise link kare
खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए पहली बात तो यह कि आपका बैंक खाता चालू होना चाहिए और दूसरा यह कि जो मोबाइल नंबर आप लिंक कराना चाहते हैं वह मोबाइल भी सक्रिय होना चाहिए l बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा जाना है, और वहां पर आपको निम्न दस्तावेज ले जाना है l
Document for link mobile number in Bank Account
- Mobile Number (Personal)
- Aadhaar card
- Bank Passbook
- Application
यह तीन चीजें आपके पास होना जरूरी है, इसी के साथ आपको एक आवेदन पत्र भी लिखना होगा, आवेदन पत्र कैसे लिखना है इसका तरीका नीचे बताया जा रहा है l बताए गए तरीके से आवेदन पत्र देकर आप किसी भी बैंक में जमा कर सकते हैं, आपका काम निश्चित ही होगा l
खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान खाता प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (जो बैंक हो उसका नाम)
शाखा चेरीताल, दमोह उत्तर प्रदेश
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का ग्राहक हूं l मेरा पंजाब नेशनल बैंक में एक बचत खाता है, जिसका खाता क्रमांक ****564065 है l महोदय जी बैंक खाते से संबंधित लेनदेन की जारी मुझे अपने मोबाइल में प्राप्त करनी है l
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें l
धन्यवाद
भवदीय
सुरेंद्र वर्मा
खाता नंबर : ******564065
मोबाइल नंबर : 8766456655
दोस्तों अगर आप इस तरह से आवेदन पत्र लिखते हैं तो आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा और आपका बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा l
बताए गए सभी दस्तावेजों के साथ आपको बैंक शाखा जाना है और आवेदन पत्र के साथ आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करके जमा करना है, उसके बाद मोबाइल नंबर बताना है l 2 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा l
एक बात का खास ध्यान रखें कि आप बैंक खाते में मोबाइल नंबर पहले आपको अपने आधार कार्ड में लिंक करा लेना है, उसके बाद same मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक कराएं l
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे
दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराते हैं तो आपको इसके एक नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं जैसे कि
- आप घर बैठे बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं
- घर बैठे ही बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- मिनी स्टेटमेंट के लिए ब्रांच नहीं जाना होगा
- डिजिटल पासबुक प्राप्त कर सकते हैं
- इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं l khate me mobile number kaise link kare उम्मीद करते हैं कि पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी जल्दी ही अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराएंगे, और इसका भरपूर लाभ उठाएंगे l यदि पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो, कमेंट जरूर करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए Righ50 पर विजिट करें l
khate me mobile number kaise link kare
मेरा खाता बंद हो गया है मैं कैसे उसमें मोबाइल नंबर लिंक कराऊं?
दोस्तों इसके लिए पहले तो आपको अपने बैंक खाते को सक्रिय करना होगा, जिसकी प्रक्रिया जानने के लिए दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं l बैंक खाता सक्रिय होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से लिंक करा सकते हैं l
बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहिए?
हमें बैंक खाते में वही मोबाइल नंबर देख कर आना चाहिए जो कि हमारे आधार कार्ड से लिंक हो l इससे फायदा यह होता है कि बैंक खाते के द्वारा आए ओटीपी और आधार कार्ड के द्वारा भेजे गए ओटीपी के वेरिफिकेशन में आसानी होती है l
हम घर बैठे मोबाइल नंबर लिख कर सकते हैं?
घर बैठे खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा किसी भी बैंक में अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है l अगर आपको बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करना ही है तो बताई गई प्रक्रिया को दोहराएं l