Kya bina PAN Card ke Bank Account khul sakta hai | क्या बिना PAN Card के बैंक अकाउंट खोल सकते हैं | बिना PAN Card के बैंक अकाउंट कैसे खोलें
दोस्तों आज के समय छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम में हमें अपनी आइडेंटिटी बतानी पड़ती है l कई बार तो हमें आधार कार्ड के साथ अन्य डॉक्यूमेंट भी पहचान के लिए दिखानी पड़ती है l ऐसे ही सामान्य कंडीशन बैंक में होती है जब हम अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो, क्योंकि अब से प्रत्येक खाता धारक को अनिवाय हो गया है कि वह अपने खाते से पैन कार्ड को लिंक कराए l
Kya bina PAN Card ke Bank Account khul sakta hai
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Kya bina PAN Card ke Bank Account khul sakta hai … दोस्तों बहुत से लोगों को शंका है कि वह अब बिना पैन कार्ड के बैंक खाता नहीं खुलवा सकते, जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि नया खाता खुलवाने के लिय पैन कार्ड होना ज़रूरी तो है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप बिना पैन कार्ड के खाता ही न खुलवा पाओ l तो आइये जानते हैं कि Kya bina PAN Card ke Bank Account khul sakta hai या नहीं और अगर खुल सकता है तो कैसे खोलें :
क्या बिना PAN Card के बैंक अकाउंट खोल सकते हैं
बैंक अकाउंट खोलवाना आज के समय में जरूरी हो गया है। कई लोगों के पास PAN card नहीं होता है और वे बैंक अकाउंट खोलने के लिए उलझन में आ जाते हैं। लेकिन PAN card के बिना भी आप बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। यहां कुछ तरीके हैं जिनसे आप बिना PAN card के बैंक अकाउंट खोल सकते हैं :
फॉर्म 60/61 का इस्तेमाल करें | अगर आपके पास PAN card नहीं है, तो आपको फॉर्म 60 या फॉर्म 61 भरना होगा। ये फॉर्म उन लोगों के लिए होते हैं जो PAN card के बिना भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं। इस फॉर्म को भरने के बाद आप बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। |
KYC दस्तावेज़ का इस्तेमाल करें | कई बैंक्स KYC (Know Your Customer) दस्तावेज़ के इस्तेमाल से बिना PAN card के अकाउंट खोलने की सुविधा देती हैं। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकारी जारी आईडी प्रूफ के इस्तेमाल से आप बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। |
सेल्फ-डेक्लरेशन का इस्तेमाल करें | अगर आपके पास कोई भी सरकारी जारी आईडी प्रूफ नहीं है, तो कुछ बैंक्स आपको सेल्फ-डेक्लरेशन फॉर्म भरने या आफिडेविट सबमिट करना आलोव करती हैं। इसके अलावा आपको अपना पता प्रूफ भी सबमिट करना होगा l |
स्मॉल बैंक या पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करें | कई स्मॉल बैंक और पेमेंट बैंक्स PAN card के बिना भी अकाउंट खोलने की सुविधा देती हैं। इन बैंक्स में आपको कम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है। |
उपर दिए गए तरीके से आप बिना PAN card के भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। लेकिन हर बैंक की अपनी पॉलिसी होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।
बिना PAN Card के बैंक अकाउंट कैसे खोलें
दोस्तों यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप बिना पैन कार्ड के ही अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसका कम्पलीट प्रोसेस हमने पहले ही बता दिया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है l उसमे हमने आपको एक नहीं बल्कि 4 बैंक ऑप्शन दिया है जिसमे आप बिना पैन कार्ड के ही खाता खुलवा सकते हैं l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |