जैसा कि हम सभी कई दिनों से यह सुनते आ रहे हैं कि मध्य प्रदेश में सरकार के द्वारा महिला हित में Ladli Bahan Yojana की शुरुआत की जाएगी l बता दें कि 5 मार्च से इस योजना की शुरुआत की जानी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है l वहीं दूसरी तरफ इस योजना को लेकर बवाल मच चुका है l बताया जा रहा है कि भाजपा की तरफ से यह एक सियासी खेल है, क्योंकि ऐसी योजना केवल चुनाव के समय ही क्यों लागू की जाती है? इस इस तरह के सवाल कांग्रेस उठा रही है l
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार नागरिकों को योजना के नाम पर लॉलीपॉप पकड़ा रही है l अगर भाजपा की जगह कांग्रेस का शासन होता तो वह लोग सभी महिला वर्ग को प्रतिमाह ₹5000 की राशि प्रदान करते l आज के समय में ₹1100 में मात्र एक गैस सिलेंडर आता है, यानी सरकार के द्वारा दिए जा रहे ₹1000 में एक गैस सिलेंडर भी नहीं लिया जा सकता, तो क्या फायदा है Ladli Bahan Yojana को लागू करने का l इन सभी मुद्दों पर आज हम विशेष चर्चा करेंगे, और इसमें हम आपसे भी अपना विचार व्यक्त करेंगे l
Ladli Bahan Yojana शुरू होने से पहले मचा बवाल
25 मार्च को शुरू होने जा रही Ladli Bahan Yojana को लेकर दो पार्टियों में जबरदस्त विवाद मच रहा है l एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं के हित में Ladli Bahan Yojana जारी कर प्रतिमा ₹1000 देने का वादा कर रही है l वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं l कांग्रेस का कहना है कि आखिर यह सभी योजनाएं चुनाव के समय ही क्यों लागू की जाती है, इसी प्रकार दूसरा इन का सवाल है कि ₹1000 में आज के समय में तो एक सिलेंडर भी नहीं खरीदा जा सकता l अगर कांग्रेस की सरकार होती तो प्रतिमा प्रत्येक महिला को ₹5000 की राशि दी जाती l
Ladli Bahan Yojana big news overview
News | Ladli Bahan Yojana Big Update |
Launching Date | 25 March 2023 |
Govt. | BJP |
मुद्दा उठाने वाली पार्टी | कांग्रेस सरकार |
मासिक भत्ता | ₹1000 |
कांग्रेस नेता का कहना है
दोस्तों भाजपा सरकार के द्वारा शुरू होने जा रही योजना Ladli Bahan Yojana को लेकर कांग्रेसका इसमें काफी सवाल उठ रहा है l बता दें कि योजना शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने भाजपा नेता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है l कांग्रेस का इस योजना को लेकर कहना है कि –
- महंगाई के इस दौर में ₹1000 में तो गैस सिलेंडर नहीं आता, ₹1000 देकर क्या साबित करना चाहती है सरकार
- Ladli Bahan Yojana चुनाव के समय ही क्यों लागू की जा रही है, बताया जा रहा है कि सियासी मुद्दा
- कांग्रेस सरकार होती तो प्रतिमा प्रतिमाह देती ₹5000
- 1000 रूपये के नाम पर भाजपा दे रही लॉलीपॉप
₹1000 में क्या खरीदे और क्या खाएं
दोस्तों वाकई में सोचने वाली बात यह नजर आ रही है कि आखिर सरकार प्रतिमाह ₹1000 महीना को देने से क्या साबित करना चाह रही है l क्या ₹1000 से घर का सारा खर्चा निकल जाएगा?, क्या ₹1000 देकर सरकार हमारे वोट खरीद लेगी?, क्या ₹1000 में हमें गैस सिलेंडर मिल जाएगा?, क्या ₹1000 में हमारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी? तो इसका सीधा जवाब है कि बिल्कुल भी नहीं! कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सवाल, बिल्कुल सही है, लेकिन हमारे तरफ से यह सवाल भी उठता है कि क्या वाकई में अगर कांग्रेस सरकार होती तो वह महिला को ₹5000 प्रति माह प्रदान करती?
बोलने को तो लोग काफी कुछ भूल जाते हैं लेकिन जब करने की बारी आती है तो अच्छे अच्छे लोग अपनी मजबूरियां बता देते हैं l आज के समय में सबसे ज्यादा धोखा देने वाले लोग हैं वह राजनीति वाले ही हैं l आज के समय में हमारा देश राजनीति कर रहे नेताओं से नहीं चलता बल्कि, कुछ सच्चे और अच्छे लोगों का एक दूसरे की मदद करने से चल रहा है l आज के दौर में 1 महीने में ₹1000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए यह कहना बिल्कुल ठीक नहीं है कि सरकार ₹1000 दे रही है तो यह काफी अच्छा निर्णय है l
- Ladli Bahan Yojana registration 2023
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना KYC
- Ladli Bahan Yojana kya hai eligibility
क्या ₹5000 प्रति माह देगी सरकार
दोस्तों भाजपा सरकार के द्वारा लागू की जा रही लाडली बहन योजना को लेकर कांग्रेस नेता की तरफ से कई सवाल उठ रहे हैं l जिसके जवाब में कांग्रेस खुद कहती है कि अगर कांग्रेस का शासन होता तो प्रतिमाह लाडली बहनों के खाते में ₹5000 की राशि भेजी जाती है l यह बात कितनी हद तक सही है इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है, क्योंकि हम देखते आ रहे हैं कि अक्सर नेता लोग एक दूसरे की टांग खींचने में लगे होते हैं, लेकिन चाहे गद्दी कांग्रेस के हाथ में हो या भाजपा के, दोनों ही लोग नागरिकों के हित में बेहतर फैसले नहीं दे पाते l
सारांश
कहने को तो लोग कहे ही देते हैं कि हम होते तो यह करते, हम होते तो वह करते, लेकिन जब वही लोग होते हैं तो कुछ नहीं करते
l इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस चीज का लाभ मिल रहा है उसे चुपचाप स्वीकार करना चाहिए l इनकी उनकी बातों में आकर राजनीतिक खेल में ना पड़े l बल्कि जो मिल रहा है उसे पायें और जो मिल सकता है उसके लिए कोशिश करें l
FAQs – Ladli Bahan Yojana शुरू होने से पहले मचा बवाल
लाडली बहन योजना को लेकर कांग्रेस का क्या कहना है?
दोस्तों इस योजना को लेकर कांग्रेस ने सियासत बताई है और यह भी बताया है कि आखिर यह सभी योजनाएं चुनाव के समय ही क्यों लागू की जाती है और आज के समय में तो ₹1000 में गैस सिलेंडर भी नहीं मिलता, तो भला ₹1000 देकर आप कैसे वोट खरीद सकते हैं l
Ladli Bahan Yojana
को लेकर क्यों मच रहा बवाल?
दोस्तों असल में बात यह आती है कि किसी भी चीज को करने के लिए एक पक्ष नहीं होते बल्कि दो हो जाए इससे ज्यादा कुछ होते हैं l जब एक पार्टी नागरिकों के हित में कोई योजना लागू करती है या किसी प्रकार का सोच विचार करती है, तो दूसरी पार्टी उसकी टांग खींचने में लग जाती है और इसी का नाम राजनीति है l इसी कारण लाडली बहन योजना को लेकर बवाल मच रहा है l
क्या इस बार लाडली बहन योजना लागू नहीं होगी?
कांग्रेस नेताओं की तरफ से किए जा रहे सवालों से हमें नहीं लगता कि मध्य प्रदेश सरकार को कोई फर्क पड़ेगा l हालांकि 5 मार्च को जारी हो रही योजना अब 25 मार्च से शुरू की जाएगी l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |