learning licence kaise banaye online | लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं, यही है सही समय

learning licence kaise banaye online

learning licence kaise banaye online | लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं | RTO office jaye bina learning licence kaise banaye | learning licence apply online

learning licence kaise banaye online : किसी भी व्हीकल को चलाने के लिए हमारे पास उस व्हीकल का licence होना जरूरी है l बिना लाइसेंस के हम किसी भी व्हीकल को नहीं चला सकते, और ना ही किसी दूसरे को उसे चलाने की अनुमति दे सकते हैं l हमारे देश में कुछ विशेष काम को करने के लिए लाइसेंस लागू किया जाता है l इन्हीं में से एक काम भी कल चलाना है l जिसके लिए हमारे पास लाइसेंस होना जरूरी है l व्हीकल चलाने के लिए जो लाइसेंस हम बनवाते हैं उसे Driving licence कहते हैं l

learning licence kaise banaye online

learning licence kaise banaye online : Driving licence से हम व्हीकल को कानूनी तौर पर चला सकते हैं और भारी-भरकम जुर्माने से भी बच सकते हैं l अक्सर हमारे देश में ज्यादातर लोग ड्राइविंग लाइसेंस ना रहने पर जुर्माना भरते हैं l अलग-अलग भी कल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी अलग-अलग बनाए जाते हैं l लेकिन इसमें अहम बात यह है की ड्राइविंग लाइसेंस आप डायरेक्ट नहीं बनवा सकते l जी हां दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपके पास learning licence होना चाहिए, तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं

आज हम आपको बताएंगे learning licence kaise banaye online , learning licence without visiting rto. जैसा कि हमने आप लोगों को बता दिया है कि आप ड्राइविंग लाइसेंस उस वक्त तक नहीं बनवा सकते जब तक आपके पास learning licence ना हो l तो अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तो आप सबसे पहले learning licence के लिए आवेदन कर दें l ध्यान रहे कि learning licence भी वही बनवा सकते हैं जिन्हें गाड़ी चलाना आता हो या किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ले रखी हो l

आपने अभी तक learning licence नहीं बनवाया है तो हम जो बताने जा रहे हैं उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें l क्योंकि आज आप जानेंगे की How to apply for learning licence, learning licence without visiting rto. तो दोस्तों learning licence बनवाए और उसके बाद गाड़ी चलाएं, भारी जुर्माने से बचें और निश्चित समय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें l

learning licence कब बनवाना चाहिए

दोस्तों अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तो आप व्हीकल चलाने के लिए eligible हो चुके हैं l हमारे देश में कई ऐसे लड़के लड़कियां हैं जो कम उम्र में ही यानी 18 वर्ष के अंदर ही गाड़ी चलाना सीख लेते हैं, लेकिन वह licence नहीं बनवाते l ध्यान रहे अगर आप भी 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं तो आपको learning licence बनवा लेना चाहिए l

learning licence kaise banaye online
learning licence kaise banaye online

learning licence required documents

दोस्तों learning licence के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार कर देने हैं l ताकि आवेदन के समय कोई परेशानी ना आए l नीचे हमने कुछ चीजें बताइए जिन्हें आप तैयार रखना है l

  1. Valid Mobile no.
  2. Valid email id
  3. Aadhaar card
  4. Passport size photo
  5. Signature

दोस्तों यह सभी आवश्यक चीजें हैं जो कि learning licence apply के समय आपको लगेगी l इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप तभी पूरी तरह से online learning licence के लिए आवेदन कर पाएंगे, जब आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा l क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने से आप OTP से authenticate कर पाएंगे, और उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन हो जाएगी l पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिगनेचर को आप को स्कैन करके jpeg, jpg फॉर्मेट में save करके रखना है, क्योंकि इसे अपलोड करना पड़ेगा l

RTO office jaye bina learning licence kaise banaye

learning licence kaise banaye online : यदि आप की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और ऊपर बताए गए दस्तावेज व अन्य चीजें आपके पास मौजूद हैं, तो आप ऑनलाइन ही learning licence के लिए आवेदन कर सकते हैं l नीचे बताई गई प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है, आपको एक बार भी आरटीओ जाने की कोई जरूरत नहीं होगी l तो दोस्तों आइए जानते हैं learning licence kaise banaye online

  • learning licence apply करने के लिए आपको parivahan.gov.in पर जाना है
  • नीचे आपको Drivers/Learners Licence वाले टैब पर क्लिक करना है
  • अब जो टैब खुलेगा, उसमें आपको अपने राज्य (state) का चयन करना है
  • अब आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Learning licence apply करने की स्टेप लिखी होगी जैसे –
    • Fill Application Details LL
    • Upload Documents
    • Upload Photo and Signature
    • Fee Payment
    • Verify the Payment Status
    • Print the Receipt
    • LL Slot Book
  • अब आपको Continue पर क्लिक करना है
  • अब आपको Category (OBC, SC/ST, General) का चयन करना है
  • अब submit बटन पर क्लिक करने हैं
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे –
    1. Submit via Aadhaar Authentication 
    2. Submit without Authentication
  • तो आपको Aadhaar Authentication पर Tick करके submit करना है
  • अब सूचना देते हुए एक नोटिफिकेशन खुलेगा जिसमें आपको इत्तला दी जाएगी कि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए l
  • अब आपको आधार नंबर पर क्लिक करना है
  • अब आधार नंबर डालकर OTP जनरेट करना है
  • अब आपको OTP डाल कर तीनों ऑप्शन पर क्लिक करना है और Authenticate पर क्लिक करना है
  • आपकी आधार कार्ड से आपकी तमाम जानकारी Fetch कर दी जाएगी
  • उसके बाद पूछी गई कुछ जानकारी आपको भरना है
  • आपको Address बिल्कुल सही भरना है
  • अब आप जिस Vehicle के लिए learning licence बनवाना चाहते हैं उसका चयन करें
    • ध्यान दें – आप 2 Wheeler (Bike) और 4 Wheeler (Car, Cab) दोनों के लिए  एक ही learning licence बनवा सकते हैं जिसके लिए आपको Light Motor Vehicle (LMV) सिलेक्ट करना है
    • अगर सिर्फ 2 Wheeler (Bike) के लिए बनवाना चाहते हैं तो आपको Motor Cycle with Gear (Non Transport) (MCWG) को सेलेक्ट करना है
  • अगर आपने ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ले रखी है तो नीचे के ऑप्शन पर tick करें, अन्यथा उसे छोड़ें
  • अब आपको Self Declaration (Form 1) पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपनी Physical Fitness के अनुसार नीचे दिए गए बिंदु पर Yes/No पर tick करना है
  • अब आपको submit बटन पर क्लिक करना है
  • अब डिक्लेरेशन में आपको पहले वाले ऑप्शन में No पर tick करना है तथा दूसरे ऑप्शन पर true के सामने tick करना है
  • अब submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है
  • अब आपके सामने Application Slip खुल जाएगी जिसमें आपको Application no. दिया जाएगा
  • अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है

हमने पहली स्टेप पूरी करनी है l अब हमें डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, तो आइए जानते हैं किस प्रकार हमें डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है l

  1. पहली स्टेप पूरी होने के बाद अब हमें दूसरी स्टेप यानी Upload Documents पर क्लिक करना है
  2. उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है
  3. अब हमें Application no. & D.O.B. भरना है
  4. उसके बाद हमें Age proof के लिए Documents सिलेक्ट करना है, फिर उसे अपलोड करना है
    • ध्यान रहे कि document का maximum size 500kb हो, और jpg/pdf फॉर्मेट में हो l
  5. अब Next बटन पर क्लिक करें
  6. इसी प्रकार हमें सिग्नेचर और फोटो भी अपलोड करना है

हमने 2 स्टेप पूरी कर ली है, अब हमें तीसरी स्टेप में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है l जिसके लिए हमें Fee payment पर tick करना है

  1. अब Proceed बटन पर क्लिक करना है
  2. अब आपके सामने Fee payment की details खुल जाएगी
  3. Payment option को choose करने के बाद captcha भरे
  4. फिर Pay Now पर क्लिक करें
  5. अब आप अपनी सहूलियत के अनुसार payment option को सेलेक्ट करें
  6. अब payment successful हो जाने के बाद, आपको receipt का प्रिंट आउट ले लेना है
  7. Next बटन पर क्लिक करें
  8. अब D.O.B. डालें, उसके बाद आपकी Application successfully submit हो चुकी है
  9. अब आपको RTO जाने कि बिलकुल जरुरत नहीं है
  10. form के ऊपर साफ लिखा है – Application Submitted for Contactless Service. No need to visit RTO office

दोस्तों इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप online learning licence के लिए आवेदन कर सकते हैं l जहां आपको कोई भी extra amount देने की जरूरत नहीं है l और ना ही आपको किसी प्रकार का service charge देना होगा l सबसे गजब की बात तो यह है कि इसके लिए आपको एक बार भी RTO Office नहीं जाना होगा l

बताई गई प्रक्रिया द्वारा learning licence के लिए आवेदन करने के बाद अब आपको online learning licence test देना होगा l इसकी प्रक्रिया भी पूर्णता ऑनलाइन होगी l साथ ही इसके लिए भी आपको RTO office नहीं जाना होगा l

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको हमने learning licence kaise banaye online बता दिया है l अभी आपको learning licence test online देना बाकी है, तो अगर आपने learning licence apply online पढ़कर अच्छी तरह से learning licence के लिए आवेदन कर दिया है l अब आपको केवल learning licence test online देना होगा, जिसकी प्रक्रिया हमने दूसरे आर्टिकल में बता दिया है l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आप समझ गए होंगे की learning licence kaise banaye online मेरी आवेदन कितना कोई परेशानी है तो हमें कमेंट करें l 

FAQs – learning licence kaise banaye online

क्या learning licence के लिए हमें टेस्ट देना पड़ता है?

जी हां! दोस्तों learning licence के लिए आवेदन करने के बाद अब आपको ऑनलाइन ही test भी देना होता है l जिसके लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं l

क्या हम फ्री में learning licence बनवा सकते हैं?

जी नहीं! आपको आवेदन के समय निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा l 

learning licence रिन्यू कैसे करें?

दोस्तों learning licence को renew करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि लर्निंग लाइसेंस के बाद Driving licence के लिए आवेदन किया जाता है, जो की परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस होता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *