Meri pehchan portal | मेरी पहचान पोर्टल के लाभ जानकर हो जाओगे हैरान

Meri pehchan portal

Meri pehchan portal | मेरी पहचान पोर्टल के लाभ जानकर हो जाओगे हैरान |Mera Parivar Meri pehchan portal | Meri pehchan portal register kaise kare | मेरी पहचान पोर्टल का उद्देश्य | मेरी पहचान पोर्टल के लाभ | NSSO Meri pehchan portal |

ऑनलाइन की इस दुनिया में कई ऑनलाइन काम के लिए Portal बनाए जाते हैं, अलग-अलग portal मैं, काम भी अलग-अलग होते हैं l कुछ पोर्टल सरकारी होते हैं, वहीं कुछ पोर्टल private भी होते हैं l हम अपने काम के अनुसार पोर्टल में लॉगिन करते हैं, या साइन अप करते हैं, इसमें परेशानी वाली बात यह है कि हमें हर बार अलग-अलग पोर्टल में काम करने के लिए बार-बार User ID & password पोर्टल के अनुसार बनाना होता है l जिससे हमें प्रत्येक पोर्टल के लिए अलग-अलग रूप में Signup करना होता है l

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Meri pehchan portal के बारे में बताएंगे l दोस्तों मेरी पहचान पोर्टल देश के प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में चालू किया गया है l मेरी पहचान पोर्टल क्यों लांच किया गया है, मेरी पहचान पोर्टल में sign in कैसे करना है, मेरी पहचान पोर्टल के फायदे क्या क्या है और Meri pehchan portal किस लिए बनाया गया है l इन सभी पर हम आज चर्चा करेंगे l तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, जिसके बाद आपको हर ऑनलाइन काम के लिए अलग होटल में बार-बार Login & Sign up करने की जरूरत ना पड़ेगी l

Meri pehchan portal

भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम – Meri pehchan portal है l जब भी हमें कोई ऑनलाइन माध्यम से काम करना हो तो हमें अपने काम के अनुसार अलग-अलग पोर्टल में बार-बार Sign up करना होता है, हम में से अधिकांश लोग अलग-अलग पोर्टल के लिए password भी अलग-अलग सेट करते हैं, जोकि बहुत अच्छी बात है l अक्सर देखा गया है कि हम जब भी पोर्टल में Sign up करते हैं तो हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं l और दुविधा में पड़ जाते हैं कि हमने फला पोर्टल के लिए क्या पासवर्ड सेट किया था l

इन्हीं समस्याओं और परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा Meri pehchan portal चालू किया गया है l जिसने आपको मात्र एक बार Sign/Register करना है, उसके बाद आप इस पोर्टल का लाभ ले सकते हैं l साथ ही एक बार Meri pehchan portal Register करने के बाद जितने भी ऑनलाइन काम के लिए सरकारी पोर्टल बनाए रहे हैं, उनमें आपको बार-बार अलग-अलग आईडी से Signup/Sign in करने की जरूरत नहीं पड़ेगी l

मेरी पहचान पोर्टल का उद्देश्य

दोस्तों इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य यह है कि देशभर के ऑनलाइन काम के लिए जितने भी सरकारी पोर्टल हैं, उन सभी में नागरिकों को अलग-अलग Sign in/Sign up या Register ना करना पड़े l वह केवल एक बार User ID और password तैयार करके रख दे, और सभी पोर्टल में उसी User ID और password का इस्तेमाल करें l इससे नागरिकों को बार बार अलग-अलग पोर्टल के लिए पासवर्ड सेट करने की जरूरत ना होगी, और नागरिकों को पासवर्ड याद रखने की भी जरूरत ना होगी l

Meri pehchan portal

मेरी पहचान पोर्टल क्यों लांच किया गया

नागरिकों की बेहतरीन सुविधा और ऑनलाइन माध्यम से जितने भी हो रहे कार्य में आसानी के लिए मेरी पहचान पोर्टल लॉन्च किया गया है l नागरिकों को मात्र एक बार अब मेरी पहचान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद वह सभी सरकारी पोर्टल में create की गई User ID & password से Login कर सकेंगे एवं बार-बार उन्हें पासवर्ड याद रखने की जरूरत ही ना होगी l

Meri pehchan portal register kaise kare

दोस्तों हमने आपको मेरी पहचान पोर्टल के बारे में बता दिया है, और इसे क्यों बनाया गया है यह भी आपने जान दिया है l अब अगर आप Meri pehchan portal का लाभ लेना चाहते हैं, और मात्र एक User id & password से Login करके सभी सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे हमने बताया है कि Meri pehchan portal register kaise kare

  1. मेरी पहचान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको meripehchaan.gov.in पर विजिट करना है
  2. उसके बाद आपके सामने Meri pehchan portal का Dashboard जिसमें आपको Login पर क्लिक करना है
  3. अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा –
मेरी पहचान पोर्टल
  1. इसमें आपको Register Now पर क्लिक करना है
  2. अब आपको अपना Mobile Number डालकर OTP से Verify करना है
  3. फिर अपना नाम, जन्मतिथि इत्यादि भरने के बाद user id & password सेट करना है
  4. उसके बाद Verify पर क्लिक करें
  5. अब आपने सफलतापूर्वक मेरी पहचान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर दिया है
  6. अब आपके सामने Meri pehchan portal का Dashboard खुल चुका है –
Meri pehchan portal

मेरी पहचान पोर्टल के लाभ

दोस्तों मेरी पहचान पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि, इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सभी सरकारी पोर्टल में काम करने के लिए बार-बार user id & password नहीं बनाना होगा l मेरी पहचान पोर्टल के user id & password से आप सभी सरकारी पोर्टल में Login करके अपना काम कर सकते हैं l इसके और भी बहुत से फायदे हैं जो कि नीचे बताए गए हैं

  1. आपको सभी पोर्टल में काम करने के लिए मात्र एक पासवर्ड को ध्यान में रखना होगा
  2. किसी भी नए पोर्टल में अपना काम करने के लिए आपको Sign up करके टाइम खराब करने की जरूरत ना होगी
  3. अब नए एवं पुराने पोर्टल में बहुत ही कम समय में अपना काम पूरा कर सकेंगे
  4. मेरी पहचान पोर्टल से आप सभी सरकारी पोर्टल में अपना काम बहुत जल्द पूरा कर सकते हैं
  5. आपको पोर्टल में बार-बार स्वयं को वेरीफाई करने की जरूरत ना होगी

तो दोस्तों यह रहे मेरी पहचान पोर्टल के चयनित लाभ l उम्मीद करते हैं कि आपको मेरी पहचान पोर्टल के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल चुकी होगी और बताइए प्रक्रिया के द्वारा आपने भी मेरी पहचान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लिया है l यदि आपको इस पोर्टल में Register करने मैं कोई परेशानी आ रही हो तो हमें कमेंट करें, या अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए हमसे Contact करें l

FAQs – Meri pehchan portal

मेरी पहचान पोर्टल मैं हम किस प्रकार Sign up कर सकते हैं

दोस्तों आप मेरी पहचान पोर्टल में Digilocker, e – pramaan, Janparichay इत्यादि के द्वारा Signup कर सकते हैं या आप चाहे तो बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से मेरी पहचान पोर्टल में Register कर सकते हैं l

NSSO का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों NSSO का फुल फॉर्म – National Single Sign On है l इसी उद्देश्य से इस पोर्टल को लांच किया गया है l

Meri pehchan portal को किसने लांच किया है और इसे कब चालू किया गया है

दोस्तों मेरी पहचान पोर्टल देश के प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में चालू किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *