Mobile number ko bank account se kaise link kare | बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें | Bank me mobile number link kaise kare online | बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदले | How to link Bank Account with mobile number | Zero balance account me mobile number link kaise kare | Ghar baithe mobile number link kaise kare
दोस्तों अगर आपका भी बैंक खाता है और आपने अभी तक अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है, तो आगे चलकर आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा l आज के समय में सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और सभी के पास अपना पर्सनल नंबर होता है l आधार कार्ड से लेकर सभी जरूरत के दस्तावेजों में अब मोबाइल नंबर लिंक किया जा रहा है, जोकि वेरिफिकेशन का भी काम करता है l
Mobile number ko bank account se kaise link kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्या Mobile number ko bank account se kaise link kare … दोस्तों अगर आप कभी बैंक खाता है और आपने अभी तक अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है, तो इसका मतलब यह है कि आप आज के जमाने के हिसाब से नहीं जी रहे हैं l दोस्तों यदि आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराती तो उससे आपको काफी नुकसान होगा और आप मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे l
Mobile number ko bank account se kaise link kare overview
Topic | Mobile number ko bank account se kaise link kare |
Organization | All Private & Govt Banks |
Article type | Link Mobile Number |
Process | Online/Offline |
Last date | nill |
Eligibility | Not required |
Official website | right50.com |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
दोस्तों किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करना काफी आसान प्रक्रिया है, लेकिन लोगों को इस सही जानकारी ना मिलने से उन्हें लगता है कि यह सभी प्रक्रिया में काफी टाइम लगता है और एक लंबी भीड़ में लगना पड़ता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l यदि लोगों को एक सही डायरेक्शन में प्रक्रिया बता दी जाए तो वह कभी भी किसी भी काम को करने में हिचकी चाहेंगे नहीं l हम जो तरीका बता रहे हैं वह काफी आसान है और इसके माध्यम से वह लोग भी आसानी से मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक करा सकते हैं, जिन्हें बैंक के काम कराने में उलझन होती है l
Bank me mobile number link kaise kare online
दोस्तों बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया जानने से पहले हम आपको बता दें कि किसी भी बैंक में यह सुविधा नहीं दी गई है कि आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कर सकें, बल्कि इसके लिए आपको बैंक जाकर ही मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा, लेकिन आप घबराइए नहीं हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताइए कि जिससे आपका मात्र 10 मिनट में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा l
How to link Bank Account with mobile number
दोस्तों बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जैसे :
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदन पत्र
दोस्तों यदि आप से आवेदन पत्र लिखते नहीं बनता, तो नीचे हमने आपको आवेदन पत्र लिखने का तरीका भी बताया है l आप इस तरीके से आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा कर सकते हैं l
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान खाता प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (जो बैंक हो उसका नाम)
शाखा चेरीताल, दमोह उत्तर प्रदेश
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का ग्राहक हूं l मेरा पंजाब नेशनल बैंक में एक बचत खाता है, जिसका खाता क्रमांक ****564065 है l महोदय जी बैंक खाते से संबंधित लेनदेन की जारी मुझे अपने मोबाइल में प्राप्त करनी है l
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें l
धन्यवाद
भवदीय
राजीव सक्सेना
खाता नंबर : ******564065
मोबाइल नंबर : 8766456655
Zero balance account me mobile number link kaise kare
दोस्तों आपका चाहे जीरो बैलेंस अकाउंट हो, या सेविंग अकाउंट हो, या फिर करंट अकाउंट हो प्रत्येक खाते के लिए आप इसी प्रकार आवेदन पत्र लिखेंगे और इसी प्रक्रिया को फॉलो करेंगे l यह सभी दस्तावेज कंप्लीट करने के बाद आपको अपनी ब्रांच जाना है और काउंटर में यह दस्तावेज जमा करना है, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक कर दिया जाएगा l
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- HDFC Bank Account close kaise kare
- बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदले
दोस्तों यदि आपके बैंक खाते में पहले से ही मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन वह बंद है, या फिर वह नंबर किसी और का है और आप उस नंबर को बदलना चाहते हैं और नया नंबर अपने बैंक खाते में लिंक करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी है, लेकिन कुछ ही बैंकों में यह ऑनलाइन सुविधा लागू की गई है l बाकी के बैंक में आपको ऑफलाइन जाकर ही मोबाइल नंबर बदलना होगा l जिसकी प्रक्रिया बताई गई प्रक्रिया के समान होगी l
Ghar baithe mobile number link kaise kare
दोस्तों यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो आप घर बैठे मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग लोडिंग करना है और उसके बाद My Profile के सेक्शन पर जाना है l अब आपको अपना लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दिखेगा, Change पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर आप दर्ज कर सकते हैं l
बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक कराएं
दोस्तों जब लोगों से कहा जाता है कि अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक करें, तो जानकारी ना होने के कारण वह कोई सा भी मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते में लिंक करा देते हैं, कुछ लोग अपने बड़े भाई का बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कराते हैं, तो कुछ लोग अपने पापा का या चाचा का मोबाइल नंबर बैंक में लिंक कराते हैं l ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, प्रत्येक अखाड़ा धारा को अपना पर्सनल नंबर बैंक खाते में लिंक कराना चाहिए, ताकि वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत ना आए, ध्यान रहे कि जो बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है वही मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Mobile number ko bank account se kaise link kare | बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें | Bank me mobile number link kaise kare online | How to link Bank Account with mobile number .. उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी जल्दी से जल्दी अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराएंगे l इसी प्रकार की रेगुलर अपडेट पाने के लिए विजिट करें Right50.com
FAQs related to Mobile number ko bank account se kaise link kare
मेरा खाता PNB में है मैं कैसे अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकता हूं?
जो प्रक्रिया बताई गई है वही प्रक्रिया से आप पंजाब नेशनल बैंक के खाते में भी मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं l
मेरा खाता फ्रीज हो गया है उसे ठीक कैसे करूं?
इसके लिए हमने पहले से ही आर्टिकल तैयार कर दिया है, जिसमें डॉक्यूमेंट की लिस्ट के साथ-साथ खाते को एक्टिवेट करने की तमाम प्रक्रिया बता दी गई है, कृपया उसे पढ़ें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |