Pan card के लिए Documents upload कैसे करें | Mobile se document upload kaise kare | pan card ke liye documents upload kaise kare | How to upload PAN Card documents in UTI
दोस्तों जब भी हम कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसने हमें Document scan करके upload करना पड़ता है l ऐसी स्थिति में लोग घबराकर स्वयं आवेदन नहीं करते और नजदीकी साइबर कैफे जाकर ऑनलाइन आवेदन करवाते हैं या Application form भरवाते हैं l जिसका वह आमतौर पर 50-₹100 चार्ज करते हैं l लेकिन अब जो हम तरीका बताएंगे, उस तरीके से आप खुद ही Documents upload करना सीख जाएंगे और फिर आपको किसी शॉप में जाकर फॉर्म भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी l
Pan card के लिए Documents upload कैसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Pan card के लिए Documents upload कैसे करें/pan card ke liye documents upload kaise kare अगर आप भी स्वयं पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि How to upload PAN Card documents in UTI पिछले आर्टिकल में पैन कार्ड कैसे बनाएं ; बता दिया गया है l इस आर्टिकल में Pan card के लिए Documents upload करने का तरीका बताएंगे l
Mobile se document upload kaise kare
Online Application form भरना तो बहुत आसान है l आज के समय में कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म हम अपने मोबाइल से भर सकते हैं l लेकिन कुछ ऐसे लोग जो Application form भर तो देते हैं, लेकिन जब बात आती है Documents upload करने की या Documents scan करने की, तब हमें लगता है कि इसके लिए प्रिंटर्स होना जरूरी है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है l हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप मोबाइल से Pan card के लिए Documents upload कर सकते हैं l
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जब भी किसी एप्लीकेशन फॉर्म, वैकेंसी फॉर्म या अन्य किसी फॉर्म को भरेंगे तब आप स्वयं अपने मोबाइल से ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर पाएंगे l इसके लिए प्रिंटर की आपको जरूरत नहीं होगी l विशेष रुप से हम इस आर्टिकल में आपको बिना प्रिंटर के मोबाइल से Pan card के लिए Documents upload करने का तरीका बताएंगे l तो आइए जानते हैं l
pan card ke liye documents upload
pan card ke liye documents upload kaise kare overview
Topic | Pan card के लिए Documents upload कैसे करें |
Documents | Aadhaar card, Passport size photo, Signature |
Article type | General Knowledge for Online work |
Product | Android Phone |
Use for scan | Camera |
Pan card के लिए Required Documents upload कैसे करें
दोस्तों जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में आपको बताया कि Pan card बनाने के लिए तीन आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है l इस आर्टिकल में हम आपको तीनों दस्तावेज को अपलोड करने का सही तरीका बताएंगे l क्या है वह तीन दस्तावेज आइए जानते हैं l
- आधार कार्ड
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
दोस्तों यही वह 3 दस्तावेज है जिसे अपलोड करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है l
Pan card के लिए Aadhaar card upload कैसे करें
दोस्तों जवाब पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो सभी बेसिक जानकारी भरने के बाद आपको प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड अपलोड करना होता है l किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने से पहले उसे स्कैन करना जरूरी है l नीचे बताया है कि आधार कार्ड स्कैन कैसे करें l
- अपने एंड्रॉयड फोन के कैमरे से आधार कार्ड की दोनों साइड की फोटो ले
- उसके बाद किसी भी Photo editing app का इस्तेमाल करके दोनों फोटो को 1 सीट में मर्ज करें l कुछ इस तरह –
- अब आपको इसे PDF format में save करना है l इसके लिए आप ilovepdf.com पर जाएं
- उसके बाद JPEG to PDF पर क्लिक करें
- अब आपको Aadhaar card वाली इमेज को सेलेक्ट करना है
- उसके बाद Convert to PDF पर क्लिक करना है
- अब आपको Converted image को Download कर लेना है
तो दोस्तों इस तरह से आप मोबाइल का इस्तेमाल करके Aadhaar card scan & upload कर सकते हैं l आइए आप जानते हैं कि Passport size photo & signature कैसे अपलोड करें l
Pan card के लिए Passport size Photo upload कैसे करें
दोस्तों पैन कार्ड में सबसे अहम चीज फोटो एवं सिग्नेचर होती है l हर कोई चाहता है कि उनके पैन कार्ड में उनकी फोटो अच्छी आए l तो आइए जानते हैं कि Pan card के लिए Passport size Photo upload कैसे करें
- अपने एंड्रॉयड फोन से अपनी एक फोटो क्लिक करें, जिसका Background White होना चाहिए
- उसके बाद किसी भी Android app का इस्तेमाल करके उसे 3.5cm * 2.5 cm के Ratio में Crop कर दीजिए
- अब अपनी फोटो को JPEG/JPG format में save कर दीजिए l
Pan card के लिए Signature upload कैसे करें
आइए जानते हैं कि हम मनपसंद सिग्नेचर पैन कार्ड के लिए कैसे अपलोड कर सकते हैं l सबसे पहले आप यह समझ ले कि आप हिंदी में सिग्नेचर करना चाहते हैं या इंग्लिश में या उर्दू में l Signature की अच्छी तरह Practice करने के बाद निम्न प्रक्रिया को पूर्ण करें l
- Blank paper में Signature करे
- अपने एंड्रॉयड फोन के कैमरे से उस सिग्नेचर की फोटो ले
- उसके बाद किसी भी Photo editing app का इस्तेमाल करके 2cm * 4.5 cm के Ratio में Crop कर लीजिए
- अब Sginature वाली फोटो को JPEG/JPG format में save कर दीजिए l
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Pan card के लिए Documents upload कैसे करें | pan card ke liye documents upload kaise kare | How to upload PAN Card documents in UTI | Mobile se document upload kaise kare उम्मीद करते हैं कि अब आप बिना प्रिंटर के Documents upload करना सीख चुके होंगे l
FAQs – Mobile se document upload kaise kare
मोबाइल से किस प्रकार डॉक्यूमेंट अपलोड करें
दोस्तों आप मोबाइल के कैमरा का उपयोग करके किसी भी दस्तावेज़ को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं l जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l
पैन कार्ड के लिए signature, photo & aadhaar card का maximum size कितना होना चाहिए
सिग्नेचर और फोटो का अधिकतम साइज़ 50kb JPEG format में होना चाहिए और आधार कार्ड का अधिकतम साइज़ 300kb PDF format में होना चाहिए l
क्या हम मोबाइल से घर बैठे पैन कार्ड बना सकते हैं
जी हाँ ! इसकी पूरी प्रक्रिया हमने दुसरे आर्टिकल में बता दी है l कृपया उसे पढ़ें l डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें l उसके बाद ही document अपलोड करें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |