मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं : ऐसे बनाये कार एवं बाइक के लिए Driving licence, अब तक की सबसे आसान प्रकिया 2023

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं : ऐसे बनाये कार एवं बाइक के लिए Driving licence, अब तक की सबसे आसान प्रकिया 2023 | Driving licence kaise banaye online | Mobile se Driving licence kaise banye | ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये | ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पात्रता | Driving licence के लिए RTO में टेस्ट कैसे दें

प्रत्येक ड्राइवर को एक विशेष कार्ड की आवश्यकता होती है जिसे ड्राइविंग लाइसेंस कहा जाता है। यह कार्ड सड़क परिवहन एवं रोजगार मंत्रालय नामक एक विशेष समूह द्वारा दिया जाता है। ड्राइवरों के लिए यह कार्ड होना बेहद जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस एक विशेष कार्ड की तरह है जो सरकार आपको देती है ताकि आप सड़कों पर कार चला सकें। यह लगभग एक प्लास्टिक कार्ड या डेबिट कार्ड के आकार का है। यह पेपर कहता है कि आप कानूनी तौर पर बाइक या कार चला सकते हैं।

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं : Mobile se Driving licence kaise banye in 2023 : दोस्तों अगर आप भी 18 वर्ष के हो चुके हैं और गाड़ी चलाना सीख लिए हैं तो अब आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है, इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना है और सम्बंधित व्हीकल का टेस्ट देना है, तो इन सभी प्रक्रिया को जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

Driving licence kaise banaye online overview

Topicमोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं
OrganizationMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Article typeDriving Licence
Licence typePermanent Driving Licence
Validity20 years
Apply ModeOnline
Session2023
RequirementsAadhaar Card & Mobile Number
Application Fees400/-
Eligibility18+ Age
Helpline0120-4925505
Official websiteparivahan.gov.in

Mobile se Driving licence kaise banye

sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/ एक नई वेबसाइट है जहां लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि लोग अब किसी सरकारी कार्यालय जैसे भौतिक स्थान पर जाने के बजाय अपने लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक कागजी काम ऑनलाइन कर सकते हैं। अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल  में, हम आपको दिखाएंगे कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस Mobile se Driving licence kaise banye/ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं
मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले करें ये 3 काम

दोस्तों आप 18 साल के हो जाओ या 25 साल के, आप डायरेक्ट ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, बल्कि पहले आपको एक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं l आइये जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन से पहले क्या क्या चीज़ें होना ज़रूरी है :

  1. सबसे पहले Learning Licence बनाये
  2. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराएँ
  3. यदि कार का भी लाइसेंस साथ में ही बनना है तो कार चलाना सीख लें

ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये

दोस्तों यदि आपने अभी क अपना लर्निंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो पहले लर्निंग लाइसेंस बनाये जो कि केवल 10 मिनट का काम है, आपको कुछ नहीं करना बस आवेदन करना है, ऑनलाइन टेस्ट देना है और लर्निंग लाइसेंस जनरेट कर दिया जाएगा l लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने का तरीका जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पात्रता

अपना लइसेंस बनाने  के लिए व्यक्ति को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ता है। केवल वे लोग जो इन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, और नागरिक हैं, Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां वह जानकारी है जो आपको जानना आवश्यक है –

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
  • आपके परिवार को भी आपको लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सहमत होना होगा।
  • ड्राइवर का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आपको सड़क के नियमों को जानना होगा और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा। 
  • यदि आपकी उम्र 16 वर्ष से कम है, तो केवल गियर वाले वाहन चलाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2023

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति के पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए। जब वे लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो इन कागजात की आवश्यकता होती है –

आधार कार्डहस्ताक्षर
पहचान पत्रFees Slip
मोबाइल नंबरothers
लर्निंग लइसेंस नंबरपासपोर्ट साइज फोटो

इनमे से जो दस्तावेज़ आपको समझ नहीं आ रहा है तो परेशान होने की ज़रुरत नहीं है, आप यूँ समझे की फीस स्लिप आपको ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क देते टाइम मिल जाएगी l इसके अलावा हस्ताक्षर आपको डिजिटल करना है, जो की बाद की चीज़ है, बाकी सब तो आपके पास होगा ही l

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

यदि किसी के पास लर्नर लाइसेंस है तो अब वह 6 महीने के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है l जिसका कम्पलीट प्रोसेस नीचे बताया गया है, इसे फॉलो कर आप भी मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस बना पाएँगे :

  • आवेदन करने के लिए सड़क परिवहन एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका डायरेक्जट लिंक आपको नीचे दिया गया है l
  • आपको होम पेज दिखाई देगा, यहाँ आप अपना राज्य चुनें।
  • इसके बाद Apply for Driving Licence पर क्लिक करें
  • इसके बाद यहाँ आप Continue पर क्लिक करे।
  • अब, आपको Learner Licence Number और अपनी Date of Birth दर्ज करनी होगी
  • फिर आपको OK बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लर्निंग लाइसेंस का सारा डाटा खुल जाएगा, जिसमे आप देख सकते हैं कि कब आपने लर्निंग लाइसेंस बनाया था और कब वो expire होगा
  • अब पेज को नीचे तरह ले जाए
  • उसके बाद आप जिस व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो उस वेहिकल का चयन करें l
    • जैसे आप 2 Vehiler के लिए बना रहे हैं तो आपको Motor Cycle with Gear
    • 4 Wheeler के लिए आपको Light Motor Vehicle को चुनना है
  • इसके बाद आपको address दिखाया जाएगा फिर OK पर क्लिक करें l
  • अब आपने सफलतापूर्वक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है
  • इसके बाद आपको Appliction Reference Slip मिलेगी
  • इसे सेव कर लें
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है
  • अगले पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के नीचे captcha भरने वाले बॉक्स में वो भरना है
  • फिर submit पर क्लिक करें l

Document upload कैसे करें

  • आपने पहला टास्क कम्पलीट कर लिया है जिसके बाद आपको अब आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करना है
  • इसके लिए proceed बटन पर क्लिक करें
  • इसमें आपको दो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है पहला address proof के लिए आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ और दूसरा लर्निंग लाइसेंस
  • पहले आप Documents वाले आप्शन में Learning licence सेलेक्ट करें, proof में learning licence सेलेक्ट करें
  • उसके बाद 500Kb से कम साइज़ का jpeg format में डॉक्यूमेंट अपलोड करें l
  • Confirm बटन पर ज़रूर क्लिक करें
  • इसके बाद Documents वाले आप्शन में Address Proof सेलेक्ट करें, proof में आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड सेलेक्ट करें, फिर डाक्यूमेंट अपलोड करें
  • Confirm बटन पर ज़रूर क्लिक करें
  • अब Next पर क्लिक करें
  • अब आपने सफल्तापूर्वक डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है

Fee Payment कैसे करें

  • दोस्तों अब बारी आती है Fee Payment करने की जिसके लिए आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से कर सकते हैं l
  • इसके लिए Proceed बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको दिखाया जाएगा कि टोटल कितने शुल्क का भुगतान करना है
  • दो पाहिया और चार पहिया वाहन दोनों के लिए कुल फीस 1000 रूपये होती है

  • अब पेमेंट गेटवे का चयन कर कैप्चा भरें
  • इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें
  • इसके बाद terms को टिक करें
  • फिर proceed for payment पर क्लिक करें
  • जैसे चाहे payment करें
  • Payment होने के बाद आपके सामने फीस रिसीप्ट खुलेगी उसे Save करें

दोस्तों अब आपने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के सारे चरणों को पूरा कर लिया है l इसके बाद अब आपको अपलोड किये हुए डॉक्यूमेंट के साथ और भी दस्तावेज़ अपने साथ RTO ले जाना है और वहां जाकर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना है l

Driving licence के लिए RTO में टेस्ट कैसे दें

दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब आपको जिला RTO जाना है और नीचे बताए गए दस्तावेज़ लेकर ही जाना है इसके साथ ही आपको समय का ध्यान रखते हुए जाना है l आपको RTO में टेस्ट काउंटर पर अपना डॉक्यूमेंट देना है, फिर आपका टेस्ट लिया जाएगा l टेस्ट हेतु ये सभी अपने साथ ज़रूर ले जाएं :

  1. हेलमेट
  2. स्वयं की 2 पहिये एवं 4 पहिया वाहन (कार)
  3. अपलोड किया हुआ डॉक्यूमेंट
  4. फीस स्लिप
  5. लर्निंग लाइसेंस कॉपी
  6. इत्यादि

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि घर बैठे अपने मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं : उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं l यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आगे ज़रूर शेयर करें l

FAQs related to मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको लर्निंग लाइसेंस मिले 6 महीने के अन्दर करना चाहिए l यदि आपको जून में लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है तो आपको दिसम्बर के पहले पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा, अन्यथा लर्निंग लाइसेंस की वैधता ख़त्म होने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना सकते हैं l

2 & 4 पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस फीस कितनी है?

दोस्तों यदि आप दोनों के लिए एक ही बार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाते हैं तो इसके लिए मात्र आपको 1000 रूपये शुल्क देना होता है जो कि काफी कम है l

क्या RTO में टेस्ट देने के लिए अलग से फीस देना होगा?

बिल्कुल नहीं ! बल्कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप RTO जाकर टेस्ट निशुल्क देंगे और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा l

Telegram GroupClick Here
Driving Licence Apply Direct linkClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *